PGDM Full Form in Hindi : आज ज्यादातर स्टूडेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है इसके लिए अधिकतर स्टूडेंट 12वी क्लास के बाद या अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद अपनी MBA की पढ़ाई करते है। लेकिन क्या आप जानते है की मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए MBA के अलावा भी आप एक कोर्स कर सकते है जिसे PGDM कोर्स कहते है। आप में से बहुत से स्टूडेंट PGDM की पढ़ाई कर भी रहे होंगे। लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट को PGDM का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके बारे में जानकारी नहीं होगी। दोस्तों आज हम आपको PGDM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे PGDM क्या है? PGDM का फुल फॉर्म क्या है? आदि। तो चलिए जानते करते है पीजीडीएम फुल फॉर्म के बारे में?
PGDM Full Form in Hindi
PGDM का फुल फॉर्म “Post Graduation Diploma in Management” होता है। इसे हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कहा जाता है।
- P – Post
- G – Graduate
- D – Diploma
- M – Management
पीजीडीएम कोर्स क्या है?
पीजीडीएम एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कोर्स होता है। ये कोर्स 2 साल का होता है जिसमें आपके 4 सेमेस्टर होते है। पीजीडीएम कोर्स में आपको मार्केटिंग और अकाउनिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। आपको बता दे पीजीडीएम कोर्स AICTE से मान्यता प्राप्त कोर्स है। पीजीडीएम कोर्स करने के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।
पीजीडीएम के प्रकार?
- Full Time PGDM
- Distance PGDM
- Online PGDM
1. Full Time PGDM
फुल टाइम पीजीडीएम कोर्स के लिए आपको डेली कॉलेज ज्यादा पड़ता है। फुल टाइम पीजीडीएम कोर्स करने पर आपको ज्यादा फीस देनी पड़ती है।
2. Distance PGDM
अगर आप नौकरी के साथ पीजीडीएम का कोर्स करना चाहते है तो आप डिस्टेंस पीजीडीएम कर सकते है। आपको बता दे डिस्टेंस पीजीडीएम में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ती है। डिस्टेंस पीजीडीएम करने के लिए आपकी 30 हजार रूपए तक फीस लगती है।
3. Online PGDM
ऑनलाइन पीजीडीएम आप घर बैठे कर सकते हैं। ऑनलाइन पीजीडीएम करने में आपके 15 हजार रूपये तक लग सकते है।
पीजीडीएम कोर्स करने के लिए योग्यता? (PGDM Eligibility)
- पीजीडीएम कोर्स करने के लिए स्टूडेंट का 12 वीं क्लास पास होना जरूरी है।
- पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट का 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
- IIM इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए छात्र का 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
पीजीडीएम कोर्स कितने समय में होता है? (PGDM Course Duration)
पीजीडीएम का कोर्स 2 साल का होता है। पीजीडीएम कोर्स में आपको चार सेमेस्टर की परीक्षा देनी होती है।
पीजीडीएम कोर्स फीस (PGDM Course Fees)
अगर आप पीजीडीएम का कोर्स सरकारी कॉलेज से करते है तो आपकी फीस 2 लाख तक हो सकती है और अगर आप अगर आप पीजीडीएम का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपकी फीस 1 लाख रूपए तक हो सकती है।
पीजीडीएम कोर्स सिलेबस? (PGDM Syllabus)
Semester – I
- Financial Reporting & Analysis
- Marketing Management
- Organizational Behaviour-I
- Organizational Behaviour-II
- Financial Management
- Business Environment & Policy
- Human Resource Management
- Consumer Behaviour
Semester – II
- Legal Aspects of Business
- Strategic Management
- Operations Management
- Supply Chain Finance
- Quantitative Techniques and Optimisation
- Strategic Marketing
- Management of IT & Data Visualization
- Statistics for Business Decision Making
- Research Applications in Business
Semester – III
- Digital Business Transformation
- Information Systems
- Sales & Distribution Management
- Customer Relationship Management
- Product & Brand Management
- Financial Modelling and Analytics
- Investment Management
- Derivatives & Risk Management
Semester – IV
- Insurance Management
- Corporate Restructuring
- Fixed Income Securities
- Financial Planning & Wealth Management
- Strategic Cost Management
- Tax Planning and Management
- Performance Management & Competency Mapping
- Global Human Resource Management
- Operations Strategy
- Procurement Management
- Lean Six Sigma
- Dissertation
- Summer Internship Project
बेस्ट पीजीडीएम कॉलेज (best pgdm colleges in india)
- NMIMS University
- NDIM Delhi
- XLRI
- Welingkar Institute of Management Development and Research
- SPJIMR
- Doon Business School
- PSG Institute of Management
- Management Development Institute
- ITM Business School
- IIMs
- Vaikunth Mehta National Institute of Cooperative Management
- Assam Institute of Management
- Ch Charan Singh NIAM
- Indian Institute of Plantation Management
- AIMA Centre for Management Education
पीजीडीएम सैलरी (pgdm salary)
पीजीडीएम कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी सभी प्रोफाइल के लिए अलग-अलग हो सकती है। अगर हम शुरूआती सैलरी की बात करें तो आपको 15000 से 22000 के बीच सैलरी हो सकती है।
तो अब आपको पीजीडीएम फुल फॉर्म के बारे में समझ में आ गया होगा। अगर आप पीजीडीएम कोर्स करते हो तो आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
ये भी पढ़े –
- 7 महाद्वीपों के नाम और उनकी पूरी जानकारी हिंदी में?
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है 2024 में
- दुनिया के 10 सबसे बड़े देश कौनसे है 2024 में
- दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है 2024 में