जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2024 में?

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आप अपना जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2024 में? आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति के पास एक से ज्यादा Jio Sim Card होते है। इसका कारण है Jio का नेटवर्क और Jio कंपनी के सस्ते डेटा प्लान। एक से ज्यादा सिम होने पर हर कोई अपना मोबाइल नम्बर याद नहीं रख पाता। ऐसे में हमें कभी अपने मोबाइल में रिचार्ज करना हो, कॉलेज या स्कूल में फॉर्म भरना हो, बैंक में, किसी को अपना Number देना हो ऐसे समय हमें अपने मोबाइल नम्बर की जरुरत पड़ती है। ऐसे में हमें ये समस्या आती है कि हम अपने जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले? आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है। आइए जानते हैं कि जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2024 में?

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2024 में?

Jio इन्टरनेट के मामले में इंडिया का नंबर 1 नेटवर्क है हालाकि अभी भी सबसे ज्यादा यूजर्स के मामले में एयरटेल सबसे आगे हैं लेकिन अगर इन्टरनेट की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इन्टरनेट ब्राउज़िंग जिओ सिम के द्वारा की जा रही है। इसकी प्रमुख वजह जिओ का सस्ता डेटा प्लान है आज हम आपको 6 तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
  • 1299 पर कॉल करके
  • Alternate Number से
  • JioCall App से
  • MyJio App से
  • Phone Setting से
  • USSD Code से

1.1299 पर कॉल करके

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से 1299 नंबर पर कॉल करना है। आप जैसे ही इस नम्बर 1299 पर कॉल करेंगे तो Call Automatic Disconnect हो जायेगा और कॉल कट हो जाने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में एक Text Message आएगा। उस Message में आपके जिओ सिम का नंबर, एक्सपायरी डेट, डाटा बैलेंस, Main Balance आदि जैसी जानकारी मिल जाएगी। इस तरह आप आसनी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है।

2. Alternate Number से

Alternate Mobile Number का उपयोग आपके काम तब आएगा जब आपका जिओ सिम एक्टिव हो गया हो लेकिन कालिंग शुरू नहीं हुई हो। जब आप अपनी जिओ सिम को खरीदते है तो आपसे वैकल्पिक मोबाइल नंबर (Alternate Mobile Number) मांगा जाता है। जैसे ही आपकी जिओ की सिम शुरू/एक्टिव होती है उसी समय आपके दिए हुए Alternate Number पर एक Message आएगा। जिसमे आपका जिओ का नंबर लिखा होगा।

3. JioCall App से

  • अपने मोबाइल में JioCall App  इनस्टॉल करे।
  • App ओपन करके सभी परमिशन को Allow करे।
  • App ओपन होने के  सबसे ऊपर 3 Dots  पर क्लिक करें।
  • इसके बाद  सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। Settings पर क्लिक करने पर सबसे ऊपर आपको अपना  mobile number दिखाई देगा।

4. MyJio App से

यदि आपने अपने मोबाइल में My Jio App इनस्टॉल  करके रखा है और आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए है तो अपने  My Jio App के डैशबोर्ड में अपना मोबाइल देख सकते है।

5. Phone Setting से

आप अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग्स से भी अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स ओपन करें। उसमें Sim Cards & Mobile Network का चयन करें। इसका चयन करने पर आपके मोबाइल में डाली गई दोनों सिम के नम्बर देख सकते है।

6. USSD Code से

USSD Code की सहायता से आप किसी भी टेलिकॉम कम्पनी का मोबाइल नंबर आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग कम्पनी का अलग-अलग USSD code होता है, लेकिन ये कोड क्षेत्र के हिसाब से काम करते है।  हम यहां पर USSD Code का उपयोग करके जिओ का नंबर कैसे निकले (jio ka number kaise nikale ussd code) बता रहे हैं, सबसे पहले आप अपने मोबाइल में jio sim ka code *1# या फिर *580# डायल करें। ऐसा करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में आपका जिओ नम्बर दिखाई देगा।

तो अब आप जान गए होंगे कि जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2024 में? हमने आपको 6 तरीके बताए जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है।

ये भी पढ़े-

Previous articleभारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है 2024 में
Next articleबॉलीवुड की Top 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां 2024 में
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here