HDFC Full Form in Hindi | एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या है?

HDFC Full Form in Hindi

HDFC Full Form in Hindi : आज के समय में आपको सैकड़ों सरकारी और प्राइवेट बैंक देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप अपना अकाउंट खुलवा सकते है। वैसे तो ज्यादातर लोग सरकारी बैंक में अपना खाता खुलवाते है लेकिन आपको बता दे बहुत से प्राइवेट बैंक भी है जो सरकारी बैंक से ज्यादा सुविधा देते है। आप सभी लोगों का किसी ना किसी बैंक में अकाउंट जरूर होगा लेकिन आज हम आपको एचडीएफसी बैंक के बारे में सारी जानकारी बताने जा रहे है जैसे एचडीएफसी बैंक क्या है? एचडीएफसी बैंक का फुल फॉर्म क्या है? आदि। तो चलिए जानते है HDFC Full Form in Hindi के बारे में?

HDFC Full Form in Hindi

एचडीएफसी का फुल फॉर्म “Housing Development Financial Corporation” होता है। इसको हिंदी में आवास विकास वित्त निगम होता है।

HDFC  Bank Full Form in Hindi

H – Housing

D – Development

F – Financial

C – Corporation

एचडीएफसी बैंक क्या है? (HDFC bank Kya Hai)

एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है। एचडीएफसी बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी। एचडीएफसी बैंक भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है। एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र में है। पूरे भारत देश में एचडीएफसी बैंक की 5314 शाखाएं है। इस बैंक के पूरे देश में 13000 से ज्यादा ATM मौजूद है। इस बैंक में आज के समय में लगभग 90 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है।

HDFC बैंक की स्थापना?

HDFC बैंक की स्थापना 1994 में की गई थी। आज के समय में ये बैंक होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे कई प्रकार के लोन की सुविधा देती है। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की भी सुविधा देती है।

HDFC बैंक का मालिक कौन है?

HDFC के मालिक हसमुखभाई पारेख है। हसमुखभाई पारेख का जन्म 10 मार्च 1911 में हुआ था। एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन Mr. Atanu Chakraborty है और एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी है।

एचडीएफसी बैंक की प्रमुख सेवाएं?

  • पर्सनल लोन
  • शिक्षा लोन
  • कार लोन
  • होम लोन
  • गोल्ड लोन
  • प्रॉपर्टी के बदले लोन
  • बिज़नेस लोन

HDF Bank Customer Care Number

HDFC bank customer Career1800 202 6161
HDFC bank Balance Inquiry Number1800 270 3333
Balance Enquiry through SMS5676712
Balance Enquiry through USSDEnter * 99 * 43 #

एचडीएफसी बैंक का इतिहास? (History of HDFC)

HDFC बैंक की स्थापना 1994 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गयी थी। HDFC बैंक भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी बैंकिंग की सुविधाएँ प्रदान करता है। एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र में है। पूरे भारत देश में एचडीएफसी बैंक की 5314 शाखाएं है। आज के समय में ये बैंक होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे कई प्रकार के लोन की सुविधा देती है। वर्तमान समय में इस बैंक के चेयरमैन (hdfc bank chairman) Mr. Atanu Chakraborty है।

तो अब आपको HDFC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको एचडीएफसी का फुल फॉर्म (hdfc ka full form in hindi) क्या है? इसके बारे में बताया है इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक के इतिहास (hdfc bank history in hindi) के बारे में भी जानकारी दी है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने फेसबुक पर शेयर करे।

ये भी पढ़े –

Previous articleभारत के वर्तमान रक्षा मंत्री कौन हैं 2024 में? (1947 से 2024 तक सूची)
Next articleकुतुब मीनार किसने और कब बनवाया था?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.