MX Player Video Download कैसे करे 2023 में आसान तरीका?

MX Player Video Download

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि MX Player Video Download कैसे करे 2023 में आसान तरीका? MX Player एक बहुत ही पॉपुलर Ott Platform है। MX Player में आप सभी तरह की Movies जैसे Web Series, TV Serial, Hollywood Movie, Bollywood Movie, Telugu Movie, Tamil Movie और Bhojpuri Movie आदि। HD Quality में देख सकते है। MX Player पर किसी Video को Hide भी कर सकते है। MX Player पर आप Song भी सुन सकते है। MX Player में आप कोई भी Video देखने के साथ ही आप MX Player पर क्रिएटर बनकर Video Upload कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। MX Player में आप अपनी पसंद की कोई भी Online Movie Watch कर सकते है साथ ही आप कोई भी Video को Download भी कर सकते है।

आप में से बहुत से लोगों MX Player में Video Download कैसे करे इसकी जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको MX Player के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे MX Player क्या है? MX Player वीडियो डाउनलोड कैसे करे? Mx player में वीडियो हाईड कैसे करे? Mx player डाउनलोड कैसे करें? MX Player की विशेषताएं? एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे कमाए? MX Player से पैसे कैसे निकालें?आइए जानते हैं कि MX Player Video Download कैसे करे 2023 में आसान तरीका?

MX Player क्या है? (What is Mx Player)

MX Player एक बहुत ही पॉपुलर OTT Video Platform है। MX Player 18 July 2011 में लॉन्च किया गया था। MX Player पर आपको Web Series, TV Serial, Hollywood, Bollywood Movie देखने को मिल जायगी। Google Play Store से MX Player को अब तक 1B+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके है। MX Player को Play Store में 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। MX Player में आप Video देखने के साथ ही आप MX Player पर Video Upload करके पैसे भी कमा सकते हैं।

MX Player Video Download

हम आपको MX Player वीडियो डाउनलोड (mx player video downloader online) कैसे करे इसके कुछ step बताने जा रहे है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने पसंद की Video Download कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में MX Player को Google Play Store से Download करना होगा।

Step 2. इसके बाद आप अपने मोबाइल में MX Player को ओपन करे।

Step 3. MX Player में Search पर जाकर अपने पसंद की Movie को Search करे।

Step 4. अपनी पसंद की Movie Open करने के बाद नीचे आपको Download का Option दिखाई देगा।

Step 5. इसके बाद आपको Download के Option पर क्लिक करना होगा।

Step 6. Download के Option पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Medium और दूसरा High आप दोनों Quality में अपनी Video Download कर सकते है।

Step 7. इस तरह आप बड़ी आसानी से MX Player से MX Player Video Downloader कर सकते है।

Note: आप MX Player से सभी Video Download नहीं कर सकते आप केवल फ्री वाली Video ही Download कर सकते है। Premium Video को (mx player video download online) डाउनलोड करने के लिए आपको Subscription लेना पड़ेगा।

MX Player Download Kaise Kare

MX Player डाउनलोड कैसे करे इसके कुछ हम Step बता रहे है जिससे आप आसानी से MX Player Apk Download कर सकते है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. सबसे पहले अपने  Mobile में Google Play Store में MX Player App को  Search करे।

Step 2. इसके बाद आपको MX Player App दिखाई देगी आपको Install पर क्लिक करना है।

Step 3. इसके बाद आपके मोबाइल में MX Player App Install हो जाएगी।

Step 4. इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल में MX Player Pro Download कर सकते है।

MX Player पर अकाउंट कैसे बनाए?

MX Player पर अकाउंट कैसे बनाए इसके कुछ हम Step बता रहे है जिससे आप आसानी से MX Player पर अकाउंट बना सकते है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MX Player को ओपन करे।

Step 2. इसके बाद आपसे File Access के लिए Permission मांगी जाएगी आप Allow पर क्लिक करे।

Step 3. इसके बाद Menu पर क्लिक करके Sign In पर क्लिक करे।

Step 4. इसके बाद आप अपने Mobile Number, Google Account या Facebook से Sign In कर सकते हैं।

Step 5. इसके बाद आपको MX Player में अपनी जानकारी एंटर करनी  होगी।

Step 6. इस तरह आसानी से आप MX Player पर अकाउंट बना सकते है।

MX Player Video Hide कैसे करे?

