Google News Publisher में Website Submit कैसे करे?

Google News Publisher

Google पर कोई भी topic search करते हैं जिसपर कोई न कोई news आती रहती है तो आपको search engine के results में top में कुछ websites के link Top Stories या फिर Trending in News के section के under मिलते हैं. ये links उन websites के होते हैं जोकि News वाली होती हैं. आप आसानी से अपनी news website पर लाखों का traffic एक दम से gain कर सकते हैं.

यदि आपके पास भी एक news website है और आप भी चाहते हैं कि आपकी site के posts भी Google में ऐसे ही display हों तो आपको भी Google News के लिए अप्लाई करना होगा. तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसा कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

Google News Publisher क्या है?

Google News Publisher एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जो कि आपको News provided कर आता है इसमें जो भी Trending News होती है वह गूगल के पेज पर Show होती है

जब कोई बड़ी न्यूज़ पब्लिश होती है तो Google news publisher के द्वारा बड़ी न्यूज़ को अपनी google News में Show कर देता है क्योंकि News sides का SEO इतना मजबूत नहीं होता है और जो न्यूज़ आज अपडेट हुई है उसको गूगल जल्दी से Rank करा देता है ताकि सब लोग उस न्यूज़ को पढ़ सकें और उसके बारे में जान सकें इसलिए गूगल न्यू पब्लिशर का प्रयोग किया जाता है |

Google News Publisher किन Websites के लिए Work करता है ?

दोस्तों कुछ लोगों का सवाल होता है कि Google News Publisher किन-किन साइडों को अप्रूवल देता है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आपकी वेबसाइट अगर आप गूगल न्यूज़ में सबमिट कर आना चाहते हैं|

तो आपकी Website Categories निम्न प्रकार की होनी चाहिए |

  • Architecture
  • Arts
  • Automotive
  • Business & Finance
  • Crafts & Hobbies
  • Curators
  • Design
  • Entertainment
  • Events
  • Fashion & Style
  • Food & Drink
  • Games
  • Health & Fitness
  • Home & Garden
  • Local
  • Mens Lifestyle
  • News & Politics
  • Parenting & Children
  • Pets
  • Photography
  • Real Estate
  • Science & Technology
  • Shopping
  • Social Good
  • Special Interest
  • Sports
  • Travel
  • Womans Lifestyle

दोस्तों जैसा कि आपने Website Categories List देख ली होगी आप इन सभी Categories की Websites को Google News Publisher में Submit कर सकते हैं और वहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए Approval भी ले सकते हैं |

Google News Publisher में Website को Submit कैसे करे?

Google News Publisher में अपनी Website कैसे Add करें – Google News एक ऐसी जगह है जहां सभी News website वाले पब्लिशर अपना Content submit कर सकते हैं. यहां आप कम समय में अपने आर्टिक्ल को ज्यादा लोगों को दिखा सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी website पर ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं. अपनी News website को Google news पर लाने के लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करना है.

1. अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में Google News Publisher सर्च करें और उसे ओपन करें.

2. इसके बाद ये आपसे आपकी Basic details जैसे पब्लिशर का नाम, डिसक्रिप्शन, कांटैक्ट आदि की जानकारी पूछता है. जिसे आपको सही-सही फिल करना है.

3. इसके बाद ये आपके कंटैंट की जानकारी लेता है. आपकी website की कैटेगरी का URL-Link देना है और अपने कंटैंट के लिए Labels चुनना है.

4. इसके बाद आपको अपनी website का एक Square Logo जो 1000×1000 Pixels या 512×512 Pixels में होना चाहिए. Logo का Format PNG या JPG फ़ारमेट में होना चाहिए.

5. इसके बाद आपको अपने Google Adsense की जानकारी देनी होती है. अगर आप नहीं देना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन को छोड़ भी सकते हैं.

6. इसके बाद आपको फॉर्म भरकर सबमिट करना है. सबमिट करने के 2 से 3 हफ्तों के अंदर आपको ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दे दी जाती है.

Google news से अप्रूव होने की शर्तें

Terms of Approval From Google News गूगल न्यूज़ से अपनी website को अप्रूव करवाने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ती है. इस पर अप्रूव होने की कुछ शर्तें हैं. यहां पर Approval होने के लिए आपका Content अच्छा होना चाहिए. आपका Copy Content नहीं होना चाहिए. इसी के साथ द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोटो पर भी Copyright का मामला नहीं होना चाहिए.

इन सभी के अलावा Google News Approval (Google News Approval Process )करने के लिए आपके website के अपडेट को देखता है. यहाँ अपनी website अप्रूव करवाने के लिए आपका रोजाना हर सेगमेंट को अपडेट करना जरूरी है. आपने जितनी भी कैटेगरी बनाई है उन्हें रोजाना अपडेट करें. उनमें उस समय से जुड़ा हुआ कंटैंट (Trending News Latest Trending News) हो जो गूगल को चाहिए होता है. तब जाकर Google News उसे अप्रूव करता है.

News website बनाना आसान काम है लेकिन उसके लिए थोड़ी Technical knowledge होनी चाहिए. आपका काम सिर्फ News website से नहीं चलेगा. आपको उस पर अच्छा और काम का कंटैंट भी रेगुलर पोस्ट करना होगा.

ये भी पढ़े-

Previous articleComputer क्या है? इसके कार्य एवं विशेषताएं
Next articleन्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं | News website kaise banaye
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.