यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है 2024 में

Youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

क्या आपको पता है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है 2024 में? दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो यूट्यूब का उपयोग नहीं करता होगा यूट्यूब का उपयोग बड़ो से लेकर बच्चे सभी इसका उपयोग करते है। यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine हैं। यूट्यूब पर करीब 1.5 बिलियन से अधिक यूजर हैं। आज यूट्यूब एक जरुरत बन चूका है अगर आपको खाना बनाना सीखना है तो आप यूट्यूब से सिख सकते है, आपको डांस सीखना हो तो आप सिख सकते हे, आपको Maths के Shortcut Tricks सिखने है तो आप यूट्यूब वीडियो के ज़रिये step by step सिख सकते है, आपको कंप्यूटर या मोबाइल में Technical जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब की मदद ले सकते है, यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Online Video Platform बन गया है ।

आपको बता दे आज YouTubers किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। YouTube में लाखों ऐसे क्रिएटर है जो हर महीने लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे हैं ऐसे में यह साईट एक ऑनलाइन बिजनेस के रूप में भी उभर रहा है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां एक रुपए खर्च किए बिना लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। इस चैनल पर केवल एक जीमेल आईडी का उपयोग करके अपना खुद का चैनल बना सकते हैं और अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के साथ-साथ आप पॉपुलर भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते है कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है 2024 में?

Youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2024

YouTube को 14 फरवरी 2005 को जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले ने लॉन्च किया था और इसको गूगल ने साल 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर देकर खरीद लिया था उस समय यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील में से एक थी। जावेद करीम, स्टीव चेन, और चाड हर्ले ये तीनो दोस्त पहले Paypal में एक साथ नौकरी करते थे। भले ही YouTube को अब ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है लेकिन इस साईट को ऑनलाइन डेट करने के लिए बनाया गया था।

2024 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल मिस्टर बीस्ट (MrBeast) का है। मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 346 मिलियन से अधिक Subscribers है। मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन चैनल है जिस पर चैलेंज, गिवअवे, स्टंट जैसे वीडियोस अपलोड किए जाते हैं। आप नीचे टॉप 10 सब्सक्राइबर वाली लिस्ट देख सकते है।

RankChannel NameSubscribe (Millions)CategoryCountry
1मिस्टर बीस्ट (MrBeast)346Mमनोरंजनअमेरिका
2टी-सीरीज (T-Series)284Mम्यूजिकभारत
3कोकोमेलन (Cocomelon)188Mशिक्षाअमेरिका
4सेट इंडिया (SET India)181Mमनोरंजनभारत
5व्लाद एंड निकी (Vlad and Niki)132Mमनोरंजनरूस
6किड्स डायना शो (Kids Diana Show)130Mमनोरंजनयूक्रेन
7लाइक नासत्या (Like Nastya)125Mमनोरंजनरूस
8प्यूडीपाई (PewDiePie)110Mमनोरंजनस्वीडन
9जी म्यूजिक कंपनी (Zee Music Company)114Mम्यूजिकभारत
10WWE106Mखेलअमेरिका

1. मिस्टर बीस्ट (346 मिलियन सब्सक्राइबर )

1.पहले नंबर पर मिस्टर बीस्ट है इनके 346 मिलियन सब्सक्राइबर है। मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन यूट्यूबर है। 26 साल के अमेरिकन यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट ने यूट्यूब पर टी-सीरीज को पीछे कर दिया है। मिस्टर बीस्ट अपने यूट्यूब चैनल पर चैलेंज, गिवअवे, स्टंट जैसे वीडियो अपलोड करते है।

2. टी-सीरीज (284 मिलियन सब्सक्राइबर )

दूसरे नंबर पर टी-सीरीज है इनके 284 मिलियन सब्सक्राइबर है। टी-सीरीज भारतीय म्यूजिक कंपनी है। टी-सीरीज चैनल पर आपको नए पूराने गाने देखने को मिल जायेंगे। नए गाने सबसे पहले टी-सीरीज चैनल पर ही अपलोड होते है।

