आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Best Gaming Phones कौन से है 2023 में? आज के समय में मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक मोबाइल देखने को मिल जायंगे। इन फ़ोन में आपको अच्छी Quality का कैमरा के साथ-साथ बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिनका यूज़ करके आप सभी वो सारे काम हो आप अपने Laptop और Computer में करते है वो सब अपने मोबाइल में कर सकते है। आज ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में गेम खेलना पसंद करते है। आज Google Play Store में आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जायंगे जैसे Fortnite, FreeFire, Call of Duty Asphalt, PUBG, COD Mobile आदि जिन्हें आप अपने मोबाइल में खेल सकते है। लेकिन आपको बता दे इन सभी गेम की साइज बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण ये सारे गेम आपको मोबाइल में ठीक से नहीं चलते है। आज हम आपक लिए बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स की Top 10 List लेकर आये है जिससे आप इन मोबाइल में कोई भी गेम डाउनलोड करके बड़ी आसानी से खेल सकते है। आइए जानते हैं कि Best Gaming Phones कौनसे है 2023 में?
Best Gaming Phones in India
आज हम आपको Top 10 best for gaming phone की List बताने जा रहे है। जिससे आप इन मोबाइल में कोई भी गेम डाउनलोड करके बड़ी आसानी से खेल सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।
1. vivo X70 Pro+
इस लिस्ट में पहले नंबर पर vivo X70 Pro+ Mobile है। vivo X70 Pro+ बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स में से एक है। ये मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट के साथ आता है। इस मोबाइल में 12 जीबी रैम दी गई है। इस मोबाइल में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन में जिम्बल स्टेबलाइजेशन सिस्टम के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। vivo X70 Pro+ में आपको 4,500mAh की बैटरी मिलती है। इस मोबाइल में आप कोई भी गेम आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते है। इस gaming phone price 79,990 रूपए है। इस Best Gaming Smartphones को ऑनलाइन और ऑफलाइन से खरीद सकते है।
2. OnePlus 9RT
दूसरे नंबर पर Best Games for Smartphones OnePlus 9RT मोबाइल है। इस मोबाइल में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC दिया गया है। इस मोबाइल में आपको 12GB तक रैम मिलेगी। OnePlus 9RT फोन एंड्रॉइड 11 पर चलता है। OnePlus 9RT में आपको 4,500mAh की बैटरी मिलेगी है। इस मोबाइल में आप कोई भी गेम आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते है। इस मोबाइल की प्राइज 46,999 रूपए है। इस Best Gaming Mobile को ऑनलाइन और ऑफलाइन से खरीद सकते है।
3. OnePlus 9 Pro
तीसरे नंबर पर Best Gaming Phone Android OnePlus 9 Pro मोबाइल है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा सी मोबाइल में आपको 8 रैम मिलेगी। OnePlus 9 Pro में 6.5-inch डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल में आपको 50 कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है। इस मोबाइल की प्राइज 49,679 रूपए है।
4. Xiaomi Mi 11 Ultra
चौथे नंबर पर Best Gaming Mobile Phones Xiaomi Mi 11 Ultra है। इस मोबाइल में आपको एड्रेनो 660 GPU मिलेगा। इस मोबाइल 12 GB रैम दी गई है। Xiaomi Mi 11 Ultra 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी है। इस मोबाइल की प्राइज 69,999 रूपए है। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है।
5. iQOO 7 5G
पांचवें नंबर पर Best Mobile Phones for Gaming iQOO 7 5G है। IQOO 7 में 6.62-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 Octa-core दिया गया है। इस मोबाइल में 8 GB RAM, 128 GB स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल में आपको 48 कैमरा मिलेगा। iQOO 7 5G में आपको 4400 mAh की बैटरी मिलेगी है। इस मोबाइल की प्राइज (best gaming phone under 30000) 29,990 रूपए है। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है।
6. Asus ROG Phone 5
छठे नंबर पर Asus Gaming Phone Asus ROG Phone 5 है। Asus ROG Phone 5 में 6.78 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस मोबाइल में आपको Snapdragon 888 मिलेगा। Asus ROG Phone 5 में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी है। इस मोबाइल की प्राइज 67,999रूपए है। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है।
7. Poco X3 Pro
सातवें नंबर पर Best Budget Gaming Phone Poco X3 Pro है। इस मोबाइल में Snapdragon 860 दिया गया है। Poco X3 Pro में आपको 5160 mAh की बैटरी मिलेगी है। इस मोबाइल की प्राइज (best gaming phone under 20 000) 19,999 रूपए है। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है।
8. Black Shark 5 Pro
आठवें नंबर पर बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स Black Shark 5 Pro है। इस मोबाइल में आपको 12GB रैम मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 6.7-inch OLED डिस्प्ले मिलेगी। इस मोबाइल में आपको 108MP कैमरा मिलेगा। इस मोबाइल की प्राइज 63,860 रूपए है। इस मोबाइल में आप बड़े से बड़ा गेम डाउनलोड करके खेल सकते है।
9. Google Pixel 6 Pro
नौवें नंबर पर बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स Google Pixel 6 Pro है। इस मोबाइल में आपको 6.7-inch OLED डिस्प्ले दी गई है। इस मोबाइल में आपको 50MP कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल की प्राइज 64,240 रूपए है।
10. RedMagic 7S Pro
दसवें नंबर पर बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स RedMagic 7S Pro है। इस मोबाइल में Snapdragon 8 Plus Gen 1 दिया गया है। इस मोबाइल में 6.8-inch AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल में आपको 64MP का कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल की प्राइज 58,265 रूपए है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Best Gaming Phones कौन से है 2023 में? हमने आपको बेस्ट गेमिंग फ़ोन्स की TOP 10 List बताई है जिससे आप इन मोबाइल में कोई भी गेम डाउनलोड करके बड़ी आसानी से खेल सकते है। आशा करते है आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा।
ये भी पढ़े-
- Best Online Shopping Sites in India 2023 में?
- Paytm क्या है? Paytm में KYC कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
- 10+ Best Shopping Apps in India 2023 में?
- Top 10 Best Automatic Call Recording Apps Download 2023 में?