दोस्तों आज हम आपके साथ BCA Full Form क्या है? इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे। आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा किए जाते है। आपको कंप्यूटर हर जगह देखने को मिल जायँगे जैसे स्कूल में, ऑफिस में, होटल में आदि। सभी जगह आज कंप्यूटर के द्वारा ही सारे काम किए जा रहे है। ऐसे में आप भी कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप BCA Course कर सकते है। आपको बता दे BCA एक Graduation Level Course है। BCA Course में आपको Computer Application के बारे में पढ़ाया जाता है। दोस्तों आज हम आपके साथ BCA के बारे में पूरी इनफार्मेशन शेयर करेंगे जैसे बीसीए (bca kya hai) क्या है? बीसीए का फुल फॉर्म क्या है? BCA Course करने के लिये योग्यता? BCA कोर्स फीस? BCA कोर्स सैलरी? आदि। तो चलिए विस्तार से BCA Full Form क्या है? इसके बारे में जानते है।
बीसीए क्या है? (what is bca course)
BCA एक स्नातक कोर्स होता है। BCA 3 साल का कोर्स होता है जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। BCA Course में आपको Computer Application, Computer Software, Database, Data Structure, Networking, Programming Language जैसे C, C++, Java आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। BCA Course आप 12वी क्लास के बाद कर सकते है। BCA Course करने के बाद आप आसनी से किसी भी प्राइवेट या सरकारी IT Sector में जॉब कर सकते है।
BCA Full Form in Hindi
BCA का फुल फॉर्म “Bachelor in Computer Application” होता है। इसे हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक” कहते है। आप भी BCA का Course करना चाहते है तो आपको 12वी क्लास पास करनी पड़ेगी तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। BCA Course में कंप्यूटर के बारे में पढ़ाया जाता है।
BCA Course करने के लिये योग्यता? (Eligibility For BCA Course)
- उम्मीदवार को 12वी क्लास पास होना जरूरी है।
- छात्र के 12वीं क्लास में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
- BCA Course करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
- कई कॉलेज में बीसीए के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करनी पड़ती है।
BCA Course कितने साल का होता है? (BCA Course Duration)
BCA Course 3 साल का होता है। जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। BCA Course में आपके एक साल में 2 सेमेस्टर होते है। आपको बता दे BCA कोर्स आप दो तरीको से कर सकते है। रेगुलर या प्राइवेट अगर आप रेगुलर मोड से BCA Course करते है तो आपको डेली कॉलेज जाना पड़ता है और अगर आप प्राइवेट मोड से BCA Course करते है तो आपको डेली कॉलेज नहीं जाना पड़ता है।
BCA कोर्स फीस? (bca course fees)
आपको बता दे BCA Course की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अगल-अलग होती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से BCA का Course करते है तो आपकी 5 हजार से लेकर से 15 हजार तक एक सेमेस्टर की फीस लग सकती है और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BCA का Course करते है तो आपकी फीस 15 हजार से लेकर 25 हजार तक एक सेमेस्टर की फीस लग सकती है।
बीसीए सिलेबस? (BCA Syllabus)
BCA First Semester
- Foundational Mathematics
- Business Communication Skills
- Introduction to Information Technology
- Digital Computer Fundamental & Office Automation
- Programming Language through C & Algorithms
BCA Second Semester
- Accounting and Financial Management
- Personality and Soft Skills Development
- Mathematics – II (Discrete Mathematics)
- File Structure and Database concepts
- System Analysis and Design
BCA Third Semester
- Software engineering
- Management Accounting
- Numerical Methods
- Database Structure using C
BCA Forth Semester
- Computer Networking
- Visual Basic
- Inventory Management (Systems Analysis and Design)
- Human Resource Management
- Object oriented Programming using C++
- Practical work (C++,VB)
BCA Fifth Semester
- .NET Framework
- Unix Programming
- Python Programming
- Business Intelligence
- Graphic and Animation
- Core Jawa
BCA Sixth Semester
- Advance Database management systems
- E-commerce
- Multimedia Systems
- Cloud computing
- Client-server computing
BCA के बाद जॉब (bca job)
- Software Engineer
- Computer Programmers
- Software Developers
- web developer
- Web Designers
- Graphic Designers
- Computer Systems Analyst
BCA कोर्स सैलरी? (bca salary)
BCA कोर्स करने के बाद किसी भी आईटी कंपनी में आप जॉब करते है तो आपकी शुरुआती सैलरी 20 से हजार से लेकर 25हजार तक हो सकती है।
Best BCA College in India
- Christ university, Bangalore
- Kalinga University, Raipur
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Loyola College, Chennai
- National Institute of Management, Mumbai
- Institute of management studies, Noida
- Bharati Vidyapeeth, Pune
- Stella Maris College, Chennai
- Techno India University, Kolkata
BCA करने के फायदे
- BCA Course करने के बाद आपको कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज हो जाता है।
- बीसीए कोर्स करने के बाद आपको Programming लैंग्वेज जैसे C, C++, Java आदि का अच्छा ज्ञान हो जाता है।
- बीसीए कोर्स करने के बाद आप किसी भी IT sector में अच्छी जॉब कर सकते है।
- बीसीए करने के बाद आप MCA भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों BCA Full Form के बारे में आपको ये जानकारी आपको कैसी लगी अगर आप भी BCA कोर्स करने का सोच रहे है या आपके दोस्त या रिस्तेदार BCA का कोर्स करना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदार को जरूर शेयर करे।
ये भी पढ़े –
- CDS का फुल फॉर्म क्या है? | CDS Full Form In Hindi
- MCA का फुल फॉर्म क्या है? | MCA Full Form In Hindi
- LLB Full Form In Hindi | LLB का फुल फॉर्म क्या है?
- BBA Full Form In Hindi | BBA का फुल फॉर्म क्या है?