LLM का फुल फॉर्म क्या है? जानिए योग्यता, कोर्स, फीस

LLM Full Form

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको LLM Full Form के बारे में बतायंगे। आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है इसके लिए वो एलएलबी की पढ़ाई करते है ताकि एलएलबी की पढ़ाई करके वो किसी भी कोर्ट में वकील के पद पर काम कर सके। लेकिन आप में से बहुत से स्टूडेंट का सपना सरकारी वकील बनने का होता है। इसके लिए विद्यार्थी एलएलबी कोर्स करने के बाद एलएलएम का कोर्स भी करते है ताकि वो आसानी से सरकारी वकील बन जाए। आप में से बहुत से लोग एलएलएम का कोर्स कर भी रहे होंगे। लेकिन उन्हें एलएलएम फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको एलएलएम कोर्स (llm course details) के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे एलएलएम कोर्स (llm kya hai) क्या है? एलएलएम फुल फॉर्म क्या है? एलएलएम कोर्स योग्यता (llm eligibility), LLM कोर्स की अवधि (lm duration), एलएलएम  कोर्स फीस, एलएलएम  कोर्स सिलेबस? आदि। चलिए विस्तार से जानते है LLM का फुल फॉर्म के बारे में?

एलएलएम क्या है? (what is llm)

एलएलएम एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है। एलएलएम कोर्स दो साल का होता है लेकिन कुछ कॉलेज में ये कोर्स को 4 साल में पूरा करवाया जाता है। एलएलएम कोर्स में आपको कानून से संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है। एलएलएम कोर्स करने के लिए आपको LLM Entrance Exam देने होती है इसके बाद ही आपको अच्छा कॉलेज मिलता है और बहुत से कॉलेज में आपका एलएलएम कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी हो जाता है। एलएलएम कोर्स करने के बाद आप हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, जिला कोर्ट में वकील या जज के पद पर कार्य कर सकते है।

LLM Full Form in Hindi

LLM का फुलफॉर्म “Master of Laws” होता है। इसे हिंदी में “मास्टर ऑफ लॉज़“ कहते है। यह शब्द लेटिन भाषा के Legum magister से लिया गया है।

एलएलएम के लिए योग्यता (LLM Course Eligibility)

  • कैंडिडेट्स का 12वी पास होना जरूरी है।
  • 12वी के बाद LLB की डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।
  • LLB की डिग्री में 55% मार्क्स आना जरूरी है।
  • स्टूडेंट का LLM Entrance Exam पास करना जरूरी है।
  • Candidate की उम्र 17 साल से अधिक होना चाहिए।

LLM Entrance Exam

  • CLAT (Common Law Admission Test)
  • AILET (All India Law Entrance Test)
  • IPU CET (Indraprastha University Common Entrance Exam)
  • LSAT (Law school admission Test)

LLM कोर्स की अवधि (LLM Course Duration)

एलएलएम कोर्स दो सालो का होता है जिसमें चार सेमेस्टर होते हैं। कुछ कॉलेज एलएलएम कोर्स 4 साल का करवाया जाता है जैसे Banaras Hindu University (BHU) में LLM कोर्स 4 साल में पूरा किया जाता है।

एलएलएम कोर्स फीस (llm course fees)

एलएलएम कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग- अलग हो सकती है जैसे अगर आप एलएलएम का कोर्स सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको कम फीस देनी पड़ेगी लेकिन इसके लिए आपको LLM Entrance Exam पास करनी पड़ेगी। अगर आप एलएलएम का कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको वह आपकी ज्यादा फीस लगेगी। एलएलएम कोर्स की फीस अनुमानित 1 लाख से 3 लाख तक हो सकती है।

एलएलएम  कोर्स सिलेबस (LLM Syllabus)

  • International Trade Law
  • Criminal Law
  • Taxation Law
  • Human Right
  • Family Law
  • Corporate Law
  • Constitutional Law
  • Environmental Law
  • Business Law
  • Cybersecurity Law

Top Law Colleges in India

  • Nulsar University of Law
  • Rajiv Gandhi National University of Law
  • Osmania University
  • Natinal Law University                                                                                                          
  • Jindlal Global University
  • Maharishi Dayanand Universiuty
  • Ram Manohar Lohia National Law University
  • Hidayatullah National Law University

एलएलएम के बाद जॉब (llm jobs)

  • Advocate
  • Law Reporter
  • Magistrate
  • Attorney General
  • Legal Expert
  • Legal Advisor                                                       
  • Trustee
  • Public Prosecutor

एलएलएम  कोर्स एक  उच्च स्तर का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है। एलएलएम  कोर्स करने के बाद आपको कानून के हर नियम के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है। आशा करते है आपको इस आर्टिकल में LLM का फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर इस आर्टिकल से संबंधित किसी तरह का सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

ये भी पढ़े – 

Previous articleNCLT Full Form | NCLT का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleCIP Full Form क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.