IRCTC Full Form In Hindi | आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या है? 

IRCTC Full Form In Hindi

IRCTC Full Form In Hindi : आज के डिजिटल समय में सभी लोग ट्रैन की टिकट और बस की टिकट ऑनलाइन घर से ही कर लेते है। पहले के समय में रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर खड़े होकर टिकर बुक करनी पड़ती थी। लेकिन आज रेलवे ने टिकट बुक करने के लिए IRCTC नाम की वेबसाइट irctc.co.in और ऐप उपलब्ध करवाया है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। आपको बता दे आप IRCTC वेबसाइट से आप टिकट के साथ-साथ ट्रैन में अपने लिए खाना भी बुक कर सकते है। इसके साथ ही आप इस वेबसाइट से होटल भी बुक कर सकते है। आप सभी IRCTC वेबसाइट और ऐप का यूज़ टिकट बुक करने के लिए जरूर करते होंगे लेकिन क्या आप ये जानते है की IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है अगर आप नहीं जानते है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको IRCTC की पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे IRCTC (IRCTC Kya Hai) क्या है? IRCTC का फुल फॉर्म क्या है? IRCTC की स्थापना? आदि तो चलिए शुरू करते है IRCTC Full Form In Hindi के बारे में?

IRCTC Full Form In Hindi

IRCTC का फुल फॉर्म “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” होता है और हिंदी में इसे भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम कहते है।

I – Indian

R – Railway

C – Catering

T – Tourism

C – Corporation

IRCTC वेबसाइट से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। इसके साथ ही अपनी टिकट का PNR Status और Train Status भी चेक कर सकते है।

आईआरटीसी क्या है? (WHAT IS IRCTC)

आईआरटीसी भारत रेलवे की एक सहायक कंपनी है जो यात्री के ऑनलाइन टिकट बुकिंग और खान-पान देखने का काम करती है। आपको बता दे आईआरटीसी की स्थापना 27 सितंबर साल 1999 में भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी के तौर पर की गई थी। IRCTC के वर्तमान समय में अध्यक्ष निदेशक महेंद्र प्रताप मॉल हैं। आईआरसीटीसी का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। RCTC वेबसाइट से डेली लगभग लाखों टिकट ऑनलाइन बुक होती है। RCTC वेबसाइट से आप अपनी टिकट का PNR Status और Train  Status भी चेक कर सकते है। RCTC टिकट बुकिंग के साथ-साथ होटल बुकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। IRCTC सभी यात्रियों को SMS के जरिए ट्रैन के सही समय की जानकारी भी देता है।

IRCTC की स्थापना?

आईआरटीसी की स्थापना 27 सितंबर 1999 में की गई थी। आईआरटीसी की स्थापना भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी के तौर पर की गई थी। आईआरसीटीसी का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है।

आईआरटीसी के कार्य? (IRCTC WORK)

  • आईआरटीसी यात्रियों की टिकट बुकिंग से लेकर खान-पान आदि की जिम्मेदारी संभालता है।
  • IRCTC टिकट बुकिंग से लेकर कैंसिल टिकट, PNR Status और Train  Status आदि को मैनेज करने का काम करता है।
  • यात्रियों के होटल, रूम और लाउंज आदि सेवाओं का काम करता है।
  • आईआरटीसी सीनियर सिटीजन और महिला को रिजर्वेशन सीट और किराया आदि मैनेज का काम करता है।

आईआरटीसी के फायदे (advantages of irctc)

  • आईआरसीटीसी वेबसाइट से आप आसानी से तत्काल टिकट की बुक कर सकते है।
  • आईआरसीटीसी वेबसाइट से आप होटल बुक  कर सकते है।
  • Flight Tickets भी आप आईआरसीटीसी से बुक  कर सकते है।
  • आईआरसीटीसी वेबसाइट से आप ट्रैन की सीट चेक कर सकते है इसके साथ ही PNR Status और Train Status चेक कर सकते है।
  • आईआरसीटीसी के माध्यम से स्पेशल ट्रेन बुक कर सकते हैं।

तो अब आप IRCTC Full Form In Hindi के बारे में समझ गए होंगे IRCTC वेबसाइट से आप एजेंट बनकर लोगों की टिकट करके पैसे भी कमा सकते है। दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताए।

ये भी पढ़े –

Previous articleइलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट | Electronic Saman List
Next articleBBC Full Form in Hindi | बीबीसी का फुल फॉर्म क्या है?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.