MX Player में Video Hide करना बहुत ही आसान है। हम आपको कुछ Step बता रहे है जिससे आप आसानी से अपनों कोई भी Video Hide कर सकते है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. जिस video को hide करना है MX Player में उसको hold करे।

Step 2. इसके बाद नीचे Pencil का Icon दिखाई देगा उस पर Click करे।

Step 3. इसके बाद आपके वीडियो ने नाम के आगे आपको एक (dot) लगाना है।

Step 4. इस तरह आसानी से आप वीडियो हाईड कर सकते है।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye

MX Player से पैसे कैसे कमाए इसके कुछ हम तरीके बता रहे है जिससे आप आसानी से आप MX Player से पैसे कमा सकते है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

1. Sign Up करके पैसे कमाए

MX Player में Sign Up करके भी आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको MX Player में Sign Up करना होगा। जैसे ही आप MX Player में Sign Up करते है तो आपको 100 कॉइन Signup Bonus के रूप में मिलते हैं। इस तरह आप MX Player में Sign Up करके पैसे कमा सकते है।

2. Invitation Code से पैसा कमाए

आपके किसी दोस्त ने MX Player में आपको Invite किया है तो आप उसका Invitation Code डालकर 100 कॉइन कमा सकते हैं।

3. गेम खेलकर पैसे कमाए

MX Player में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। आपको बता दे MX Player में आपको बहुत सारे गेम जैसे  क्रिकेट, फ्रूट कटर, बबल शूटर, कैरम, जैसे गेम मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप कॉइन कमा सकते हैं।

4. Daily Login करके पैसे कमाए

MX Player App में आप Daily Login करने पर आपको 10 कॉइन कमा सकते हैं।

5. Video देखकर पैसे कमाए

MX Player App पर आप TV Show, वीडियो विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।

6. विडियो अपलोड करके पैसे कमाए

आप MX Player में विडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। आपको बता दे MX Player पर विडियो अपलोड करने के लिए पहले आपको MX Creator का Approval लेना पड़ता है। इसके बाद ही आप अपना विडियो अपलोड कर सकते है।

7. Invite करके पैसे कमाए

MX Player को आप Invite करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको MX Player को अपने दोस्तों और अपने Social Media Accounts पर रेफरल लिंक को शेयर करना होगा। इसके बाद जितने भी लोग आपकी रेफरल लिंक के द्वारा MX Player App को डाउनलोड करके Sign Up करते है तो आपको 50 कॉइन मिलते है और आपके दोस्त को 100 कॉइन मिलते हैं।

MX Player से पैसे कैसे निकालें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में  MX Player App को ओपन करें।
  • इसके बाद आपके आकउंट में कॉइन दिखाई देंगे आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना Paytm नंबर इंटर करके पैसे Withdrawal कर सकते है।
  • MX Player में आप अधिकतम 20 रूपये और महीने में 600 रूपये निकाल  सकते हैं।

MX Player की विशेषताएं (mx player features)

  • MX Player में आप MX Player Movies, TV Show, Web Series को ऑनलाइन देख सकते है।
  • MX Player में आप  विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
  • MX Player में आप गेम खेलकर करके पैसे कमा सकते हैं।
  • MX Player में आप Latest गाने सुन सकते हैं और अपनी Playlist भी बना सकते हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि MX Player Video Download कैसे करे 2023 में आसान तरीका? हमने आपको MX Player वीडियो डाउनलोड कैसे करे? इसकी जानकारी दी है इसके साथ ही हमने आपको MX Player क्या है? Mx player में वीडियो हाईड कैसे करे? Mx player डाउनलोड कैसे करें? MX Player की विशेषताएं? एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे कमाए? MX Player से पैसे कैसे निकालें? इसकी भी जानकारी दी है आशा करते है आपको इस ब्लॉग में सारी इनफार्मेशन मिल गई होगी। आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous articleMCA का फुल फॉर्म क्या है? | MCA Full Form In Hindi 
Next articleJio Phone रिचार्ज प्लान की लिस्ट 2023 में
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.