प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे? 2023 में नए तरीके

Private Job Kaise Dhunde

Private Job Kaise Dhunde : आज भारत देश के ज्यादातर युवा पढ़े-लिखे है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे युवाओ के पास जॉब नहीं है इसके दो कारण है पहला कारण देश में सरकारी या प्राइवेट जॉब का कम होना और दूसरा कारण युवाओ को सरकारी और प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे इसके बारे में ज्यादा जानकारी ना होना। आज लोग इंटरनेट पर प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे इसके बारे में सर्च करते रहते है। दोस्तों आज हम आपको सरकारी और प्राइवेट जॉब ढूंढने वाली कुछ वेबसाइट के बारे में  बताने जा रहे है। अगर आप इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर अपना रिज्यूमे अपलोड करते है तो कुछ ही दिनों में बड़ी आसानी से आपको एक अच्छी नौकरी मिल सकती है। इन वेबसाइट की खास बात यह है की इनमें आपको सभी तरह की जॉब मिल जाएगी अगर आप केवल 12 वीं पास है तो भी आपको प्राइवेट जॉब 12वीं पास करने के बाद मिल जाएगी। तो चलिए जानते है Private Job Kaise Dhunde 2023 में?

Private Job Kaise Dhunde

हम आपको प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे इसके दो तरीके बताने जा रहे है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन इन दोनों तरीको से आप अपने लिए प्राइवेट जॉब ढूंढे सके है। आप सभी तरीके नीचे देख सकते है।

ऑनलाइन प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

  • Naukri.com
  • Shine.com
  • Indeed.com
  • linkedin.com
  • jobsarkari.com
  • FreejoAlert.com
  • Careesma.com
  • Timesjob.com
  • Monsterindia.com
  • Babajob.com
  • Workindia.com

1. Naukri.com

Naukri.com एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके बाद अपना रिज्यूमे अपलोड करना पड़ेगा। इस वेबसाइट से आप प्राइवेट जॉब, सरकारी जॉब, बैंक जॉब, डाटा एंट्री जॉब, सेल्स जॉब, आदि सर्च कर सकते है। Naukri.com पर डेली 15000 से ज्यादा रिज्यूमे अपलोड किए जाते है। Naukri.com पर अपना अकाउंट कैसे बनाए? इसके कुछ हम आपको स्टेप बता रहे है जिससे आप भी इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम में naukari.com वेबसाइट को ओपन करे।

स्टेप 2. इसके बाद अपना नाम, जीमेल, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, अपना वर्क स्टेटस, अपना रिज्यूमे अपलोड करके Register Now पर क्लिक करे।

स्टेप 3. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP Code आएगा आपको इसमें एंटर करके वेरीफाई करना होगा।

स्टेप 4. अब आपको अपनी एजुकेशन डिटेल्स एंटर करनी होगी जैसे Post Graduate, Normal Graduate, कॉलेज का नाम, कोर्स आदि।

स्टेप 5. इसके बाद आपको अपनी स्किल एंटर करनी पड़ेगी जिसमे आप एक्सपर्ट हो।

स्टेप 6. इस तरह से आप बड़ी आसनी से Naukri.com पर अपना अकाउंट बना सकते है।

नोट : हमने आपको Naukri.com पर जो आकउंट बनाना सिखाया है उसी तरह आप ऊपर बताई गई सभी वेबसाइट में अपना अकॉउंट बना सकते है।

2. Shine.com

Shine.com से भी आप अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। इस वेबसाइट से अब तक करोड़ो लोगो को जॉब मिल चुकी है। इस वेबसाइट से आप कैटेगरी के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते है जैसे आपकी स्किल्स, आपका एजुकेशन आदि। इस वेबसाइट से महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब भी सर्च कर सकते है।

3. Indeed.com

इस वेबसाइट से भी आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है इस वेबसाइट को अलग-अलग देशो के लोग भी नौकरी के लिए यूज़ करते है इस वेबसाइट को आप अपनी भाषा में यूज़ कर सकते है इस वेबसाइट के CEO Chris Hymas है।

4. jobsarkari.com

इस वेबसाइट से आप सरकारी और प्राइवेट  दोनों जॉब को सर्च कर सकते है। इस वेबसाइट से आप भारत में होने वाली लगभग सभी सरकारी नौकरी की परीक्षा का रिजल्ट भी देख सकते है।

5. Monsterindia.com

Monsterindia.com से भी आप अपने लिए नौकरी सर्च कर सकते है। इस वेबसाइट की शुरूआत 1999 में हुई थी। इस वेबसाइट में आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके बाद आपको इसमें अपना रिज्यूमे उपलोड करना पड़ेगा।

6. Timesjob.com

इस वेबसाइट की शुरुआत 2004 में हुई थी। इस वेबसाइट से आप सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी को सर्च कर सकते है। इस वेबसाइट में भी आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।

ऑफलाइन प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

1. रोजगार मेले में जाए

बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है ऐसे में आपको किस शहर में रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है इसके बारे में जानकारी निकालनी होगी। इसके बाद आप रोजगार मेला में जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे रोजगार मेला में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की कंपनिया बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी के अवसर देती है।

2. डेली अखबार पढ़े

आपको डेली अखबार जरूर पढ़ना चाहिए क्योकि अखबार में एक जॉब का पेज होता है इस पेज में उन सभी  कंपनी के वेकन्सी के बारे में पूरी डिटेल्स होती है जिस कंपनी ने जॉब वेकन्सी निकाली है। ऐसे में आप कंपनी के द्वारा दिए गए नंबर पर बात कर सकते है इसके साथ ही आप अपना रिज्यूमे कंपनी को मेल कर सकते है।

सोशल मीडिया से प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे?

1. यूट्यूब

यूट्यूब पर आपको बहुत सारे जॉब के चैनल मिल जाएंगे जो डेली नई जॉब का वीडियो बनाकर डालते है ऐसे में आपको डेली जॉब वाले वीडियो को देखना चाहिए जिससे आपको जॉब ढूंढने में आसानी होगी।

2. फेसबुक

आज के समय में सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। आपको बता दे आपको फेसबुक पर जॉब वाले पेज और ग्रुप को ज्वाइन करना होगा क्योकि इन पेज और ग्रुप में रोज़ ही कोई ना कोई नई जॉब की पोस्ट करता है ऐसे में आपको नई जॉब ढूंढने में आसानी होगी।

3. वाट्सऐप

आज हर कोई अपने मोबाइल में वाट्सऐप का उपयोग करता है। आपको वाट्सऐप पर जॉब वाले ग्रुप को ज्वाइन करना होगा क्योकि इन ग्रुप में रोज़ ही जॉब की इंफॉर्मेशन आती है। ऐसे में आप अपनी पसंद की जॉब देख सकते है।

तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की Private Job Kaise Dhunde हमने आपको जितनी भी वेबसाइट के बारे में बताया है आपको उन सभी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसमें अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा। इसके बाद आपकी आसानी से जॉब लग सकती है। अगर आपको हमारा आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी आसानी से जॉब मिल जाए धन्यवाद।

ये भी पढ़े –

Previous article10+ Best मौसम देखने वाला Apps
Next articleसिर्फ 2 मिनट में IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कैसे करें?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.