3. कोकोमेलन (188 मिलियन सब्सक्राइबर )

यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर कोकोमेलन है यूट्यूब पर कोकोमेलन चैनल के 188 मिलियन सब्सक्राइबर है कोकोमेलन एक एजुकेशन से सम्बंधित चैनल है।

4. सेट इंडिया (181 मिलियन सब्सक्राइबर )

सेट इंडिया चौथे नंबर पर है सेट इंडिया के यूट्यूब पर 181 मिलियन सब्सक्राइबर है सेट इंडिया चैनल पर हिंदी शो अपलोड किए जाते हैं।

5. व्लाद एंड निकी (132 मिलियन सब्सक्राइबर)

पांचवें नंबर पर व्लाद एंड निकी है इनके यूट्यूब पर 132 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल में एंटरटेनमेंट वीडियो अपलोड होते है। इस चैनल में में आपको बच्चों के खिलोने, कार और प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग देखने को मिलती है।

6. किड्स डायना शो (130 मिलियन सब्सक्राइबर)

छठे नंबर पर किड्स डायना शो है। इस चैनल के यूट्यूब पर 130 मिलियन सब्सक्राइबर है। यह एक एंटरटेनमेंट चैनल है। किड्स डायना शो चैनल पर बच्चों के गाने, प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग और मनोरंजन से रिलेटेड वीडियो उपलोड किए जाते है।

7. लाइक नासत्या (125 मिलियन सब्सक्राइबर )

लाइक नासत्या सातवें नंबर पर है इनके यूट्यूब पर 125 मिलियन सब्सक्राइबर है। ये भी एक एंटरटेनमेंट चैनल है। इस चैनल पर आपको इस बच्चों के खिलोने, प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग देखने को मिलती है।

8. जी म्यूजिक कंपनी (114 मिलियन सब्सक्राइबर )

आठवें नंबर पर जी म्यूजिक कंपनी है। जी म्यूजिक के 114 मिलियन सब्सक्राइबर है। जी म्यूजिक कंपनी चैनल पर हिंदी म्यूजिक वीडियो अपलोड किये जाते हैं।

9. प्यूडीपाई (110 मिलियन सब्सक्राइबर )

नौवें नंबर पर प्युडीपाई है। प्युडीपाई के यूट्यूब पर 110 मिलियन सब्सक्राइबर है। प्युडीपाई एक गेमर और कॉमेडी चैनल है। इस चैनल पर आपको गेमर और कॉमेडी से रिलेटेड वीडियो देखने को मिल जायेंगे।

10. WWE (106 मिलियन सब्सक्राइबर )

दसवें नंबर पर WWE है। WWE के यूट्यूब पर 106 मिलियन सब्सक्राइबर है। WWE का पूरा नाम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (World Wrestling Entertainment) हैं। इस चैनल में आपको रेसलिंग से रिलेटेड वीडियो देखने को मिल जायेंगे।

भारत में YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसके है 2024

टी-सीरीज भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल हैं। टी-सीरीज के 273 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल में नए गाने उपलोड किए जाते है। आप नीचे टॉप 10 सब्सक्राइबर वाली लिस्ट देख सकते है।

S.NOCHANNELSubscriber in Million
1T-Series  284 MILLION
2SET India181 MILLION
3Zee Music Company114 MILLION
4Goldmines102 MILLION
5Sony SAB98.7 MILLION
6ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids Songs94.7 MILLION
7Zee TV87.2 Million
8Colors TV78.2 MILLION
9T-Series Bhakti Sagar73.4 MILLION
10Shemaroo Filmi Gaane70.7 MILLION

1. टी-सीरीज (284 मिलियन सब्सक्राइबर )

