CRPF का फुल फॉर्म क्या है? सीआरपीएफ योग्यता, सैलरी

CRPF Full Form in Hindi

CRPF Full Form in Hindi : देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे देश की सेनाओं की है। सेना के जवान देशवासियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लगे रहते है। दोस्तों आपने सीआरपीएफ का नाम जरूर सुना होगा सीआरपीएफ का भी काम भारत के सभी राज्यों में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने का होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में सीआरपीएफ के बारे में सारी जानकारी देने जा है जैसे सीआरपीएफ फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है? सीआरपीएफ (What is CRPF in Hindi) क्या है? सीआरपीएफ का इतिहास? सीआरपीएफ (crpf eligibility) की योग्यता? सीआरपीएफ की सैलरी? आदि। तो चलिए जानते है CRPF Full Form in Hindi के बारे में?

CRPF Full Form in Hindi

CRPF का फुल फॉर्म “Central Reserve Police Force” होता है। हिंदी में इसे “केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल” कहते है।

C – Central

R – Reserve

P – Police

F – Force

सीआरपीएफ गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य देश के राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का होता है।

सीआरपीएफ क्या है? (CRPF Kya Hai)

सीआरपीएफ एक भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। सीआरपीएफ भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। सीआरपीएफ का काम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में क़ानूनी व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने का होता है। सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई साल 1939 में हुई थी। सीआरपीएफ का मुख्यालय नई दिल्ली में है। सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव भटनागर है। आपको बता दे सीआरपीएफ में कुल 246 बटालियन है।

CRPF लिए योग्यता? (Qualification for CRPF)

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • सीआरपीएफ में भर्ती के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी पास होना चाहिए।
  • उमीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम  25 साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 5 साल की छूट मिलती है।
  • पुरुष  की लम्बाई 165 सेंटीमीटर और सीना 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार की लम्बाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

सीआरपीएफ के कार्य? (CRPF work)

  • सीआरपीएफ देश के सभी राज्य में सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने का काम करती है।
  • सीआरपीएफ जरूरत पड़ने पर राज्य की पुलिस फोर्स की सहायता करती है।
  • सीआरपीएफ का काम भीड़ और दंगो को नियंत्रण करने का होता है।
  • VIP लोगों को सुरक्षा देने का काम सीआरपीएफ का होता है।

सीआरपीएफ की सैलरी? (crpf salary)

सीआरपीएफ की सैलरी सभी पदों के लिए अलग-अलग होती है जैसे अगर आपकी भर्ती कांस्टेबल पद के लिए हुई है तो आपकी सैलरी 15,600 से लेकर 60,600 रूपए  तक हो सकती है और अगर आपकी भर्ती बड़े अधिकारी पद के लिए होती है तो आपकी सैलरी 1 लाख से ले लेकर 2 लाख तक हो सकती है इसके अलावा सीआरपीएफ को अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती है जैसे परिवहन भत्ता, महंगाई भत्ता आदि।

सीआरपीएफ की पोस्ट? (CRPF Post)

  • Constable
  • Head Constable
  • Assistant Sub-inspector
  • Sub-Inspector
  • Inspector
  • Subedar Major
  • Assistant Commandant
  • Deputy Commandant
  • Second-in Commandant
  • Commandant
  • Deputy Inspector General
  • Inspector General
  • Assistant Director General
  • Special Director General
  • Director General

सीआरपीएफ की चयन प्रक्रिया? (crpf selection process)

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Physical Standard Test
  • Medical Exam
  • Interview

सीआरपीएफ का इतिहास? (History Of CRPF)

सीआरपीएफ को पहले क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना साल 1939 में की गई थी लेकिन साल 1949 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल रख दिया गया था आपको बता दे 21 अक्टूबर साल 1959 में सीआरपीएफ के जवानों पर  चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था, जिससे कुछ सीआरपीएफ के जवान शाहिद हो गए थे हर साल 21 अक्टूबर को देश के जवानों की शहादत को याद करते हुए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

अब आपको CRPF Full Form in Hindi के बारे में जेकरि मिल गई होगी। हमने आपको इस आर्टिकल में सीआरपीएफ के बारे में सारी जानकारी (crpf full details in hindi) दी है जैसे सीआरपीएफ क्या है? सीआरपीएफ का इतिहास? सीआरपीएफ की योग्यता? सीआरपीएफ की सैलरी? आदि। उम्मीद करते है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।

ये भी पढ़े –

Previous articleकुतुब मीनार किसने और कब बनवाया था?
Next articleभारत के विदेश मंत्री कौन है 2024 में? (1947 से 2024 तक सूची)
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.