10+ Best Job Sites in India | इंडिया की सबसे अच्छी जॉब वेबसाइट

Best Job Sites in India

दोस्तों आज आप जानेंगे कि Best Job Sites in India कौन सी है 2023 में? भारत में महामारी के दौरान जब देश में Lockdown लगा था तब हजारो लोगो की Job चलाई गई थी और आज भी कई ऐसे लोग है जो Job की तलाश में रहते है की उन्हें कही अच्छी Job मिल जाए। हमारे देश की युवा पीढ़ी Sarkari Naukri के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते है लेकिन कई बार उन्हें समय पर नौकरी की जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके कारण वो Exam नहीं दे पाते है। वैसे तो आपको Internet पर बहुत सारी Website और Best Job Search App India मिल जाएंगे जिससे आपको आने वाली Job के बारे में जानकारी मिल जाएंगी। लेकिन आज हम आपके लिए 10+ इंडिया की बेस्ट जॉब साइट की लिस्ट लेकर आये है जिनसे आप अपने लिए Government Job और Private Job Search कर सकते है और Private और Government Job Apply भी कर सकते है। आइए जानते हैं कि Best Job Sites in India कौन सी है 2023 में?

Best Job Sites in India

आज हम आपको 10+ इंडिया की बेस्ट जॉब साइट (best job search websites in india) की लिस्ट बताने जा रहे है जिनसे आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। आप सभी वेबसाइट की लिस्ट (list of job sites) नीचे देख सकते है।

1). Naukri.com

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (best job searching websites in india) साइट Naukri.com है। Naukri.com Website की शुरुआत साल 1997 में हुई थी। आप इस Website में Govt Job, Bank Job, Private Job, Data Entry Job, Accounting Job, Manufacturing Job, Sales Job, Teaching Job Search कर सकते है और अपना Resume Post भी कर सकते है। Naukri.com के Founder संजीव बिखचंदानी हैं। Naukri.com के CEO हितेश ओबेरॉय हैं। इसका मुख्यालय नॉएडा उत्तर प्रदेश में है। इस Website पर रोज़ 15000 Resume Post किए जाते है। इसमें रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 49.5 मिलियन से ज्यादा है। Naukri.com का एक App भी है जिसे आप Android, iPhone, Blackberry मोबाइल  में Download कर सकते हैं।

2). Indeed.com

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (best job websites in india) साइट Indeed.com है। Indeed.com पर आप Fresher Govt Jobs, Data Entry Job, Accounting Job, Manufacturing Job, Sales Job, Teaching Job, Bank Job, Private Job Search कर सकते है। Indeed Job Search Website की शुरुआत साल 2004 में हुई थी। इस Website के Founder Paul Forster और Rony Kahan है और इसके CEO Chris Hymas है। आपको बता दे इस Website को 70 से ज्यादा देशों में यूज किया जाता है। Indeed.com Website 65 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। आप Indeed App को Google Play Store से आसानी से Download कर सकते है।

3). Monster.com

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Job Portal Website Monster.com है। Monster.com की शुरुआत साल 1999 में हुई थी और इसके Founder Jeff Taylor है। Monster India की Best Job Sites है। Monster.com पर आप Job Search कर सकते है। और इसमें अपना Resume Post भी कर सकते है।

4). Shine.com

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर top 10 job sites india Shine.com है। Shine.com की शुरुआत 2008 में हुई थी। Shine.com website के जरिए 4 करोड़ से अधिक लोगो को जॉब मिल चुकी है। आप इस Website में Govt Job, Private Job Search कर सकते है।

5. Linkedin

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (best job sites india) साइट Linkedin है। Linkedin की शुरुआत 2005 में हुई थी। Linkedin पर 810 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स है। Linkedin पर आप best job in india with high salary सर्च कर सकते है। Linkedin Website के Founder Reid Hoffman और Eric Ly है और इसके CEO Ryan Roslansky है।

6. Apna.Co

इस लिस्ट में छठे नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (best job in india with highest salary) साइट Apna.Co है। Apna.Co की शुरुआत 2019 में हुई थी। Apna Website के Founder और CEO Nirmit Parikh है। इस Website पर Work From Home, Part Time Job, Job For Men, Job For Women, Job For Freshers के लिए Job Search कर सकते है।

7. TimesJobs.Com

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (best job sites in india for freshers) साइट TimesJobs.Com है। TimesJobs.Com की शुरुआत 2004 में हुई थी। TimesJobs.Com को The Times Group द्वारा ऑपरेट किया जाता है। आप इस Website में Govt Job, Bank Job, Private Job, Data Entry Job, Accounting Job Search कर सकते है।

8. Glassdoor.com

इस लिस्ट में आठवे नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (job sites india) साइट Glassdoor.com है। Glassdoor.com की शुरुआत 2007 में हुई थी। Glassdoor.com एक अमेरिकन Job Website है Glassdoor.com के Founder Robert Hohman, Tim Besse और Rich Barton है।

9. Quikr.com

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (job portals in india) साइटQuikr.com है। Quikr.com की शुरुआत 2008  में हुई थी। Quikr.com का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। Quikr.com एक बहुत ही अच्छी जॉब (job search sites in india) साइट है।

10. Jobrapido.com

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (job search sites india) साइट Jobrapido.com है। आप इस Website में Govt Job, Bank Job, Private Job, Data Entry Job Search कर सकते है।

11. Freshersworld.Com

इस लिस्ट में ग्यारह नंबर पर इंडिया की बेस्ट जॉब (job search sites for india) साइट Freshersworld.Com है। Freshersworld.Com india best job sites में से एक है। आप इस Website में Govt Job, Bank Job Search कर सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Best Job Sites in India कौन सी है 2023 में? हमने आपको 10+ इंडिया की बेस्ट जॉब साइट (naukri website list) की लिस्ट बताई है जिससे आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Previous articleYoutube से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
Next articleMPL App से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.