CDS का फुल फॉर्म क्या है? | CDS Full Form In Hindi

मित्रों आज आप जानेंगे CDS Full Form क्या है 2024 में? आज के समय में ज्यादातर भारतीय युवा डिफेन्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है जैसे इंडियन आर्मी, इंडियन फ़ोर्स आदि। इसके लिए छात्र कड़ी मेहनत करते है। अगर आप भी भारतीय सेना जैसे वायुसेना, थलसेना एवं जलसेना में भर्ती होना चाहते है तो आपको CDS की परीक्षा पास करनी पड़ेगी तभी आपका चयन भारतीय सेना में हो सकता है। आपको बता दे CDS एग्जाम UPSC (Union Public Service Commission)  द्वारा साल में दो बार CDS-I और CDS-II आयोजित की जाती है। आज हम आपको CDS एग्जाम (CDS Exam Details) के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे सीडीएस (cds kya hai) क्या है? सीडीएस का (cds ka full form) फुल फॉर्म क्या है? CDS परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता? तो दोस्तों चलिए विस्तार से जानते है कि CDS Full Form क्या है 2024 में?

सीडीएस क्या है? (What is CDS)

सीडीएस (CDS) एक परीक्षा है। इस परीक्षा को आयोजित करने का प्रमुख कारण भारतीय सेना के विभिन्न पदो की भर्ती करना है। इस परीक्षा को पास करके आप भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारी के पद पर काम कर सकते है। सीडीएस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा साल में दो बार किया जाता है।

CDS Full Form In Hindi

BA का फुल फॉर्म “Combined Defence Services” होता है। इसे हिंदी में “संयुक्त रक्षा सेवाएं” कहते है। इस परीक्षा को पास करके आप भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना में जॉब कर सकते है।

CDS परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता (Eligibility For CDS)

  • भारतीय सैन्य अकादमी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है।
  • वायु सेना अकादमी में भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी में भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक होना अवश्यक है।
  • भारतीय सैन्य अकादमी, वायु सेना अकादमी और नौसेना अकादमी की आयु सीमा 19 से 24 साल  है।

सीडीएस परीक्षा सिलेबस?(cds exam syllabus)

English Syllabus

  • Synonyms
  • Antonyms
  • parts of Speech
  • Selecting Words
  • Ordering of Sentences
  • Idioms
  • Phrases
  • Comprehension
  • Fill in the blanks

General Knowledge Syllabus

  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • करंट अफेयर्स
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

Maths Syllabus

  • HCF and LCM
  • Factorisation Theorem
  • Multiples and Factors
  • Euclidean Algorithm
  • Prime and composite numbers
  • Simple trigonometric identities
  • Use of trigonometric tables

CDS Exam Pattern

SubjectQuestionMarkTime
English1201002 घंटे
General knowledge1201002 घंटे
Mathematic1001002 घंटे

सीडीएस के लिए चयन प्रक्रिया

  • Preliminary examination
  • Main exam
  • Physical test
  • Medical test
  • Interview
  • Document Verification

BA सैलरी? (CDS Salary)

अगर आप सीडीएस की परीक्षा पास कर लेते है तो आपकी ट्रेनिंग के समय में आपको 56,100 रूपए तक सैलरी मिलती है और जब आप किसी पोस्ट पर चयनित हो जाते है तो आपकी सैलरी 1,44,200 से लेकर 2,18,200 रूपए तक हो जाती है।

अब आपको CDS Full Form क्या है 2024 में? इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है तो आप CDS की परीक्षा पास करके देश की सेवा कर सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े –

Previous articleBA का फुल फॉर्म क्या है? | BA Full Form In Hindi
Next articleबिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें 2024 में नया तरीका?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.