Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 में नया तरीका

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आइये आज जानते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 में नया तरीका? आज के डिजिटल समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया से लाखों रूपए कमा रहे है। आपने भी सुना होगा या आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे होंगे। आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है, जैसे फेसबुक यूट्यूब व्हाट्सएप अमेज़न जिनका यूज़ करके आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये बतायंगे। आपको बता दे इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। जिसका यूज़ करके आप लाखों रूपये महीना कमा सकते है।

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आप Reel भी बना सकते है। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है। इंस्टाग्राम को लैपटॉप तथा आपके एंड्राइड मोबाइल में चलाया जा सकता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक के भी follower बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके है। आइए जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 में नया तरीका?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपको बता दे कि इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को की गई थी। इंस्टाग्राम के संस्थापक Kevin Systrom है। इंस्टाग्राम के फेमस होने के बाद Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने इसे नवंबर 2010 में 1 Billion $ देकर खरीद लिया था। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपको डेली पोस्ट पब्लिश करना पड़ेगी। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने पड़ेंगे। हम कुछ तरीके बता रहे है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे Instagram से पैसे कमा सकते है अब सही तरीके नीचे देख सकते है।

  • Affiliate Marketing से
  • दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
  • Product को बेचकर
  • Instagram Accounts को बेचकर
  • दूसरे के Brand को Promote करके
  • Photos Sell करके
  • किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके

1.  Affiliate Marketing

आप Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होगा जिसके बाद कंपनी आपको उसका कुछ कमीशन देगी। आपको Affiliate Maketing करने के लिए कंपनी के Affiliate Programs को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक दी जाती है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से समान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं। आपको बता दे Amazon और Flipkart  वेबसाइट Affiliate Programs चलती है। आपको इनके Affiliate Programs को ज्वाइन करना है और अपने इंस्टाग्राम पेज के niche के हिसाब से प्रोडक्ट की लिंक लेनी है और अपने पोस्ट के Bio में लिंक देना है जो भी आपके इस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा उतना आपको कमीशन मिलेगा।                                           

2. दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके

Instagram पर हर कोई Famous होना चाहता है, आप दूसरे Instagram accounts को promote करके उनसे पैसे ले सकते हैं। जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे followers हो जाएंगे तब आपसे काफी अकाउंट contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप लोगों को बताने के लिए कि आप अकाउंट promotion को accept करते हैं, अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं। आप एक Promotion का 10 से $20 तक चार्ज कर सकते हैं।

3. Product को बेचकर

यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है जिससे  जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा Contact कर लेगा।

4. Instagram Accounts को बेचकर

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में follower ज्यादा है तो आप अपना account sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा follower तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम account sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।

5. दूसरे के Brand को Promote करके

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अच्छे Niche में grow करते हैं तो बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करते हैं, और एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं।

6. Photos Sell करके

अगर आप एक अच्छे Photographer हो तो आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपनी खींची गई Photos पर watermark लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा और अपना कॉन्टेक्ट नंबर डालना होगा है अगर आपकी फोटो किसी को पसंद आई तो वो आपसे कांटेक्ट करेंगे इस तरह आप Photos Sell करके भी पैसा कमा सकते है।

7. किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से चला लेते हैं तो आप दूसरे के Brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करना होगा इस तरह आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके भी पैसे कमा सकते है

तो अब आप जान गए होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024 में? हमने आपको इंस्टाग्राम के बारे में सारी जानकारी दी है की आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बड़ा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Instagram से पैसे कैसे कमाए  सम्बंधित FAQ

इंस्टाग्राम से आप कितने पैसे कमा सकते है

Instagram  से आप 10 से लेकर 50 रूपए कमा सकते है।

इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है।

Instagram अमेरिका की कंपनी है।

Previous articleवर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं 2024 में?
Next article200+ High DA Do Follow Social Bookmarking Sites List 2024
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.