Online Driving License कैसे बनवाएं 2023 में नया तरीका?

Driving Licence Kaise Banwaye

आइये जानते है Driving Licence Kaise Banwaye 2023 में? अगर आपको गाड़ी चलानी है तो आपके पास Driving Licence होना चाहिए तभी आप गाड़ी चला सकते है। अगर आपके Driving Licence नहीं है तो आप गाड़ी नहीं चला सकते है। आप बिना Driving Licence के गाड़ी चलाते है तो आपको इसके लिए फाइन भरना पड़ता है। आपको बता दे Driving Licence एक सरकारी दस्तावेज है जो ये बताता है की आप Two wheeler या Four wheeler चलाने योग्य है या नहीं। अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो आप Driving Licence बना सकते है और अगर आपकी उम्र 21 साल है तो आप ट्रक जैसे भारी वाहन चलाने का Driving Licence बना सकते है।  

आज आप Driving Licence Online और offline दो तरीको से बना सकते है। पहले आप  केवल RTO Office में जाकर ही Driving Licence बना सकते थे लेकिन आज आप घर बैठे Driving Licence बना सकते है। आज हम आपको Driving Licence (how to get driving license) कैसे बनाए इसके तरीके बताने जा रहे है जिससे आप बड़ी आसानी से Driving Licence बना सकते है। आइए जानते हैं कि Driving Licence Kaise Banwaye 2023 में?

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं (Online Driving License Apply)

अगर आप गाड़ी चलाना सिख रहे है तो आपके पास Learning License होना जरूरी है। हम आपको Online Learning License कैसे बनाए? इसके कुछ Step बता रहे है आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करे।

Driving Licence Kaise Banwaye

Step 2. इसके बाद आपको अपने स्टेट का सेलेक्ट करना है।

Online Driving License

Step 3. इसके बाद आप Apply for learner License पर क्लिक करे।

Apply for learner License

Step 4. इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।

Step 5. इसके बाद आपको अपनी  केटेगरी का चयन करना होगा।

Step 6. इसके बाद आपको सभी Document Upload करना होगा।

Step 7. इसके बाद LL Test Slot Online पर क्लिक करे इसके बाद Sumbit के बटन पर क्लिक करे।

Step 8. इसके बाद आपको RTO Office में जाकर अपना टेस्ट देना होगा। अगर आप टेस्ट पास कर लेते है तो आपका Learning License बन जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (driving licence online apply)

हम आपको Driving Licence Kaise Banaye इसके कुछ Step बता रहे है आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. सबसे पहले सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की Website sarathi.parivahan.gov.in को ओपन करे।

Driving Licence Kaise Banwaye

Step 2.  इसके बाद Driving Licence के ऑप्शन में जाकर New Driving Licence पर क्लिक करे।

New Driving Licence

Step 3. इसके बाद आपको अपना Learner’s Licence Number और Date of Birth को एंटर करके OK पर क्लिक करे।

Apply for learner License

Step 4.  उसके बाद आपको फॉर्म भरकर और Document Upload करके next के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5. इसके बाद Driving Licence के अपॉइंटमेंट के लिए समय का चयन करे।

Step 6. इसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करके Sumbit के बटन पर क्लिक करे।

Step 7. इसके बाद आपको अपना टेस्ट देना होगा। इसके बाद आपका  Driving Licence बन जायेगा।

Driving License के लिए ऑफलाइन आवेदन (how to apply for driving license)

हम आपको ऑफलाइन Driving Licence Kaise Banta Hai इसके कुछ Step बता रहे है आप सभी Step नीचे देख सकते है।

Step 1. सबसे पहले RTO Office जाकर Driving Licence के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।

Step 2. ऑफलाइन फॉर्म भरकर आपको RTO Office में जमा करना होगा। 

Step 3. इसके बाद फॉर्म की जाँच होगी इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर करने होंगे।

Step 4. इसके बाद आपको अपना टेस्ट देना होगा। इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence kaise banaya jata hai) बन जायेगा।

Driving Licence Application Status

  • ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in ओपन करे।
  • इसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करे।  
  • इसके बाद Application Number, Date of Birth एंटर करके सबमिट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence kaise banaye online) एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

Driving License के लिए दस्तावेज (documents for driving license)

  • लर्निंग लाइसेंस नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल
  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर

Driving License Eligibility

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए।
  • मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए।

Types of Driving License

  • Light Motor Vehicle License
  • Learning License
  • International Driving License
  • Heavy Motor Vehicle License
  • Learning License
  • Permanent License

तो अब आप जान गए होंगे कि Driving Licence Kaise Banwaye 2023 में? हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence online kaise banaye) कैसे बनवाएं? इसके कुछ Step बताए है जिससे आप बड़ी आसानी से अपने लिए Driving Licence बना सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Previous articleNet Banking क्या है? नेट बैंकिंग कैसे करे
Next articleJosh App से पैसे कैसे कमाए 2023 में नया तरीका?
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.