भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज | Top 10 College in India

top 10 college in india

जब छात्र 12 क्लास की पढ़ाई कर रहे होते है तो उन्हें एक ही बात की फिक्र रहती है की 12 की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें भारत के टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं इसके लिए छात्र एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते है ताकि उनका एडमिशन भारत के अच्छे कॉलेज में हो जाए। आज हमारे देश में बहुत से प्रसिद्ध कॉलेज है जो अपनी अच्छी शिक्षा के लिए जाने जाते है। आपको बता दे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरे देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेज को उनकी शिक्षा की गुणवत्ता, टीचर्स, प्लेसमेंट, परियोजनाएं, सुविधाएं आदि के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी जाती है। ये रैंकिंग राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) के जरिए दी जाती है दोस्तों आज हम आपको इस लेख में भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कौनसे है इसकी लिस्ट बताने जा रहे है आप पूरी लिस्ट नीचे देख सकते है।

भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज (Top 10 College in India)

एनआईआरएफ ने हाल ही में अपनी नई कॉलेज की रैंकिंग जारी की है। आप सभी कॉलेज की रैंकिंग की लिस्ट देख सकते है।

  • मिरांडा हाउस (Miranda House)
  • हिन्दू कॉलेज (Hindu College)
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज (Presidency College)
  • पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन (PSGR Krishnammal College for Women)
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier`s College)
  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College)
  • लोयोला कॉलेज (Loyola College)
  • राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज (Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College)
  • किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College)
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (Lady Shri Ram College For Women)
रैंककॉलेज का नामस्टेटसिटीस्कोर
1मिरांडा हाउस (Miranda House)दिल्लीदिल्ली74.81
2हिन्दू कॉलेज (Hindu College)दिल्लीदिल्ली72.39
3प्रेसिडेंसी कॉलेज (Presidency College)चेन्नईतमिल नाडु71.18
4पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन (PSGR Krishnammal College for Women)कोयंबटूरतमिल नाडु71.05
5सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier`s College)कोलकातावेस्ट बंगाल70.80
6आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College)नई दिल्लीदिल्ली70.78
7लोयोला कॉलेज (Loyola College)चेन्नईतमिल नाडु70.46
8राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज (Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College)कोलकातावेस्ट बंगाल69.53
9किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College)दिल्लीदिल्ली69.32
10लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (Lady Shri Ram College For Women)नई दिल्लीदिल्ली69.32

1. मिरांडा हाउस (Miranda House)

इस लिस्ट में मिरांडा हाउस (Miranda House) कॉलेज को पहली रैंक मिली है। ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना साल 1948 में हुई थी। ये कॉलेज देश के सबसे अच्छे महिला कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में सबसे ज्यादा 74.81 रैंक मिली है।

2. हिन्दू कॉलेज (Hindu College)

दूसरे नंबर पर हिन्दू कॉलेज (Hindu College) है। इस कॉलेज की स्थापना साल 1899 में हुई थी। ये कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित है। इस कॉलेज में हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास और संस्कृत आदि विषयों की शिक्षा दी जाती है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 72.39 रैंक मिली है

3. प्रेसिडेंसी कॉलेज (Presidency College)

प्रेसिडेंसी कॉलेज (Presidency College) तीसरे नंबर पर आता है। इस कॉलेज की स्थापना 1840 में हुई थी। प्रेसिडेंसी कॉलेज तमिल नाडु में स्थित है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 71.18 रैंक मिली है।

4. पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन (PSGR Krishnammal College for Women)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन (PSGR Krishnammal College for Women) है। इस कॉलेज की स्थापना 1963 में हुई थी। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 71.05 रैंक मिली है।

5. सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier`s College)

टॉप 10 की लिस्ट में सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier`s College) पांचवें नंबर पर है। इस कॉलेज की स्थापना 1881 में हुई थी। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 70.80 रैंक मिली है।

6. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College)

ये कॉलेज छठे नंबर पर आता है इस कॉलेज की स्थापना 1959 में हुई थी। ये कॉलेज दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 70.78 रैंक मिली है।

7. लोयोला कॉलेज (Loyola College)

सातवें नंबर पर लोयोला कॉलेज (Loyola College) है। इस कॉलेज की स्थापना 1925 में हुई थी। ये कॉलेज तमिल नाडु में स्थित है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 70.46 रैंक मिलीहै।

8. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज (Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College)

राम कृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज आठवें नंबर पर है। इस कॉलेज की स्थापना 1963 में हुई थी। ये कॉलेज वेस्ट बंगाल में स्थित है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 69.53 रैंक मिली है।

9. किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College)

नौवें नंबर पर किरोड़ी मल कॉलेज है। इस कॉलेज की स्थापना 1954 में हुई थी। ये कॉलेज वेस्ट दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 69.32 रैंक मिली है।

10. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (Lady Shri Ram College For Women)

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन दसवें नंबर है। ये कॉलेज साउथ दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना 1956 में हुई थी। इस कॉलेज को एनआईआरएफ की लिस्ट में 69.32 रैंक मिली है।

तो अब आपको भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कौनसे है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी है तो आपको इन कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम पास करनी होगी तभी आपका एडमिशन इन कॉलेज में हो सकता है। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे। ये पूरी जानकारी nirfindia.org वेबसाइट से ली गई है।

ये भी पढ़े –

Previous article7 महाद्वीपों के नाम और उनकी पूरी जानकारी हिंदी में?
Next articleओबीसी वर्ग में आने वाली जाति | OBC Caste List in Hindi
Aditi Jain
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.