MCA का फुल फॉर्म क्या है? | MCA Full Form In Hindi 

MCA Full Form

दोस्तों आज हम आपको बतायंगे MCA Full Form क्या है? अगर आप IT Professional में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप MCA Course कर सकते है। आपको बता दे MCA Course में आपको Computer Programing Language जैसे C, C++, JAVA , Animation, Graphics Design, Oprating system, Linux के बारे में पढ़ाया जाता है। इंडिया में बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट इंजीनियर कॉलेज है जहां से आप MCA Course कर सकते है और IT और MNC Companies में अच्छी जॉब कर सकते है। आज हम आपको MCA कोर्स के बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे है जैसे MCA क्या है? MCA का फुल फॉर्म क्या है? आइए दोस्तों जानते है MCA Full Form क्या है?

MCA क्या है? (what is mca course)

MCA एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है। MCA Course को आप BCA के बाद कर सकते है। MCA 3 साल का कोर्स होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते है। MCA कोर्स में आपको Programming Language जैसे C, C++, JAVA, Graphics Design, Animation, Oprating system, Linux के बारे में पढ़ाया जाता है। MCA कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट और वेबसाइट डेवलपमेंट की जॉब कर सकते हैं।

MCA Full Form in Hindi

MCA का फुल फॉर्म “Master of Computer Applications” होता है इसे हिंदी में “मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन” कहते है। MCA एक मास्टर्स डिग्री कोर्स होता है जिसे आप BCA के बाद कर सकते हैं। MCA 3 साल का होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।

MCA Course करने के लिए योग्यता (Eligibility for MCA course)

  • MCA Course करने के लिए उम्मीदवार को BCA या BSC करना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार को BCA, BSc (PCM) या (IT) के साथ करना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए Entrance exam पास करना जरूरी है।

MCA कितने साल का होता हैं (mca course duration)

MCA Course 3 साल का होता है। जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते है हर साल आपके 2 सेमेस्टर होते है और पूरे 3 साल में 6 सेमेस्टर होते है।

MCA कोर्स फीस (MCA Course Fees)

आपको बता दे MCA Course की फीस सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अगल-अलग होती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से MCA Course करते है तो आपकी फीस कम लगती है। लेकिन इसके लिए आपको Entrance Exam पास करना पड़ेगी तभी आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में हो सकता है। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से MCA Course करते है तो आपकी फीस एक साल की 50 हजार रूपए से लेकर 80 हजार रूपए हो सकती है।

एमसीए कोर्स सिलेबस (MCA course Syllabus)

Semester 1 Syllabus

Computer Organisation and Architecture

  • Computer Programming with C
  • Micro Programming & Architecture Lab
  • Business presentation & language lab
  • Programming lab
  • Discrete Mathematical Structure
  • Business Systems & Applications
  • Business English & Communication

Semester 2 Syllabus

  • Data structure lab
  • Object-Oriented Programming lab (C++)
  • Information Systems Analysis and Design
  • Data Structures with C
  • Data Communication and Computer Networks
  • Object oriented programming with C++
  • Database lab

Semester 3 Syllabus

  • Business Management
  • Unix & Shell Programming
  • Management Accounting
  • Operating Systems & Systems Software
  • Statistics & Numerical Techniques
  • Intelligent Systems
  • Accounting Systems lab
  • Statistics & Numerical Analysis lab

Semester 4 Syllabus

  • Software Engineering and TQM
  • Database Management System II
  • Environment and Ecology
  • Graphics and Multimedia
  • Operation Research and Optimisation Techniques
  • Advanced Database lab
  • Graphics and Multimedia Lab

Semester 5 Syllabus

  • Software Engineering – II
  • Elective – III
  • Optimization Techniques
  • Elective – IV
  • Optimization Techniques Lab
  • Industrial Lectures Seminar, Project

Semester 6 Syllabus

  • Project Works

MCA कोर्स सैलरी? (MCA Course Salary)

MCA Course करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी 20,000 से 35000 रूपए महीने तक हो सकती है। लेकिन आपको इस फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी 5000 से 1 लाख रुपए महीने तक हो सकती है।

MCA Course के बाद Job (mca job opportunities)

  • Software developer
  • Social media manager
  • System Developer
  • Web designer
  • Network Engineer
  • Project manager
  • Cloud Architect
  • Business analyst
  • Data scientist

Best MCA Colleges in India

  • School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad
  • Motilal Nehru National Institute Of Technology, Ahmedabad
  • Christ University, Bangalore
  • Birla Institute Of Technology, Mesra
  • National Institute Of Technology, Rourkela
  • P. S. G. College Of Technology, Coimbatore
  • National Institute Of Technology, Tiruchirappalli
  • National Institute Of Technology Karnataka, Surathkal
  • Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University, Pune

MCA Course करने के फायदे

  • MCA Course करने के बाद किसी भी कंपनी में  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट और वेबसाइट डेवलपमेंट की जॉब कर सकते है।
  • MCA Course करने के बाद हमें अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है।
  • MCA Course करने के बाद आप अपनी खुद की आईटी कंपनी भी खोल सकते है।
  • MCA Course करने के बाद आप विदेश में भी जॉब कर सकते है।
  • एमसीए कोर्स करने के बाद आप किसी कॉलेज में भी पढ़ा सकते हैं।

अब आपको इस ब्लॉग में MCA Full Form क्या है? इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। आप भी MCA Course करके MNC Companies में अच्छी जॉब कर सकते है। अगर आपके कोई दोस्त MCA Course करना चाहते है तो इस आर्टिकल (mca ka full form) को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े – 

Previous articleमोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
Next articleMX Player Video Download कैसे करे 2023 में आसान तरीका?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.