10+ Photo Sajane Wala Apps कौनसा है 2023 में?

Photo Sajane Wala Apps

दोस्तों आज हम आपको Photo Sajane Wala Apps कौनसे है 2023 में? इसके बारे में बतायंगे। आज के सोशल मीडिया के ज़माने में फोटो खिंचवाना सभी को अच्छा लगता है। सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी अच्छी फोटो शेयर करते है। आज लोग अपनी फोटो को अच्छी दिखने के लिए ऐप का यूज़ करते है ताकि उनकी फोटो अच्छी दिखे। आज हम आपके लिए Photo सजाने वाले ऐप की टॉप 10 लिस्ट लेकर आये है जिससे आप अपनी कोई भी फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकते है और अपनी फोटो को अच्छी बना सकते है। हम जो आपको ऐप के बारे में बताने जा रहे है इन ऐप से आप अपनी फोटो में नाम लिख सकते है, फोटो को क्रॉप कर सकते है, फोटो में फ्रेम लगा सकते है आदि। आइए जानते हैं कि Photo Sajane Wala Apps कौनसे है 2023 में?

Photo Sajane Wala Apps Download

वैसे तो आपको Google Play Store पर बहुत सारे ऐप मिल जायँगे जिनसे आप अपनी फोटो को सजा सकते है। लेकिन जो हम आपको जिस ऐप के बारे में बताने जा रहे है इन ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनका उसे करके आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से सजा सकते है। आप इस ऐप के बारे में विस्तार से नीचे देख सकते है।

1. Photo Frame – Photo Collage

इस ऐप से आप अपनी फोटो में Text दे सकते है, Emojis लगा सकते है, फोटो में गाने लगा सकते है, अपनी फोटो में फ्रेम लगा सकते है, इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से सजा सकते है। इस ऐप में आपको 500 से ज्यादा stickers भी मिलेंगे। इस ऐप में आप अपनी फोटो को अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर शेयर भी कर सकते है।

App NamePhoto Frame – Photo Collage
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

2. Love Locket Photo Editor

इस ऐप में आपको अपनी सिंगल फोटो और मल्टीपल फोटो को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप से भी आप अपनी फोटो में Stickers लगा सकते है। अपनी फोटो में इफ़ेक्ट दे सकते है। अपनी फोटो को एक फ्रेम में ऐड कर सकते है। इस ऐप में आप अपनी फोटो में वॉलपेपर लगा सकते है। इस ऐप में भी आप अपनी फोटो को गैलरी में  सेव कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

App NameLove Locket Photo Editor
Size20 MB
Rating3.6 Star
Download5 Million+

3. Flowers Photo Editor

इस ऐप से आप अपनी फोटो में फूलों की फोटो फ्रेम ऐड कर सकते है और अपनी फोटो को सजा सकते है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में Text, Emojis, Stickers,  Wallpaper भी लगा सकते है और अपनी फोटो को सुन्दर बना सकते है। इसमें भी आप अपनी फोटो को अपने फ़ोन में सेव कर सकते है और अपने फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है।

App NameFlowers Photo Editor
Size30 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

4. Nature Photo Frame

इस ऐप से भी आप अपनी कोई सी भी फोटो को अच्छे तरह से सजा सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारी फ्रेम देखने को मिल जायँगी जिससे आप अपनी पसंद की फ्रेम को अपनी फोटो में ऐड कर सकते है और अपनी फोटो को सजा सकते है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में इफ़ेक्ट दे कर अपनी फोटो को सुन्दर बना सकते है। इसमें भी आप अपनी फोटो में फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर सकते है।

App NameNature Photo Frame
Size35 MB
Rating3.8 Star
Download10 Million+

5. Romantic Love Photo Frames

इस ऐप से आप अपनी फोटो में Romantic और Love वाले फ्रेम लगा सकते है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में Romantic Emojis, Stickers, Wallpaper लगा कर अपनी फोटो को अच्छे से सजा सकते है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में Text दे सकते है।

App NameRomantic Love Photo Frames
Size21 MB
Rating4 Star
Download10 Million+

6. Family Photo Frame

ये ऐप फॅमिली के लिए बनाया गया है। इस ऐप से आप अपने घर के सभी लोगों के फोटो को सुन्दर बना सकते है। इस ऐप से आप अपने फोटो में फ्रेम लगा सकते है। आप अपनी फोटो में Emojis लगा सकते है। आप अपनी फोटो में Stickers लगा सकते है। आप अपनी फोटो में Wallpaper लगा सकते है। आप अपनी फॅमिली के सभी लोगों की फोटो एक फ्रेम में लगा सकते है।

App NameFamily Photo Frame
Size16 MB
Rating4 Star
Download5Million+

7. Waterfall Photo Frames

इस ऐप में आपको 200 से भी ज्यादा Frames मिलेंगे जिनका यूज़ आप अपनी फोटो को सुन्दर बना सकते है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में Text और Grid का इस्तेमाल कर सकते है।

App NameWaterfall Photo Frames
Size28 MB
Rating3.8 Star
Download1Million+

8. Photobook Photo Editor App

इस ऐप से भी आप अपनी फोटो में Magazine Cover लगा सकते है। इस ऐप में आपको Multiple Photo Frames देखने को मिलेगी जिससे आप अपनी फोटो को अच्छे से सजा सकते है। इस ऐप से आप Book पर अपना फोटो लगा सकते है।

App NamePhotobook Photo Editor App
Size21 MB
Rating3.9 Star
Download10Million+

9. Glass Photo Frames

इस ऐप से आप Glass वाले Frames में अपनी फोटो लगा सकते है। इसके साथ ही आप अपनी फोटो में Text, Stickers, Wallpaper भी लगा सकते है।

App NameGlass Photo Frames
Size21 MB
Rating4 Star
Download100k+

10. Couple Tradition Photo Suits

इस ऐप से आप किसी भी Couple का फोटो अच्छे से बना सकते है। इस ऐप में Traditional Suit में अपनी फोटो लगा सकते है। इस ऐप में आप अपनी फोटो में Text, Stickers भी लगा सकते है।

App NameCouple Tradition Photo Suits
Size12MB
Rating3.7 Star
Download1M+

तो अब आप जान गए होंगे Photo Sajane Wala Apps कौनसे है 2023 में?  हमने आपको Photo सजाने वाले ऐप की Top 10 List लिस्ट बताई है। जिससे आप इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से अपना फोटो सजा  सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous articleBest Result Dekhne Wala Apps कौनसा है 2023 में?
Next articleTop 10 Match Dekhne Wala Apps Download 2023 में?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.