साल 1955 मॉडल की स्पोर्ट्स कार मर्सिडीज बेंज 300 SLR एक प्राइवेट ऑक्शन में करीब 1100 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है।
image credit: google
मर्सिडीज ने 300 SLR को 1955 में बनाकर तैयार किया गया था।
image credit: google
कंपनी ने Mercedes-Benz 300 SLR के दो मॉडल बनाए थे।
image credit: google
मर्सिडीज बेंज 300 SLR अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के कारण दुनिया की सबसे फेमस और महंगी क्लासिक कारों में शुमार है।
image credit: google
यह एक रेसिंग कार है। इसमें 3.0-लीटर का इंजन है। इस कार की टॉप स्पीड 180 KM/H है।
image credit: google
कंपनी ने नीलामी को सीक्रेट रखा था और केवल 10 लोगों को बुलाया गया था जो ऑटोमोबाइल फील्ड से जुड़े हुए थे।
image credit: google
मर्सिडीज बेंज 300 SLR को लोग प्यार से 'Mona Lisa Of Cars' भी कहते हैं।
image credit: google