Top 10+ Current Affairs Books in Hindi

Current Affairs Books in Hindi : अगर आप सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपने अफेयर्स की बुक्स जरूर खरीदी होगी क्योकि सारी सरकारी नौकरी में करंट अफेयर्स के सवाल जरूर पूछे जाते है। वैसे आप करंट अफेयर्स की प्रिपरेशन अखबार और अखबार में छपने वाली करंट अफेयर्स की पत्रिका से भी तैयारी कर सकते है। लेकिन आज हम आपके लिए टॉप 10 करंट अफेयर्स की बुक्स लेकर आए है जिससे आप आने वाली किसी भी सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन बड़ी आसानी से कर सकते है। आइये जानते है करंट अफेयर्स बुक्स के बारे में?

Best Current Affairs Books in Hindi

हम आपको जितनी भी करंट अफेयर्स की बुक्स के बारे में बताने जा रहे है ये सभी बुक्स आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट से बड़ी आसानी से खरीद सकते है।

1. Quarterly Current Affairs 2022

क्वार्टरली करंट अफेयर्स 2022 बुक बहुत ही पॉपुलर बुक है। अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये बुक आपके लिए सही रहेगी। इस बुक का हर 3 महीने में एक नया एडिशन पब्लिश होता है। इस बुक में आपको बहुत सारे करेंट अफेयर्स के Question और Answer देखने को मिल जायेंगे। अगर इसकी कीमत की बात करे तो Amazon में इस बुक की कीमत मात्र 149 रूपए है और Flipkart से आप इस बुक में 150 में खरीद सकते है।

2. The Yearly Current Affairs 2022

ये भी एक अच्छी करंट अफेयर्स की बुक है। इस बुक में भी आपको एक साल के पुरे करंट अफेयर्स Question और Answer देखने को मिल जायेंगे। इस बुक से आप यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, बीमा, रेलवे, आदि एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है। इस बुक को आप Amazon से 149 रूपए में और Flipkart से 110 में खरीद सकते है।

3. Current Affairs Varshiki 2022

इस बुक्स से आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, विज्ञान, स्वास्थ्य से रिलेटेड सभी तरह की करंट अफेयर्स की जानकारी मिल जाएगी। इस बुक से आप यूपीएससी, एसएससी, सिविल सर्विसेज, रेलवे, आदि एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है। इस बुक को आप Amazon से 235 रूपए में और Flipkart से 210 में खरीद सकते है।

4. Current Affairs Varshikank 2023

इस बुक में आपको राज्यों के विधानसभा चुनाव, ऑस्कर अवॉर्ड्स, केंद्रीय बजट, आर्थिक समीक्षा, ऑस्कर अवॉर्ड्स से रिलेटेड करंट अफेयर्स के Question और Answer देखने को मिल जायेंगे। इस बुक को आप Flipkart से 135 में खरीद सकते है।

5. Brahmastra

इस बुक से आप IAS, PCS, RRB, BANK आदि एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है। इस बुक को आप Amazon और Flipkart से आसानी से खरीद सकते है।

6. Pratiyogita Darpan Varshiki 2022

इस बुक में आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलकूद, आर्थिक, राजनीतिक, पर्यावरण, से रिलेटेड करंट अफेयर्स के क्वेश्चन और Answer देखने को मिल जायेंगे। इस बुक को आप Amazon से 288 रूपए में और Flipkart से 398 में खरीद सकते है।

7. Edu teria Current Affairs Book 2022

इस बुक में आपको खेल, शिक्षा, राजनीति, सिनेमा, साहित्य, से रिलेटेड करंट अफेयर्स के क्वेश्चन मिल जायेंगे। इस बुक से आप UPPSC, SSC, Railway, Banking जैसी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते है। इस बुक को आप Amazon से 102रूपए में और Flipkart से 100 में खरीद सकते है।

तो उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल में करंट अफेयर्स बुक्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये आर्टिकल हेल्पफुल होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous articleNCLT Full Form | NCLT का फुल फॉर्म क्या है?
theviraltoday
Theviraltoday is a Hindi Website. We are providing coverage on the following topics Zara Hatke, Entertainment, Photo Gallery, Sports, Technology, Mobile, Apps, Health, Food & Recipes Topic getting viral over the Internet.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here