क्रश का मतलब क्या होता है? | Crush Meaning in Hindi

Crush Meaning in Hindi

Crush Meaning in Hindi : आपने अक्सर स्कूल और कॉलेज के बच्चों से क्रश शब्द जरूर सुना होगा की वो मेरा क्रश है या वो मेरा पहला क्रश था आपने अधिकतर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस के बारे में भी सुना होगा की वो एक्ट्रेस या एक्ट्रेसेस मेरा क्रश है वैसे आपको बता दे क्रश का हिंदी में अर्थ कुचलना, दबाना, मसलना और पीसकर होता है लेकिन आज की युवा पीढ़ी क्रश का मतलब प्यार, मोहब्बत, इश्क आदि के लिए यूज़ करती है दोस्तों अगर आपको भी क्रश का मतलब नहीं पता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रश मीनिंग इन हिंदी और इसका उपयोग विस्तार से समझेंगे।

Crush Meaning in Hindi

क्रश का हिंदी में मीनिंग “प्रेमासक्त होना” होता है इसका मतलब किसी के प्यार में होना होता हैं। जब कोई लड़की किसी लड़के को पसंद आ जाये और उसे अपनी तरफ अट्रैक्ट करें तो उसे क्रश कहते हैं। आपने कभी ना कभी अपने फ्रेंड सर्किल में किसी दोस्त से किसी लड़की के लिए ये जरूर सुना होगा की वो जब मेरे सामने आती है तो मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है उसके सामने आने के बाद मुझे कुछ-कुछ होने लगता है मेरे दिमाग में केवल उसका ही चेहरा और उसकी ही बाते चलती रहती है इसे ही प्यार (love crush meaning in hindi) या क्रश कहते है।

Crush Meaning In Hindi (Noun)

  • प्रेमाशक्ति
  • दबाव
  • जमघट
  • भीड़
  • पिसाई
  • क्रश
  • धक्का
  • अपघर्षण

Crush Meaning In Hindi (Verb)

  • पिशना
  • रौंदना
  • निचोड़ना
  • कुचलना
  • हराना
  • परास्त करना
  • बुरी तरह परास्त करना
  • प्रेमाशक्त होना
  • दबाना
  • चूर चूर करना
  • अधीन करना

First Crush Meaning in Hindi

इस प्रकार का क्रश किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकता है चाहे वो स्कूल में हो या  कॉलेज या अपने करियर की उम्र में जब कोई व्यक्ति किसी को पहली बार अच्छा लगता है या उसे अपनी और आकर्षित करता है तो उसे ही पहला क्रश कहते है। आपको बता दे किसी भी व्यक्ति का पहला क्रश उसे पूरी जिंदगी भर याद रहता है। आपने भी अपने दोस्तों से जरूर सुना होगा की मेरे स्कूल में एक लड़की थी वो मेरा पहला क्रश थी।

Crush और Love में अंतर

  • जब हम किसी से व्यक्ति से आकर्षित होते है तो हम उस व्यक्ति  को अपना क्रश कहते है।
  • जब हम किसी व्यक्ति से बिना आकर्षित हुए उसे चाहते है तो उसे लव कहते है।
  • क्रश में हम उस व्यक्ति को अपनी बातो से पटाने की कोशिश करते है।
  • लव में उस व्यक्ति के प्रति किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं करता पड़ता है।
  • क्रश में हम उस व्यक्ति के प्रति किसी भी प्रकार का  इमोशनल भाव नहीं होता है।
  • प्यार में उस व्यक्ति के प्रति इमोशनल भाव होता है।
  • क्रश किसी भी व्यक्ति के लिए थोड़े समय के लिए होता है।
  • प्यार किसी भी  व्यक्ति के लिए पूरी जिंदगी भर के लिए होता है।

Example Sentences Of Crush

1. वो लड़की मेरी क्रश है?

That girl is my Crush.

2.आकाश का अदिति पर क्रश है?

Aakaash has a crush on Aditi.

3. मैं आपसे प्यार करती हूँ?

I Have a Crush On You.

4. तुम मेरे पहले क्रश हो?

You are my First crush.

5. स्नेहा मेरी क्रश है?

Sneha is my crush.

6. मुझे राहुल पर क्रश है?

I have a crush on Rahul.

तो अब आपको क्रश का मतलब क्या होता है? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। वैसे देखा जाए तो क्रश का हिंदी मीनिंग अलग होता है लेकिन आज की युवा पीढ़ी के लिए क्रश का मतलब प्यार, मोहब्बत, इश्क आदि होता है। हमने आपको क्रश से रिलेटेड कुछ सेंटेंस भी बताए है। अगर आपको इस आर्टिकल में क्रश से रिलेटेड कुछ और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous article50+ पक्षियों के नाम संस्कृत में | Birds Name in Sanskrit
Next articleसंस्कृत में गिनती 1 से 100 तक | Sanskrit Mein Ginti
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.