आज हम आपको बताने वाले है Online Learning Platforms कौनसे है 2023 में? देश में Lockdown के बाद से ही अधिकतर काम घर बैठे ऑनलाइन किए जा रहे है जैसे बच्चों की पढ़ाई से लेकर, Money Transfer, Electricity Bill, Mobile Recharge, DTH Recharge आदि। आज ज्यादातर School और College के बच्चे Internet पर बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के बारे में Search करते रहते है। वैसे तो आज के समय में बहुत से आपको ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स मिल जायँगे जिनसे आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है। लेकिन आज हम आपके लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स की Top 10 List लेकर आए है जिससे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है। आइए जानते है Online Learning Platforms कौनसे है 2023 में?
Top 10 Online Learning Platforms in India
हम जो आपको ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताने जा रहे है ये Best Online Learning Sites है जिससे आप आसानी से Competitive Exam जैसे JEE, NEET, IAS एग्जाम की तैयारी कर सकते है। आप सभी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट नीचे देख सकते है।
1. W3school
पहले नंबर पर Online Learning Websites w3school Website है। W3school Website एक Online Learning Platforms Free है। इस Website से आप बहुत सारी Programming Language सिख सकते है। अगर आप Engineering Field से है या आप Engineering की पढ़ाई करने जा रहे है तो ये Website आपके लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। इस Website से आप बहुत सारी Programming Language सिख सकते है जैसे Java, JavaScript, C++, C#, HTML, CSS, PHP, Python, Node.js आदि।
2. BYJU’s
दूसरे नंबर पर e Learning Websites BYJU’s Website है। BYJU’s से आप Class 1 से लेकर Class 12 तक आप के सभी Subject की पढ़ाई आसानी से Online कर सकते है। BYJU’s से आप Competitive Exam जैसे JEE, NEET, IAS की तैयारी भी Online कर सकते है। BYJU’s app में आपको Recorded Video भी मिल जायंगे जिनसे आप आसानी से पढ़ाई कर सकते है।
3. Vedantu
तीसरे नंबर पर Best Online Learning Platforms Vedantu है। Vedantu से भी आप Class 1 से लेकर Class 12 तक आप के सभी Subject की पढ़ाई कर सकते है। Vedantu से भी Competitive Exam की तैयारी करवाई जाती है। Vedantu से आप अंग्रेजी भी सिख सकते है और क्रैश कोर्स भी कर सकते है।
4. Coursera
चौथे नंबर पर Best Online Learning Platforms in india Coursera है। Coursera को 2012 में लॉन्च किया गया था। Coursera platform मे आपको बहुत सारे Online Course देखने मिल जाते है। Coursera में आपको दुनियभर की Universities के Online Course मिल जायंगे। Coursera से आप Engineering, Computer Science, Machine Learning, Data Science, Mathematics, Digital Marketing का Online Course कर सकते है।
5. Udemy
पांचवे नंबर पर Online Learning Platforms for Students Udemy है। Udemy से आपको 35,000 से अधिक कोर्स देखने को मिल जाते है। Udemy से अब तक करीब 50M से अधिक स्टूडेंट्स ने Online Course किया है। Udemy में आपको Free Course भी मिल जाते है। Udemy से आप Business, Fashion Design, Marketing आदि का कोर्स कर सकते है।
6. Khan Academy
छठे नंबर पर Top Online Learning Platforms in India Khan Academy है। Khan Academy से आप Class 1 से लेकर Class 12 तक आप के सभी Subject जैसे Science, history, maths, Algebra, Geometry, Physics, Chemistry की पढ़ाई आसानी से Online कर सकते है।
7. Whitehat jr
सातवें नंबर पर Best Sites For Online Learning Whitehat jr है। Whitehat jr एक छोटे बच्चों को कोडिंग सिखाने के लिए Best Learning Platforms है। Whitehat jr में 6 से 14 साल के बच्चे अपना रजिस्टर करा सकते है और Whitehat jr के जरिए आप ऑनलाइन कोडिंग सीख सकते है। Whitehat jr से आप अपना खुद का गेमिंग ऐप बना सकते है।
8. Academic Earth
आठवें नंबर पर Free Online Learning Sites Academic Earth है। Academic Earth से आपको 50 से अधिक कोर्स देखने को मिल जाते है। Academic Earth से आप Biology, Computer Science, Chemistry, Economics, Engineering आदि का कोर्स कर सकते है।
9. EdX
नौवें नंबर पर Top Learning Websites EdX है। edX को 2012 में लॉन्च किया गया था। EdX में आपको दुनियभर की Universities के Online Course मिल जायंगे। EdX में आपको Free Course भी मिल जाते है।
10. Doubtnut
दसवें नंबर पर Online Learning Sites in India Doubtnut है। Doubtnut से आप अपने किसी भी सब्जेक्ट जैसे Mathematics, Physics, Biology, Chemistry के डाउट को क्लियर कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपको जानकारी मिल गई होगी की बेस्ट Online Learning Platforms कौनसे है 2023 में? हमने आपको Top Online Learning Platforms की Top 10 List बताई है जिससे आप किसी भी Platforms का यूज़ करके New Course कर सकते है या आप किसी भी सब्जेक्ट के डाउट को क्लियर कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा।
ये भी पढ़े-
- 10+ Best News Dekhne Wala App 2023 में?
- Top 10 Best Gana Download Karne Wala Apps 2023 में?
- Top 10 Best Photo Edit Karne Wala App 2023 में?
- 10+ Jameen Napne Wala App 2023 में?