WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe : WhatsApp App दुनिआ में सबसे ज्यादा यूज़ किए जाने वाले ऐप में से एक है। आज आपको WhatsApp सभी के मोबाइल में देखने को मिल जायेगा। WhatsApp अपने यूजर के लिए कुछ ना कुछ फीचर लाता रहता है। आपको बता दे WhatsApp में एक नया फीचर आया है जिससे आप अगर किसी को मैसेज या फोटो सेंड करते है और गलती से अपने दोस्त की जगह किसी दूसरे को सेंड हो जाता है तो आप उसे Delete for Everyone कर सकते है जिससे आपका मैसेज डिलीट हो जायेगा।
आपने कभी ना कभी अपने व्हाट्सप्प मैसेज में ये लिखा हुआ जरूर देखा होगा This Message was Deleted इसका मतलब होता है जिसने भी आपको मैसेज किया था उसने इस मैसेज को डिलीट कर दिया है। दोस्तों आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने वाले है जिससे अगर आपका कोई दोस्त आपको मैसेज करके डिलीट कर देता है तो भी आप उसका मैसेज आसानी से देख सकते है की उसने आपको क्या मैसेज किया था।
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
हम आपको दो तरीके बताने जा रहे है जिससे आप अपने WhatsApp डिलीट मैसेज को देख सकते है।
1. Notisave App
Notisave App बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप को अब तक 10M+ से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है। इस ऐप को 3.6 रेटिंग मिली हुई है। तो चलिए जानते है Notisave App से WhatsApp डिलीट मैसेज को कैसे देख।
- सबसे पहले Notisave App को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल इनस्टॉल करे।
- इसके बाद इसे ओपन करके Notification Access की Permission को Allow करे।
- इसके बाद Whatsapp Apps को Select करे।
- इसके बाद आपके Whatsapp के सारे मैसेज अपने आप Save होने लगेंगे।
- इस तरह आपके WhatsApp पर अगर कोई मैसेज सेंड करके डिलीट भी कर देता है तो भी आप डिलीट मैसेज को देख सकते है।
2. बिना ऐप के WhatsApp डिलीट मैसेज कैसे देखे
- सबसे पहले Whatsapp को Open करके ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करके Setting को Open करे।
- इसके बाद Chat पर क्लिक करके Chat backup पर क्लिक करे।
- इसके बाद Backup पर क्लिक करे बैकअप कम्पलीट हो जाने के बाद अपने WhatsApp को uninstall करे।
- इसके बाद अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से नया WhatsApp इनस्टॉल करे।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Backup Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- Backup Restore होने के बाद आप WhatsApp के सारे डिलीट मैसेज देख सकते है।
दोस्तों अब आप WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe इसके बारे में समझ गए होंगे। अगर हमारे बताए गए तरीको से आपको WhatsApp के डिलीट मैसेज को देखने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट करके बता सकते है।
ये भी पढ़े-
- बेस्ट ट्रैन चेक करने वाला ऐप्स 2024 में?
- Online Movie कैसे देखें फ्री में 2024 में नया तरीका?
- Top 10 Best Tractor Wala Game Download 2024 में?
- 10+ Movie Download करने वाला Apps 2024 में