बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें 2023 में नया तरीका?

Bihar Bijli Bill Check

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Bihar Bijli Bill Check 2023 में नया तरीका? आज के डिजिटल समय में ज्यादातर काम घर बैठे Online हो जाते है जैसे Online Shopping, Mobile Recharge, Online Payment, Electricity Bill Payment आदि। आपको बता दे भारत के हर राज्य सरकार ने बिजली बिल भरने के लिए Online Portal विकसित किया है। जिससे आप आसानी से अपना घर का बिजली का बिल Online देख सकते है और Online Electricity Bill Payment भी कर सकते है और बिजली बिल से रिलेटेड कोई भी शिकायत भी कर सकते है। कई राज्यों में SMS के जरिए बिजली बिल की जानकारी उपभोक्ता तक दी जाती है। बता दे बिहार राज्य सरकार ने भी अपने नागरिको को घर बैठे Electricity Bill Payment करने के लिए Online Portal ओपन किया है।

जिससे बिहार के लोग बड़ी आसानी से घर बैठे Bihar Electricity Bill Payment कर सकते है। लेकिन बिहार में बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें Electricity Online Portal के बारे में जानकारी नहीं होती है की उसका यूज़ करके Electricity Bill Payment कैसे करे। आज हम आपको बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है जिससे आप बड़ी आसानी से घर बैठे बिहार बिजली बिल (bihar bijli bill checking) चेक कर सकते है। आइए जानते हैं कि Bihar Bijli Bill Check 2023 में नया तरीका?

Bihar Bijli Bill Check

आपको बता दे बिहार में दो विद्युत कंपनियों के द्वारा राज्यों में बिजली Supply की जाती है। पहली कंपनी North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) है। ये कंपनी बिहार राज्य के उत्तरी हिस्से के बिजली उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराती है। और दूसरी कंपनी South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) है। ये कंपनी बिहार राज्य के दक्षिण हिस्से के उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराती है। इन दोनों कंपनियों के अलग-अलग Electricity Online Portal है आप Company की Official Website या Mobile App का यूज़ करके आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है और Electricity Bill Payment भी कर सकते है। अब बिहार के लोगों को अपने बिजली बिल से संबंधी जानकारी के लिए Electricity Office में जाने की जरूरत नहीं है आप Electricity Bill संबंधी सभी काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।

North Bihar Bijli Bill Check कैसे करें? (bijli bill check in bihar)

हम आपको North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL) से बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें इसके कुछ Step बता रह है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको (NBPDCL) की Official Website nbpdcl.co.in को ओपन करना होगा।

North Bihar Power Distribution Company Ltd

Step.2  इसके बाद आपके सामने Website का Home Page ओपन हो जायेगा।

North Bihar Power Distribution Company Ltd

Step.3 इसके बाद आपको उपभोक्ता No वाले ऑप्शन पर Consumer Number डालकर Submit पर क्लिक करें।

Step.4 इसके बाद आपके सामने आपका बिजली का बिल दिखाई देगा इसमें आपका नाम और आपका बकाया आपको नजर आ जाएगा और आपको दो ऑप्शन View Bill, Pay Bill भी दिखाई देंगे।

Step.5 Pay Bill Option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन Bihar Bijli Bill Pay कर सकते हैं।

Step.6 View Bill Option पर क्लिक करके आप Electricity Bill Download कर सकते हैं।

Step.7 इस तरह आप आसानी से North Bihar Electricity Bill भर सकते है।

Sbpdcl Bill Check कैसे करें? (Bijli Bill Check Bihar)

हम आपको South Bihar Power Distribution Company Ltd (SBPDCL) से बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें इसके कुछ Step बता रह है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको (SBPDCL) की Official Website sbpdcl.co.in को ओपन करना होगा।

Sbpdcl Bill Check

Step.2  इसके बाद आपके सामने Website का Home Page ओपन हो जायेगा।

Sbpdcl Bill Check

Step.3 इसके बाद आपको CA No वाले ऑप्शन पर Consumer Number डालकर Submit पर क्लिक करें।

Step.4 इसके बाद आपके सामने आपका बिजली का बिल दिखाई देगा। 

Step.5 Pay Bill Option पर क्लिक करके आप ऑनलाइन South Bihar Power Distribution Bill Payment  कर सकते हैं।

Step.6 View Bill Option पर क्लिक करके आप Electricity Bill Download कर सकते हैं।

Bihar Bijli Bill Pay App

हम आपको मोबाइल ऐप से बिहार का बिजली बिल (electricity bill check bihar) कैसे चेक करे इसके कुछ Step बता रह है। आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Bihar Bijli Bill Pay App को Download करना होगा।

Step.2 इसके बाद AAP को ओपन करने Instant Bill Payment के ऑप्शन का पर क्लिक करे।

Step.3 इसके बाद AAP को ओपन करके instant Bill Payment के Option या Bill Details & Bill Payment Option पर क्लिक करे।

Step.4 Bill Details & Bill Payment पर click करके आप बिजली बिल का चेक कर सकते हैं।

Step.5 Instant Bill Payment पर click करके आप बिजली का बिल भर सकते है।

बिहार बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर (bihar bijli helpline number)

NBPDCL के बिजली उपभोक्ता के लिए और SBPDCL के बिजली उपभोक्ता के लिए 1912 नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके आप बिजली बिल के संबंध में अधिकारियों से अपनी समस्या बता सकते है।

तो अब आप समझ गए होंगे की Bihar Bijli Bill Check 2023 में नया तरीका? हमने आपको बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें? इसकी जानकारी दी है जिससे आप आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल भर सकते है। उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल में Bihar Bijli Bill Kaise Check Kare इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

ये भी पढ़े-

बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें से सम्बंधित FAQ

SBPDCL का फुल फॉर्म क्या होता है?

SBPDCL का फुल फॉर्म South Bihar Power Distribution Company Limited होता है।

NBPDCL का फुल फॉर्म क्या होता है?

NBPDCL का फुल फॉर्म North Bihar Power Distribution Company Limited होता है।

Previous articleदुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है 2023 में?
Next articleदुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है 2023 में
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.