PSC क्या है? पीएससी का फुल फॉर्म, योग्यता, एग्जाम

PSC Full Form in Hindi

PSC Full Form in Hindi : आज हर किसी का सरकारी नौकरी पाने का सपना होता है जिस व्यक्ति की सरकारी नौकरी होती है उसे लोग बड़ा सम्मान देते है। आज के समय में ज्यादातर युवा आईएएस और आईपीएस बनना चाहते है इसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत करते है ताकि उनका सिलेक्शन आईएएस या आईपीएस के लिए हो जाए। दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयरी कर रहे है तो आपको पीएससी के बारे में जरूर पता होगा अगर नहीं पता तो आज हम आपको पीएससी के बारे में बताने जा रहे है जैसे पीएससी (what is psc) क्या है? पीएससी का फुल फॉर्म क्या है? पीसीएस के लिए योग्यता? पीएससी के प्रकार? पीसीएस का वेतन? आदि। तो चले विस्तार से जानते है PSC Full Form in Hindi के बारे में?

PSC Full Form in Hindi

PSC का फुल फॉर्म “Public Service Commission” होता हैं जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते है।

P – Public

S – Service

C – Commission

PSC Meaning in Hindi

पीएससी का हिंदी में मतलब लोक सेवा आयोग होता है।

पीएससी क्या है? (psc kya hai)

पीएससी एक राज्य सरकार के अधीन कार्य करने वाली एक एजेंसी है जो राज्य स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन करवाती है। आपको बता दे हर राज्य के लिए अपना अलग पीएसपी होता है। पीएससी की स्थापना भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 से 323 के तहत की गई है। एक पीसीएस अधिकारी का पद राज्य सरकार के अधीन होता है। उम्मीदवार की पोस्टिंग जिस राज्य में हुई है उसे वही काम करना पड़ता है। इन उम्मीदवार की नियुक्ति राजयपाल करता है। पीसीएस अधिकारी का काम जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का  होता है।

पीसीएस के लिए योग्यता? (Eligibility for PSC Exam)

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी।

पीएससी के प्रकार? (Types of PSC in Hindi)

पीएससी दो प्रकार की होती है एक पीएससी से आपको केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है और दूसरी पीएससी से आपको राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है।

1. UPSC (Union Public Service Commission)

संघ लोक सेवा आयोग एक केंद्र सरकार के अधीन संस्था है जो कि प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं को आयोजित कराती है। इस आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए आप केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी कर सकते है।

2. SPSC (State Public Service Commission)

राज्य लोक सेवा आयोग एक राज्य सरकार के अधीन संस्था है जो कि राज्य की प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं को आयोजित कराती है। इस आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के जरिए आप राज्य सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी कर सकते है।

3. JPSC (Joint Public Service Commission)

इसमें दो या दो से अधिक राज्यों मिलकर सिविल सर्विस में नियुक्ति के लिए परीक्षा लेते हैं। इस आयोग के द्वारा आयोजित कराई जानें वाली परीक्षा में पास होने के बाद आप उन सारे राज्यों के प्रशासनिक सेवा में नौकरी कर सकते है।

पीसीएस परीक्षा पैटर्न? (pcs exam pattern)

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Personal Interview

पीसीएस परीक्षा का सिलेबस? (PSC Exam Syllabus)

  • जनरल नॉलेज
  • करंट अफेयर्स
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • इतिहास

पीएससी परीक्षा के बाद जॉब?  (jobs after psc exam)

  • Sub Divisional Officer (SDO)
  • District Development Officer
  • Chief Development Officer
  • Village Development Officer
  • Commercial Tax Officer
  • Child Development Project Officer (CDPO)

पीसीएस का वेतन? (PSC Salary)

पीसीएस अधिकारी सैलरी 15600 रूपए से  लेकर 67000 रूपए तक हो सकती है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों को सरकार की ओर से अनेक प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है।

इस आर्टिकल में आपको PSC Full Form in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई होगी। हमने आपको पीएससी के बारे में सारी जानकारी दी है जैसे पीएससी क्या है? पीएससी का फुल फॉर्म क्या है? पीसीएस के लिए योग्यता? पीएससी के प्रकार? पीसीएस का वेतन? आदि। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर करे और अपने सोशल मीडिया पर भी इस आर्टिकल को शेयर करे।

ये भी पढ़े –

Previous articleदुनिया की 10 सबसे महंगी करेंसी कौनसी है 2024 में?
Next articleमहाराष्ट्र की राजधानी क्या है 2024 में?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.