आइये आज जानते है Aadhar Number Se Aadhar Card Kaise Nikale 2023 में नया तरीका? आज के समय में Aadhar Card बहुत ही जरूरी Document बन चूका है। Aadhar Card हर जगह जैसे Office में, School, College, License बनवाने में Pan Card बनवाने में Bank Account खोलने में, सभी जगह Aadhar Card की जरूरत पड़ती है बिना Aadhar Card के आप ये सभी काम नहीं कर सकते है। आज हम आपको आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? इसकी जानकरी देने जा रहे है जिसका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है।
जब अभी आप Aadhar Card के लिए Apply करते है तो आपको एक Acceptance Slip मिलती है जिसमें आपको Reference Details में आपकी जानकरी रहती है। इस स्लिप में आपका का नाम, पता के साथ नामांकन संख्या और समय स्टाम्प दिया जाता है। जिसके आधार पर आप ईआईडी या यूआईडी से अपना Aadhar Card निकाल सकते है। तो चलिए जानते है कि Aadhar Number Se Aadhar Card Kaise Nikale 2023 में नया तरीका?
Aadhar Number से Aadhar Card कैसे निकाले
हम आपको आधार नंबर से आधार कार्ड (enrollment number se aadhar card kaise nikale) कैसे निकाले? इसके कुछ स्टेप बता रहे है जिनसे आप आसानी से आधार नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है। आप सभी स्टेप नीचे देख सकते है।
स्टेप1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल कंप्यूटर पर uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करना है।
स्टेप2 : इसके बाद वेबसाइट के My Aadhaar Services सेक्शन में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
स्टेप3 : Download Aadhaar पर लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसके बाद आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
स्टेप4 : Download Aadhaar पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसके बाद आपको Aadhaar Number के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 5 : इसके बाद आपको अपना Aadhar Number एंटर करना होगा और सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा।
स्टेप 6 : आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करने के बाद Send OTP पर click करना होगा।
स्टेप 7 : Send OTP पर क्लिक करते ही आधार में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करे।
स्टेप 8 : OTP एंटर करने के बाद Verify & Download बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 9 : Verify & Download बटन पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Aadhar Number Se Aadhar Card Kaise Nikale 2023 में नया तरीका? आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? इसके कुछ स्टेप बताये है जिनका यूज़ करके आप आसानी से आधार नंबर (aadhar card number se aadhar card kaise nikale) से आधार कार्ड निकाल सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।
ये भी पढ़े–
- मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- Aadhar Card से लोन कैसे ले 2023 में नया तरीका?
- Jio Phone में Number Block कैसे करें 2023 में नया तरीका?
- Jio Phone में Movie Download कैसे करें 2023 में नया तरीका?