CHSL क्या है? सीएचएसएल का फुल फॉर्म क्या है

CHSL Full Form in Hindi

CHSL Full Form in Hindi : अगर आप भी एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको सीएचएसएल के बारे में जरूर जानकारी होगी। आपको बता दे एसएससी प्रत्येक साल अलग-अलग विभागों के लिए सरकारी पदों में भर्ती निकालती है जैसे CGL, DEO, LDC CHSL आदि। दोस्तों अगर आप एसएससी सीएचएसएल एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको सीएचएसएल एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे सीएचएसएल क्या है? सीएचएसएल का फुल फॉर्म क्या है? सीएचएसएल की योग्यता, सीएचएसएल की सैलरी आदि। तो चलिए विस्तार से सीएचएसएल के बारे में जानते है?

CHSL Full Form in Hindi

सीएचएसएल का फुल फॉर्म “Combined Higher Secondary Level” होता है हिंदी में इसको “संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर” कहते है।

C – Combined

H – Higher

S – Secondary

L – Level

एसएससी सीएचएसएल क्या है? (What is CHSL)

सीएचएसएल एक परीक्षा है जिसे पास करके आप केंद्र सरकार के आधीन सरकारी नौकरी कर सकते है। सीएचएसएल परीक्षा एसएससी के जरिए आयोजित कराई जाती है। सीएचएसएल परीक्षा पास करके आप डाटा एंट्री ऑपरेटर, अपर डिवीज़न क्लर्क, लोअर डिवीज़न क्लर्क आदि पदों पर काम कर सकते है।

सीएचएसएल के लिए योग्यता? (CHSL Eligibility)

  • अभियार्थी को 12 क्लास पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 12 से 27 के बीच होना चाहिए।
  • एससी/एसटी उम्मीदवार को उम्र में 5 साल की छूट मिलती है।
  • पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को उम्र में 3 साल की छूट मिलती है।

एसएससी सीएचएसएल सैलरी? (SSC CHSL Salary)

अगर आप एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा पास कर लेते है तो आपकी शुरूआत सैलरी 20200 रूपए महीना हो सकती है। इसके साथ ही आपको महंगाई भत्ता (DA), हाउस अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस व स्पेशल अलाउंस भी मिलता है।

एसएससी सीएचएसएल बहुत ही अच्छी सरकारी परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलती है। उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल में CHSL Full Form in Hindi के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के बारे में और कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें बता सकते है। 

ये भी पढ़े –

Previous articleमध्य प्रदेश में कितने जिले है 2024 में
Next articleYouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2024 में
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here