Personal Loan कैसे ले? दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर पूरी जानकारी हिंदी में

Personal Loan Kaise Le 

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि Personal Loan Kaise Le 2023 में? आज की इस बेरोजगारी में सभी लोग Personal Loan की तलाश में रहते है। आप Bank से Personal Loan Education के लिए, Medical के लिए, शादी के लिए, घर बनाने आदि के लिए ले सकते हैं। वैसे आपको Internet पर बहुत सारी Best Personal Loan App मिल जाएगी जिससे आप आसानी से Personal Loan ले सकते है। Bank से Personal Loan लेना बहुत ही आसान है इसके लिए आप किसी भी Government, Private बैंक की Website पर Online और Offline बैंक में जाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। आप में से कई सारे लोग Personal Loan लेने के लिए बैंक में Apply करते है लेकिन उनका Personal Loan Approve नहीं होता है इसका कारण उनके पास Personal Loan लेने की सही जानकारी नहीं होती है।

आज हम आपको Sarkari Bank और Private Bank से Personal Loan कैसे ले इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है। इसके साथ ही पर्सनल लोन (Personal Loan Kya Hai) क्या है? personal loan interest rate, personal loan eligibility, पर्सनल लोन कितना मिल सकता है इसके बारे में भी बतायंगे जिससे आप आसानी से Bank से Loan कम ब्याज दरों पर  ले सकते है। आइए जानते हैं कि Personal Loan Kaise Le 2023 में?

पर्सनल लोन क्या है? (what is personal loan)

जब हम अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए जैसे Education, Medical, शादी, घर बनाने आदि के लिए Loan लेते है इसे Personal Loan कहते है। यदि आप का Credit Score अच्छा है तो आपको आसानी से Personal Loan मिल सकता है। Personal Loan एक unsecured loan होता है। आपको Internet पर बहुत सारी Personal Loan App मिल जाएगी जिससे आप घर बैठे आसानी से Personal Loan ले सकते है। पर्सनल लोन (Personal Loan in Hindi) आप 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए ले सकते हैं। पर्सनल लोन आप न्यूनतम 50000 रुपए से लेकर अधिकतम 500000 रुपए तक ले सकते हैं।

Personal Loan Meaning

पर्सनल लोन का मतलब होता है जब हम अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए Loan लेते है इसे Personal Loan कहते है। यदि आप का Credit Score अच्छा है तो आपको आसानी से personal loan bank से मिल सकता है।

Personal Loan Kaise Le

हम आपको Bank Se Personal Loan Kaise Le इसके दो तरीके से बता रहे है। पहला आप Online Personal Loan Apply कर सकते है। दूसरा आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

पर्सनल लोन ऑनलाइन कैसे ले (personal loan kaise le online in hindi)

  • सबसे पहले आपको जिस Bank से Loan लेना है उस Bank की Website को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Personal Loan से Related Information दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक form open हो जायेगा आपको उसको Fill करना होगा।
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से Personal Loan के लिए Apply कर सकते है।

पर्सनल लोन ऑफलाइन कैसे ले (personal loan kaise len)

  • सबसे पहले आपको अपने पास की  बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद Bank के कर्मचारी आपको Personal Loan से जुडी सारी जानकारी देंगे।
  • इसके बाद आपको Bank की तरह से एक फॉर्म मिलेगा आपको इस फॉर्म में सारी जानकारी Fill करना होगी।
  • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को अटेच करके Bank में जमा करना होगा।
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Types of Personal Loan

  • Personal Loan
  • Home Loan
  • Vehicle Loan
  • Car Loan Property Loan
  • Business Loan
  • Education Loan
  • Corporate Loan

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Personal Loan)

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक में कुछ दस्तावेजो (Personal Loan Documents) को जमा करना होता है। आप नीचे देख सकते है।

1. Identity card

  • Voter id card
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Passport
  • Driving License

2. Address proof

  • Ration card
  • Gas bill
  • Telephone bill
  • Electricity bill

 3. Passport Size Photo

पर्सनल लोन के लिए पात्रता (personal loan eligibility)

  • पर्सनल लोन के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु 21 साल से 60 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 15,000 होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना जरुरी है।

पर्सनल लोन की ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate)

हम आपको सभी बैंक की ब्याज दर (what is personal loan interest rate) की लिस्ट बताने जा रहे है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

बैंकब्याज दर (प्रति वर्ष)
SBI Bank9.60% – 13.85%
HDFC Bank10.25% – 21%
Central Bank Of India8.45% से शुरू
Indusind bank11% से शुरू
IDBI Bank9.50% – 14%
Muthoot Finance14% से शुरू
City Bank9.99% – 16.49%
Tata Capital10.99% से शुरू
Standard Chartered Bank11% से शुरू
HSBC9.50% – 15%
Paysense16.80% से शुरू
Earlysalary18% से शुरू
Home Credit24% से शुरू
CASHe27% से शुरू
HDB Financial Services36% तक
Indian Bank9.05% – 13.65%
Kotak Mahindra Bank10.25% से शुरू
PNB Bank8.90% – 14.50%
ICICI Bank10.50% – 19%
BOB9.10% – 15.35%
Indian Overseas Bank11.30% – 12.05%
Yes Bank10.99% से शुरू
UCO Bank10.05% – 10.45%
Federal Bank10.49% – 17.99%
Bank of Maharashtra9.45% – 12.80%
Stashfin11.99% से शुरू
Fullerton India11.99% से शुरू
Fersant12% से शुरू
Credit-b12.24% से शुरू
Moneytap12.96% से शुरू
Union Bank of India8.90% – 13%
Axis Bank10.49% – 24%
BOI Bank9.35% – 12.35%
IDFC First Bank10.49% से शुरू
Bajaj Finserv13% से शुरू
RBL Bank14% से शुरू

अब आप जान गए होंगे कि Personal Loan Kaise Le  in Hindi 2023 में? हमने आपको पर्सनल लोन (personal loan kaise lete hain) कैसे ले? पर्सनल लोन (personal loan kya hota hai in hindi) क्या है? पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज? पर्सनल लोन के लिए पात्रता? इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Personal Loan कैसे ले? सम्बंधित FAQ

Personal Loan कितने प्रकार के होते है?

Personal Loan
Home Loan
Vehicle Loan
Car Loan Property Loan
Business Loan
Education Loan
Corporate Loan

Previous articleMutual Fund क्या है? म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
Next articleUpcoming IPO in India 2023 में?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.