Top 10 वायरस हटाने वाला ऐप्स 2023 में?

Virus Hatane Wala Apps

Virus Hatane Wala Apps : आप सभी दिनभर मोबाइल का इस्तेमाल करते है और मोबाइल में इंटरनेट का भी इस्तेमाल करते है ऐसे में आपके मोबाइल में वायरस आ जाते है और आपका मोबाइल फास्ट काम करना बंद कर देता है। आपके मोबाइल में एड्स दिखाई देने लगते है ऐसे में आप इंटरनेट पर वायरस हटाने वाले ऐप के बारे में सर्च करते रहते है। वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप मिल जायंगे लेकिन वो सभी रियल ऐप नहीं होते है। आज हम आपको टॉप 10 वायरस हटाने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से वायरस हटा सकते है। तो चलिए जानते है Virus Hatane Wala Apps के बारे में?

Virus Hatane Wala Apps Download

दोस्तों हम जो आपको Mobile Se Virus Hatane Wala Apps के बारे में बताने जा रहे है। ये ऐप बिलकुल रियल ऐप है इन सभी ऐप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में कर सकते है। आप सभी ऐप के बारे में नीचे देख सकते है।

1. One Booster

पहले नंबर पर Virus Udane Wala Apps वन बूस्टर है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल के वायरस आसानी से निकाल सकते है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल की speed को बड़ा सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है जैसे Junk Cleaner, Free Antivirus, Boost Mobile, Battery Saver आदि। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 4.5 की रेटिंग मिली हुई है। गूगल प्ले स्टोर से आप Virus Udane Wala Apps Download कर सकते है।

2. Nox Security

इस ऐप से भी आप अपने मोबाइल के वायरस हटा सकते है। इस ऐप से आप मोबाइल में Junk Clean भी कर सकते है। इस ऐप में आपको WiFi Security भी मिलती है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायंगे जैसे Junk Cleaner, Massage Security, WiFi Security आदि।

3. ESET Mobile Security Antivirus

इस ऐप से भी आप अपने मोबाइल के वायरस हटा सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायंगे जैसे Payment Protection, Network Inspector, App Lock आदि। इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। गूगल प्ले स्टोर से आप Virus Cleaner Apps Download कर सकते है।

4. Virus Cleaner, Antivirus Clean

इस ऐप से भी आप अपने फोन के वायरस हटा सकते है इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायंगे जैसे Clean Big Files, Phone Security, Wifi Security, Notification Cleaner आदि इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

5. Antivirus – Cleaner + VPN

इस ऐप से भी आप अपने फोन के वायरस को हटा सकते है। इस ऐप से आप अपने फोन को सिक्योर कर सकते है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर सकते है। इस ऐप में आपको VPN का फीचर भी मिलता है। इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।

6. Antivirus and Mobile Security

इस ऐप से भी आप अपने मोबाइल को क्लीन कर सकते है। इस ऐप में भी आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जायंगे जैसे Antivirus Protection, Ransomware Protection, Safe Browsing आदि। इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

7. Malwarebytes Mobile Security

इस ऐप में भी आपको मोबाइल को  क्लीन करने का ऑप्शन मिलता है। ये ऐप आपके मोबाइल को सिक्योर करता है। इस ऐप में आपको Malware Removal & Remediation, Phone Security Audit आदि। फीचर देखने को मिल जायंगे। इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।

8. Mobile Security Antivirus

इस ऐप में आपको Virus Remover का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप में आपको Secure VPN मिलता हैं। इस ऐप में आपको Junk Cleaner का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप को अभी तक 10M+ से ज्यादा लोग अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

तो दोस्तों हमने आपको Virus Hatane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी दी है। इन सभी ऐप का यूज़ करके आप आपने मोबाइल (mobile se virus kaise hataye) से वायरस हटा सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

वायरस हटाने वाला ऐप्स से सम्बंधित FAQ

सबसे अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप कौनसा हैं?

One Booster सबसे अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप हैं।

वायरस हटाने वाला ऐप कहा से डाउनलोड करे?

गूगल प्ले स्टोर से आप वायरस हटाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते है।

Previous articleTop 10 Best Hawai Jahaj Wala Game Download 2023 में?
Next articleURL क्या होता है? URL का फुल फॉर्म क्या है?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.