आज आप जानेंगे SEO फुल फॉर्म क्या है? किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने में SEO का बहुत बड़ा फैक्टर होता है बिना SEO के किसी भी वेबसाइट को रैंक करना मुश्किल होता है। आप में से बहुत से मेरे दोस्तों को वेबसाइट के बारे में जानकारी होगी तो उन्हें SEO के बारे में जरूर पता होगा की वेबसाइट के रैंक के लिए SEO कितना इम्पोर्टेन्ट होता है। अगर आपको अपनी वेबसाइट को Google, Bing, Baidu,Yandex Search Engine में रैंक करवाना है तो आपको अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO करना पड़ेगा तभी आपकी वेबसाइट Google, Bing, Baidu,Yandex Search Engine में रैंक करेगी। आज हम आपको SEO के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे है जैसे SEO का फुल फॉर्म क्या है? SEO हिंदी मीनिंग क्या है? SEO क्यों जरूरी है? SEO कैसे करे? SEO कैसे काम करता है? SEO करने के फायदे? आदि। तो चलिए जानते है SEO फुल फॉर्म के बारे में?
SEO Full Form in Hindi
SEO का फुल फॉर्म “Search Engine Optimization” होता है। हिंदी में इसे “सर्च इंजन अनुकूलन” कहते है।
S = Search
E = Engine
O = Optimization
SEO Meaning in Hindi
SEO का हिंदी मीनिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है। आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करके Google, Bing, Baidu, Yandex जैसे Search Engine में अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते है।
SEO क्यों जरूरी है? (importance of seo)
अगर आपकी कोई Business Website, Blog Website या Ecommerce Website है और आप अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में लाना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना बहुत ही जरूरी है। जब आपकी Business Website गूगल के फर्स्ट पेज पर होगी तभी आपका Business Popular होगा और आपकी इनकम होगी। वैसे ही आपकी Blog Website और Ecommerce Website गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करेगी तभी आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा और उससे आपकी इनकम होगी। आपको बता दे हर सर्च इंजन के अगल-अलग SEO Factor होते है लेकिन Google Search Engine 200 से ज्यादा SEO Factor का यूज़ करता है उसके हिसाब से ही आपकी वेबसाइट को Google Search Engine के फर्स्ट पेज में दिखाता है।
SEO कैसे करे? (how to do seo)
- Title हमेशा User Friendly लिखे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आर्टिकल पर विजिट करे।
- Title की length हमेशा 50-69 वर्ड होना चाहिए।
- अपने Title में keyword का उपयोग करें।
- पोस्ट की इमेज के Alt Tag में keyword का यूज़ करें।
- आपका आर्टिकल हमेशा 1000 Word से ज्यादा का होना चाहिए।
- आपका आर्टिकल हमेशा Unique होना चाहिए Copy Paste नहीं होना चाहिए।
- अपने ब्लॉग में H1, H2, H3 Heading का इस्तेमाल करे।
- आपने आर्टिकल में Internal link और Outer link का यूज़ करे।
SEO कैसे काम करता है? (How SEO Work)
Google Search Engine अल्गोरिथम के अनुसार काम करता है। जब आप अपने ब्लॉग का SEO Google के अल्गोरिथम के अनुसार करते है तो इसके बाद Google के Crawler आपकी वेबसाइट को पूरी तरह रीड करते है जैसे ब्लॉग का Title, Meta Description, Keyword और आपका कंटेंट जब सब कुछ Google के अल्गोरिथम के हिसाब से ठीक होता है तभी आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करती है।
SEO करने के फायदे? (benefits of seo)
- SEO करने से आपकी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक हो सकती है।
- SEO करने से आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ाता है।
- SEO करने से Organic Traffic बढ़ाने से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
- SEO करने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढ़ती है।
- SEO करने से आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो सकती है।
आप अपनी वेबसाइट का SEO करके Organic Traffic को बड़ा सकते है और Google ADSENSE से लाखों रूपए कमा सकते है। अगर आपको इस आर्टिकल में SEO Full Form के बारे में सारी जानकारी मिल गई है तो हमें कमेंट करके बताए की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।
ये भी पढ़े –
- BBA Full Form In Hindi | BBA का फुल फॉर्म क्या है?
- IBPS Full Form In Hindi | IBPS परीक्षा की योग्यता, सिलेबस क्या है?
- SSC Full Form In Hindi | SSC का फुल फॉर्म क्या है
- TRP Full Form in Hindi | टीआरपी कैसे चेक करते है?