BPO क्या होता है? बीपीओ का फुल फॉर्म क्या है

BPO Full Form In Hindi

BPO Full Form In Hindi : आज के समय में नौकरी मिलना काफी मुश्किल काम है। पूरे देश में लाखों की संख्या में लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है इसके बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिलती है। जिसके कारण ज्यादातर युवा बीपीओ में जॉब करते है इसका कारण है बीपीओ में आसानी से जॉब मिल जाती है जिससे ज्यादातर लोग बीपीओ में ही जॉब करते है। आप सभी ने बीपीओ का नाम जरूर सुना होगा और आप में से बहुत से लोगों ने बीपीओ में नौकरी भी की होगी। दोस्तों आज हम आपको बीपीओ के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसी बीपीओ (What is BPO) क्या है? बीपीओ का फुल क्या होता है? बीपीओ की सैलरी कितनी होती है आदि। तो चलिए जानते है बीपीओ के फुल फॉर्म के बारे में?

BPO Full Form In Hindi

बीपीओ का फुल फॉर्म “Business Process Outsourcing” होता है और हिंदी में इसको “व्यावसायिक प्रक्रिया आउटसोर्सिंग” कहा जाता है। बीपीओ को (ITES) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विसेज नाम से भी जाना जाता है।

BPO Full Form In English

B – Business
P – Process
O – Outsourcing

बीपीओ क्या है? (BPO Kya Hai)

जैसा की आप सभी जानते है की बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक ज्यादा काम किए जाते है और इन सभी कामों में कंपनी के मुख्य काम के अलावा कुछ काम अलग होते है जिन्हें कंपनी खुद नहीं करती है उन्हें किसी दूसरी कंपनी से करवाती है इसे ही बीपीओ कहा जाता है। आज के समय में कंपनिया डाटा एंट्री, कॉल सेंटर, सेल्स मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट आदि काम बीपीओ से करवाती है। इसलिए आज के समय बीपीओ में जॉब आज आसानी से मिल जाती है और बीपीओ में आपको सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है।

बीपीओ के प्रकार? (Types Of BPO)

  • Offshore Outsourcing
  • Onshore Outsourcing
  • Nearshore Outsourcing

1. ऑफ सोर्स आउटसोर्सिंग (Offshore Outsourcing)

जब कोई कंपनी अपने काम को पूरा कराने के लिए किसी दूसरे देश की कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती है तो उसे ऑफ सोर्स आउटसोर्सिंग कहा जाता है।

2. ऑन सोर्स आउटसोर्सिंग (Onshore Outsourcing)

कंपनी जब अपने काम को पूरा कराने के लिए अपने देश की कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती है तो उसे ऑन सोर्स आउटसोर्सिंग कहा जाता है।

3. नियर सोर्स आउटसोर्सिंग (Near Source Outsourcing)

कोई भी कंपनी जब अपने काम को पूरा कराने के लिए अपने पड़ोसी देशों की कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट करती है तो उसे नियर सोर्स आउटसोर्सिंग कहा जाता है।

बीपीओ में जॉब करने के लिए योग्यता? (Qualification for BPO Jobs)

  • उम्मीदवार को बीपीओ में जॉब करने के लिए 12 क्लास पास होना जरूरी है।                                
  • आपको इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

बीपीओ के काम? (BPO Work)

  • कॉल सेंटर
  • कस्टमर केयर
  • टेक्निकल सपोर्ट
  • चैट सपोर्ट
  • सेल्स एंड मार्केटिंग
  • डाटा एनालिसिस

बीपीओ जॉब सैलरी? (BPO Jobs Salary)

अगर आप बीपीओ में जॉब करते है तो आपकी शुरुआती सैलरी 12 हजार से लेकर 15 हजार हजार तक हो सकती है। लेकिन अगर आपके पास काम करने का एक्सपिरियन्स अच्छा है तो आपकी सैलरी 20 हजार से 25 हजार रूपए तक हो सकती है।

उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल में BPO Full Form In Hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी बीपीओ में जॉब करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको बीपीओ के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे।

ये भी पढ़े –

Previous articleMBA का फुल फॉर्म क्या है? एमबीए की पूरी जानकारी हिंदी में    
Next articleIBPS Full Form In Hindi | IBPS परीक्षा की योग्यता, सिलेबस क्या है?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here