Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 830KM

xiaomi-electric-car-su7

Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को चीन में लॉन्च कर दिया है। हालही में भारत में एक इवेंट का आयोजन किया है इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेश किया है। आपको बता दे Xiaomi कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार है। Xiaomi कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार का नाम su7 रखा है।

SU 7 कार के फीचर्स

SU 7 कार की फीचर्स की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 2.78 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और 10.67 सेकेंड में 0-200 किलोमीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

SU 7 कार की कीमत

Xiaomi SU 7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत चीन में लगभग 24.90 लाख रूपए है। अगर भारत की बात की जाए तो भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 50 लाख रूपए हो सकती है।

Previous articleसंस्कृत में फलों के नाम | Fruits name in Sanskrit
Next articleबिहार के शिक्षा मंत्री कौन है 2024 में
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.