भांजी आरती की शादी में पहुंचे गोविंदा, कृष्णा और कश्मीरा ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Aarti wedding photos

गोविंदा की भांजी आरती सिंह दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती और दीपक की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई है। आरती सिंह की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रही है। फैंस आरती और दीपक को शादी की बधाई दे रहे है आरती सिंह शादी के जोड़े में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

नाराज़ गोविंदा बेटे के साथ पहुंचे शादी में

भांजी आरती सिंह की शादी में गोविंदा बेटे के साथ पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद दिया। आपको बता दे कृष्णा और कश्मीरा बहन आरती की शादी में मामा गोविंदा के आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन गोविंदा इसके पहले हुए हल्दी, मेहंदी और संगीत किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुए। लेकिन गोविंदा ने शादी में पहुंचकर सबको चौंका दिया शादी में गोविंदा के आने से कृष्णा और कश्मीरा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

कृष्णा और कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। आपको बता दे आरती के पति दीपक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं। इसके साथ ही दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

ये भी पढ़े-

Previous articleBDS Full Form In Hindi | BDS का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleMCA का फुल फॉर्म क्या है? | MCA Full Form In Hindi 
My name is Pragati Jain. I am studying engineering. I like to write on entertainment topics and write biographies of actresses and actors. I also like writing a review of the film.