SSL Full Form In Hindi | SSL का फुल फॉर्म क्या है?

SSL Full Form

आज आप इस ब्लॉग में जानेंगे कि SSL Full Form क्या है? अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको SSL Certificate के बारे में जरूर पता होगा। आपको बता दे SSL का उपयोग वेबसाइटों को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। आज के समय में सारे काम हम ऑनलाइन किसी वेबसाइट से करते है जैसे Shopping, Bill Payment, Ticket Booking आदि। इन सभी कामों में हम अपनी Personal Details जैसे Credit Card, Debit Card, Password Fill करते है ऐसे में हमारी जानकारी को सुरक्षित करने के लिए SSL Certificate का यूज़ किया जाता है।

आपने कभी किसी वेबसाइट के URL के आगे एक लॉक बना हुआ नोटिस किया होगा इसका मतलब है उस वेबसाइट में SSL Certificate Install है ये वेबसाइट सुरक्षित है। आपको बता दे जिस वेबसाइट का URL http:// से शुरू होता हैं वो वेबसाइट सुरक्षित नहीं होती है। और जिस वेबसाइट का URL https:// से शुरू होता हैं वो वेबसाइट सुरक्षित होती है। आज के समय में SSL certificate वेबसाइट की रैंकिंग के लिए बहुत Important है। जिस वेबसाइट में SSL Certificate लगा होता है SEO Factors से वो वेबसाइट जल्दी Google Search Engine में Rank होती है। आज हम आपको SSL Certificate के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे SSL Kya hai? SSL (full form of ssl) फुल फॉर्म क्या है? SSL के प्रकार? SSL Certificate के फ़ायदे? आदि आइए जानते हैं कि SSL Full Form क्या है?

SSL Certificate क्या है? (What is SSL)

SSL एक ऐसा Encrypted Protocol होता है जो आपके Web Server और Web Browser के बीच एक Secure Connection Establish करता है। आपको बता दे SSL को TLS (Transport Layer Security) Protocol भी कहा जाता है। SSL को 1995 में Netscape द्वारा Develop किया गया था। SSL Certificate एक तरह का Digital Certificate होता है। जिसे किसी Web Server और Browser के बिच में Encrypted Connection तैयार करने के लिए Web Server में Install किया जाता है।

SSL Full Form

SSL का फुल  फॉर्म “Secure Sockets Layer” होता है, इसको हिंदी में सुरक्षित सॉकेट लेयर कहते हैं। किसी Website को सुरक्षित रखने के लिए Secure Sockets Layer का उपयोग किया जाता है। यह एक इंटरनेट में उपयोग किया जाने वाला Encryption Protocol है जो Browser और Server के बीच काम करता है।

SSL Certificate के प्रकार (SSL Certificate Types)

आपको बता दे SSL Certificate कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम आपको 6 Important SSL Certificate के बारे में बताने जा रहे है।

  • Single Domain SSL Certificate
  • Wildcard SSL Certificate
  • Multi-Domain SSL Certificate
  • Domain Validation SSL Certificate
  • Organization Validation SSL Certificate
  • Extended Validation SSL Certificate

1. Single Domain SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को केवल एक Domain नाम पर ही इंस्टाल कर सकते हैं। इसमें केवल आप एक वेबसाइट को ही सुरक्षित कर सकते है। इस प्रकार के SSL Certificate को आप अपने SubDomain में SSL Install नहीं कर सकते है।

2. Wildcard SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को आप अपने Domain और SubDomain दोनों में  इंस्टाल कर सकते हैं। इस प्रकार के SSL Certificate में आप अपने  Domain  और SubDomain दोनों को सुरक्षित कर सकते है।

3. Multi-Domain SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को आप Multi- Domain नाम पर इंस्टाल कर सकते हैं। इसमें आप एक से ज्यादा वेबसाइट को सुरक्षित कर सकते है। इस प्रकार के SSL Certificate को आप अपने SubDomain में SSL Install कर सकते है।

4. Domain Validation SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को आप ब्लॉग वेबसाइट में इंस्टाल कर सकते हैं। इस प्रकार के SSL Certificate बहुत ही सस्ते होते है।

5. Organization Validation SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को आप Business Website में इंस्टाल कर सकते हैं। इस प्रकार के SSL Certificate बहुत ही महंगे होते है। इस प्रकार के SSL Certificate से ऑनलाइन वेबसाइट की Details को सुरक्षित कर सकते है।

6. Extended Validation SSL Certificate

इस प्रकार के SSL Certificate को आप बड़ी Website में इंस्टाल कर सकते हैं। जिस वेबसाइट में Transaction होते है उस वेबसाइट में इसका यूज़ किया जाता है। इस प्रकार के SSL Certificate बहुत ही महंगे होते है।

SSL Certificate के फ़ायदे (SSL Certificate Benefits)

  • SSL Certificate इंस्टाल करने से वेबसाइट का  डेटा की सुरक्षित रहता है।
  • SSL Certificate वेबसाइट की रैंकिंग के लिए बहुत Important है।
  • SSL Certificate से Hacker आपकी वेबसाइट को हैक नहीं कर सकता।
  • SSL Certificate से वेबसाइट का Sitemap आसानी से Submit हो जाता है।

तो अब आप जान गए होंगे कि SSL Full Form क्या है? हमने आपको SSL क्या है? ssl ka full form? SSL के प्रकार? SSL Certificate के फ़ायदे? के बारे में जानकरी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में SSL के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े –

Previous articleTop 10 Best Motu Patlu Game Download 2023 में?
Next article10+ Best Shopping Apps in India 2023 में?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.