50+ पक्षियों के नाम संस्कृत में | Birds Name in Sanskrit

Birds Name in Sanskrit

Birds Name in Sanskrit :  दुनिया में लाखों प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। कुछ पक्षी आकाश में उड़ते है तो कुछ पालतू पक्षी होते है जिन्हें हम अपने घरो में पालते है जैसे मुर्गा, तोता, कबूतर आदि। और कुछ पक्षी पानी में रहते है जैसे सारस, बगुला, हंस आदि। आज हम आपको 50 से ज्यादा पक्षियों के नाम संस्कृत में बताने वाले है जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में हेल्प मिलेगी।

Birds Name in Sanskrit

हम आपको सभी 50+पक्षियों को (Pakshiyon ke Naam Sanskrit Mein) संस्कृत में क्या कहते है इसकी लिस्ट बता रहे है। आप पूरी लिस्ट नीचे देख सकते है।

50 पक्षियों के नाम संस्कृत में (50 Birds Name in Sanskrit)

क्रम .पक्षियों के नाम हिंदी मेंपक्षियों के नाम संस्कृत में
1मोर मयूर:
2कोयल कोकिलः , पिक 
3कौवा काकः 
4मैनासरिकाः
5बाज़  श्येनः
6तोता शुकः
7चील  श्येनः
8कबूतर कपोतः
9मुर्गा कुक्कुटः 
10मुर्गीकुक्कुटी
11बतखवर्तिका / वर्तकः
12हंस हंसः मरालः 
13राज हंस राजः हंसः
14उल्लु उलूकः 
15गौरैयाचटकः 
16शुतरमुर्ग ऊष्ट्रपक्षी 
17बगुला वकः 
18गिद्ध गृधः 
19बुलबुल कलापी 
20सारस सारसः 
21गरुणगरूणः
22तीतर तित्तिरि चकोर
23सारिका कलहप्रिया 
24हुदहुद पुत्रप्रिय
25गरुड़ गरुणः
26राम चिरैयामीनरंक
27पाण्डुक (पनडुब्बी)श्वेतकपोत:
28कठफोडवाशतच्छद
29नीलकंठनीलकण्‍ठः‚ चाषः
30जलमुर्गीजलकुक्‍कुटी
31पेंगुइनपंख:
32बटेर वर्तकः 
33चकोरचकोरः
34कलहंसवरटा
35खंजन खंजनः 
36टिटहरीटिट्टिभिः
37फाख्ता कपोतः 
38पपीहा , कपक उपक उपकः
39चमच्याखजाक 
40बया बया 
41चकता भारद्वाजकी चक्रवाक
42चमगादड़ जतुका 
43अबाबील चकवाकृष्णचटका
44हरियलहारीत:
45सारिकाकलहप्रिया   
46भौरा भ्रमरः 
47दाबिलदविंदा
48मधुमक्खीसरघा
49बगलाक्रौंचः
50मक्खी मधुपः 

20 पक्षियों के नाम संस्कृत में (20 Birds Name in Sanskrit)

1पेंगुइनपंख:
2बटेर वर्तकः 
3चकोरचकोरः
4कलहंसवरटा
5खंजन खंजनः 
6टिटहरीटिट्टिभिः
7फाख्ता कपोतः 
8पपीहा , कपक उपक उपकः
9चमच्याखजाक 
10बया बया 
11चकता भारद्वाजकी चक्रवाक
12चमगादड़ जतुका 
13अबाबील चकवाकृष्णचटका
14हरियलहारीत:
15सारिकाकलहप्रिया   
16भौरा भ्रमरः 
17दाबिलदविंदा
18मधुमक्खीसरघा
19बगलाक्रौंचः
20मक्खी मधुपः 

10 पक्षियों के नाम संस्कृत में (10 birds name in Sanskrit)

1गरुणगरूणः
2तीतर तित्तिरि चकोर
3सारिका कलहप्रिया 
4हुदहुद पुत्रप्रिय
5गरुड़ गरुणः
6राम चिरैयामीनरंक
7पाण्डुक (पनडुब्बी)श्वेतकपोत:
8कठफोडवाशतच्छद
9नीलकंठनीलकण्‍ठः‚ चाषः
10जलमुर्गीजलकुक्‍कुटी

10 पक्षियों के नाम संस्कृत में (five birds name in Sanskrit)

1राम चिरैयामीनरंक
2पाण्डुक (पनडुब्बी)श्वेतकपोत:
3कठफोडवाशतच्छद
4नीलकंठनीलकण्‍ठः‚ चाषः
5जलमुर्गीजलकुक्‍कुटी

पक्षियों के नाम संस्कृत में संबंधित FAQs

चिड़िया को संस्कृत में क्या कहते हैं?

चिड़िया को संस्कृत में खगः कहते हैं।

पक्षी को संस्कृत में क्या कहते हैं?

पक्षी को संस्कृत में खगः कहते हैं।

मोर को संस्कृत में क्या कहते हैं?

मोर को संस्कृत में मयूर: कहते हैं।

तो अब आपको Birds Name in Sanskrit में पता चल गए होंगे। संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है हमें पक्षी के नाम हिंदी और इंग्लिश में तो पता होते है लेकिन सभी पक्षियों को संस्कृत में क्या कहते है इसकी जानकारी नहीं होती है। अगर आपको किसी और पक्षी के नाम संस्कृत में जानना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleदुनिया में कुल कितने देश हैं 2024 में?
Next articleक्रश का मतलब क्या होता है? | Crush Meaning in Hindi
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.