पहले नंबर पर टी-सीरीज है टी-सीरीज के 284 मिलियन सब्सक्राइबर है। टी-सीरीज एकम्यूजिक कंपनी है। आपको बता दे नए गाने सबसे पहले टी-सीरीज चैनल पर ही अपलोड होते है।

2. सेट इंडिया (181 मिलियन सब्सक्राइबर )

दूसरे नंबर पर सेट इंडिया के यूट्यूब पर 181 मिलियन सब्सक्राइबर है। सेट इंडिया चैनल पर सोनी टीवी के शो उपलोड किए जाते है। सेट इंडिया पर आप द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल जैसे शो देख सकते है।

3. जी म्यूजिक कंपनी (114 मिलियन सब्सक्राइबर )

तीसरे नंबर पर जी म्यूजिक कंपनी है। इनके यूट्यूब पर 114 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब है। इस चैनल पर आपको गाने देखने को मिल जायेंगे।

4. गोल्डमाइंस (102 मिलियन सब्सक्राइबर )

चौथे नंबर पर गोल्डमाइंस है। इनके यूट्यूब पर 102 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। गोल्डमाइंस एक एंटरटेनमेंट चैनल है। इस चैनल पर आपको साउथ हिंदी डबेड मूवीज देखने को मिल जाएगी।

5. सोनी सब (98.7 मिलियन सब्सक्राइबर )

पांचवें नंबर पर सोनी सब है। इनके यूट्यूब पर 98.7 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है। सोनी सब चैनल पर टेलीविजन सीरियल, कॉमेडी, आदि वीडियो अपलोड किए जाते है।

6. चूचू टीवी नर्सरी राइम्स और किड्स सॉन्ग (94.7 मिलियन सब्सक्राइबर )

छठवें नंबर पर चूचू टीवी नर्सरी राइम्स और किड्स सॉन्ग है। इनके यूट्यूब पर 94.7 मिलीयन सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर छोटे बच्चों के लिए कार्टून के वीडियो उपलोड किए जाते है।

7. जी टीवी (87.2 मिलियन सब्सक्राइबर )

सातवें नंबर पर जी टीवी हैं। इनके यूट्यूब पर 87.2 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हैं। जी टीवी चैनल पर टेलीविजन सीरियल वीडियो अपलोड किए जाते है।

8. कलर्स टीवी (78.2 मिलियन सब्सक्राइबर )

आठवें नंबर पर कलर्स टीवी है। इनके यूट्यूब पर 78.2 मिलीयन सब्सक्राइबर हैं। कलर्स टीवी चैनल पर टेलीविजन सीरियल वीडियो अपलोड किए जाते है।

9. टी-सीरीज भक्ति सागर (73.4 मिलियन सब्सक्राइबर )

नौवें नंबर पर टी-सीरीज भक्ति सागर है। इनके 73.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब हैं। टी-सीरीज भक्ति सागर चैनल पर भक्ति के गाने अपलोड किए जाते है।

10. शेमारू फिल्मी गाने (70.7 मिलियन सब्सक्राइबर )

दसवें नंबर पर शेमारू फिल्मी गाने हैं। इनके यूट्यूब पर 70.7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। शेमारू फिल्मी गाने चैनल पर गाने के वीडियो अपलोड किए जाते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है 2024 में? हमने आपके साथ Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber की टॉप 10 की लिस्ट साझा की है इसके साथ ही हमने भारत में Youtube पर सबसे ज्यादा Subscriber की टॉप 10 की लिस्ट शेयर की है उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े –

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber से सम्बंधित FAQ

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर टी-सीरीज के 284 मिलीयन subscriber है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर मिस्टर बीस्ट के 346 मिलियन सब्सक्राइबर है।

Previous articleइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है 2024 में
Next articlePNR का फुल फॉर्म क्या है? पीएनआर नंबर कैसे चेक करे
Shubham Sharma
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.

6 COMMENTS

    • hamara ek article youtube par subscriber kaise badhaye ise aap hamari website pr jakar read kare aapko is article se help milegi

Comments are closed.