Yamaha ने Jupiter के नए वर्जन 135LC को लॉन्च कर दिया है।
Image Credit: google
नए Jupiter में 135cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है
।
Image Credit: google
जो 12hp की पॉवर और 11.79Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Image Credit: google
सेफ्टी के लिहाज से Jupiter 135LC FI में आगे और पीछे दोनों रिम्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए है।
Image Credit: google
कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में उतारा है।
Image Credit: google
पहले वाले मॉडल के मुकाबले इसके हैंडलबार-माउंटेड हेडलैंप, एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, और टेल लैंप में बदलाव किया गया है।
Image Credit: google
एलसीडी कंसोल के साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और 4.6-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है।
Image Credit: google
मलेशिया में Yamaha Jupiter 135LC की कीमत 1.43 लाख रुपये है।
Image Credit: google
ऐसी ही खबरों के लिए
यहां क्लिक करें...
Image Credit: google
Click Here