Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps : दोस्तों आपने अक्सर किसी शादी या पार्टी में DJ Song बजते समय किसी ना किसी व्यक्ति का नाम और फ़ोन नंबर जरूर सुना होगा। वैसे तो ऐसी एडिटिंग आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से करके भी अपना नाम और मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है। लेकिन आपको बता दे आज आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मिल जायँगे जिनसे आप अपने नाम का dj सॉन्ग बना सकते है। इंटरनेट पर मिलने वाले सभी ऐप रियल नहीं होते है इसलिए आज हम आपको बेस्ट अपने नाम का dj सॉन्ग बनाने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने नाम का dj सॉन्ग बनाने बना सकते है।
Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps
हम आपको जितने भी ऐप के बारे में बता रहे है ये सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल है। इन्हें आप आसानी से प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।
1. Edjing Mix – Music DJ app
ये ऐप बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप से आप अपने नाम का dj सॉन्ग बना सकते है। इस ऐप से आप अपने DJ सॉन्ग और ऑडियो स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते है। इस ऐप से आप अपने सॉन्ग की HD recording कर सकते है। इस ऐप को अब तक 100M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।
2. Djay – DJ App & Mixer
ये ऐप भी फ्री अपने नाम का dj सॉन्ग बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको Key lock, Mixer, Tempo, Pitch-Bend, Filter, Automatic beat जैसे फीचर देखने को मिलते है। इस ऐप को अब तक 10M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।
3. DJ Studio 5 – Music mixer
ये ऐप भी बहुत ही अच्छा ऐप है। इस एप में आपको आप आठ प्रकार के साउंड इफेक्ट्स जैसे Flanger, Phaser, Gate, Reverb, Bit crusher, 3D, Brake and FlippingDouble आदि का यूज़ कर सकते है। इस ऐप को अब तक 50M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4 की रेटिंग मिली हुई है।
4. Cross DJ – dj mixer app
इस ऐप से आप अपने नाम का dj सॉन्ग बना सकते है। इस ऐप में आप अपनी ऑडियो फाइल को MP3, AAC, FLAC, WAV & AIFF आदि में कन्वर्ट कर सकते है। इस ऐप को अब तक 10M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
5. FL STUDIO MOBILE
इस ऐप का यूज़ करके भी आप अपना सॉन्ग मिक्स कर सकते है। इस ऐप में आप अपने सॉन्ग को WAV, MP3, AAC में सेव कर सकते है। इस ऐप को अब तक 500k+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
6. YouDJ Mixer – Easy DJ app
इस ऐप से भी आप अपने गाने को मिक्स कर सकते है। इस ऐप में भी आप अपने सॉन्ग को किसी भी फाइल में कन्वर्ट कर सकते है। इस ऐप को अब तक 1M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4 की रेटिंग मिली हुई है।
7. DiscDj 3D Music Player – 3D Dj
इस ऐप से भी आप अपने सॉन्ग को मिक्स कर सकते है। इस ऐप को अब तक 10M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है।
तो अब आपको Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इन ऐप को इनस्टॉल करने में या अपने सॉन्ग को मिक्स करने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।
ये भी पढ़े-
- दुनिया के 10 सबसे मंहगे मोबाइल 2024 में?
- Whatsapp पर डिलीट मैसेज कैसे देखे
- सिर्फ 2 मिनट में IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कैसे करें?
- Jio Phone में Movie Download कैसे करें 2024 में नया तरीका?