प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें

Pradhan Mantri Awas Yojana Ki List Me Apna Naam Kaise Dekhe

आज आप जानेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024 में? आज भी हमारे भारत देश में आधे से ज्यादा आबादी गावों में रहती है जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है। गावों में ज्यादातर लोग मिट्टी के मकान में रहते है। आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत की है। जिसमें जिन लोगों के पास अपना  खुद का माकन नहीं है उन लोगों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। आपको बता दे हर साल प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल किये जाते है जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है बहुत से गरीब लोगो के नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किये जाते है तो आप शिकायत भी कर सकते है और बहुत से लोगों के नाम इस लिस्ट में शामिल किए जाते है लेकिन उन्हें धानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे  देखे इसकी जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024 में?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें

प्रधान मंत्री आवास योजना की नई लिस्ट इस प्रकार है। इस सूची में आप देख सकते हैं की किस राज्य में कितने घर स्वकृत हो चुके हैं और उनमें से कितना प्रतिशत घर बनाया जा चूका है।

राज्यPMAY के तहत स्वीकृत घरPMAY के तहत बनाये गए/ मंजूर किये गए घर
Andhra Pradesh20,05,93216%
Uttar Pradesh15,73,02927%
Maharashtra11,72,93523%
Madhya Pradesh7,84,21540%
Tamil Nadu7,67,66438%
Karnataka6,51,20325%
Gujarat6,43,19258%
West Bengal4,09,67946%
Bihar3,12,54421%
Haryana2,67,3338%
Chattisgarh2,54,76931%
Telangana2,16,34645%
Rajasthan2,00,00038%
Jharkhand1,98,22638%
Odisha1,53,77144%
Kerala1,29,29755%
Assam1,17,41015%
Punjab90,50525%
Tripura82,03450%
Jammu54,60012%
Manipur42,8259%
Uttarakhand39,65233%
Nagaland32,00113%
Mizoram30,34010%
Delhi16,716
Puducherry13,40321%
Himachal Pradesh9,95836%
Arunachal Pradesh7,23025%
Meghalaya4,67221%
Dadra and Nagar Haveli4,32051%
Ladakh1,77721%
Daman and Diu1,23361%
Goa79393%
Andaman and Nicobar6123%
Sikkim53745%
Chandigarh327
Lakshadweep00%

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2024 ग्रामीण

अगर आप स्मार्टफोन चलाते है तो बड़ी आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट देख सकते हैं। हम आपको वेबसाइट में प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे इसके कुछ स्टेप बता रहे है। आप सभी स्टेप नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में pmayg.nic.in वेबसाइट को ओपन करे।
  • इसके बाद Stakeholders में IAY/PMAYG Beneficiary वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • नए पेज में आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा आपको Advanced Search पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना State, District, Block, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट खुल जाएगी आप अपना नाम देख सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ।
  • आवेदन के पास पहले कोई मकान ना हो।
  • आवेदन को पहले से इस योजना का फायदा ना मिला हो।
  • व्यक्ति का आधार कार्ड होना चाहिए।

तो अब आप जान गए होंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024 में? हमने आपको वेबसाइट बताई है। जिसका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देख सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleCA कैसे बने? योग्यता, एग्जाम, फीस और सैलरी
Next articlePNR का फुल फॉर्म क्या है? पीएनआर नंबर कैसे चेक करे
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here