FIR का फुल फॉर्म क्या है? एफआईआर कैसे दर्ज करे

FIR Full Form in Hindi

FIR Full Form in Hindi : दोस्तों एफआईआर का सुनते ही हमारे दिमाग में चोरी, डकैती, हत्या या मारपीट आदि अपराधों का ख्याल आता है। जब किसी व्यक्ति के घर चोरी होती है तो अपनी चोरी की एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है। एफआईआर किसी भी अपराध के संबंध में पुलिस के पास दर्ज की गई पहली शिकायत होती है इसी के आधार पर पुलिस अपनी जांच शुरू करती है। आपको बता दे पहले के समय में एफआईआर केवल पुलिस स्टेशन पर जाकर ही आप लिखवा सकते थे। लेकिन आज के समय में आपको एफआईआर लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपनी एफआईआर ऑनलाइन भी दर्ज कर सकते है। दोस्तों आज हम आपको एफआईआर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जैसे एफआईआर क्या है? एफआईआर का फुल फॉर्म क्या है? एफआईआर हिंदी मतलब (Meaning Of FIR), एफआईआर कैसे दर्ज करे? आदि। तो चलिए जानते है FIR Full Form in Hindi  के बारे में?

FIR Full Form in Hindi

FIR का फुल फॉर्म “First Information Report” होता है और हिंदी में इसको प्रथम सूचना रिपोर्ट कहते है। FIR पुलिस के द्वारा तैयार किया गया एक सरकारी दस्तावेज होता है इसमें अपराध के बारे में पूरी जानकारी लिखी हुई होती है इसी के आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू करती है।

FIR Full Form Police

F – First

I – Information

R – Report

FIR Hindi Meaning

एफआईआर का हिंदी में मतलब प्रथम सूचना रिपोर्ट होता है।

एफआईआर क्या है? (fir kya hai)

एफआईआर एक प्रथम सूचना रिपोर्ट होती है। एफआईआर किसी भी अपराध के संबंध में पुलिस के पास दर्ज की गई पहली शिकायत होती है। इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करती है। भारतीय दंड़ प्रक्रिया संहिता धारा 154 के प्रावधान अनुसार FIR दर्ज की जाती है। इस रिपोर्ट में अपराध और घटना स्थल के बारे में सारी जानकारी लिखी होती है जब एक बार पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है इसके बाद पुलिस एफआईआर लिखवाने वाले को एफआईआर पूरी पढ़कर सुनाती है और एफआईआर की एक कॉपी एफआईआर दर्ज करने वाले को देती है।

एफआईआर में क्या जानकारी लिखी है?

  • FIR नंबर
  • पीड़ित का नाम या शिकायत दर्ज कराने वाले का नाम
  • अपराधी का नाम
  • अपराध की पूरी जानकारी
  • अपराध का स्थान और समय
  • गवाह के बारे में

एफआईआर कैसे दर्ज की जाती है? (How to File FIR)

  • अगर आपके साथ कुछ अपराध हुआ है तो आप पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज करा सकते है।
  • आप अपनी एफआईआर फ़ोन के जरिए भी करा सकते है।
  • ऑनलाइन तरीके से भी आप अपनी एफआईआर करा सकते है।
  • एफआईआर करते समय आपको पुलिस को अपराधी का नाम, अपराध का स्थान,समय और अपराध की पूरी जानकारी देनी चाहिए।
  • एफआईआर दर्ज होने के बाद एफआईआर की एक कॉपी आपको पुलिस से लेना चाहिए।

एफआईआर ऑनलाइन कैसे करे? (Online FIR Kaise Kare)

आज के डिजिटल समय में आपको अपनी एफआईआर कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपनी एफआईआर दर्ज करा सकते है। आपको बता दे सभी राज्यों की अपनी वेबसाइट है जिसके जरिए आप ऑनलाइन एफआईआर करा सकते है। हम आपको कुछ राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरयाणा, राजस्थान, बिहार आदि की वेबसाइट बता रहे है जिससे आप ऑनलाइन एफआईआर करा सकते है।

  • mppolice.gov.in
  • uppolice.gov.in
  • police.rajasthan.gov.in
  • delhipolice.gov.in
  • police.bihar.gov.in
  • haryanapolice.gov.in

एफआईआर ऑनलाइन करने का तरीका?

  • सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य की वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन एफआईआर कंप्लेंट का ऑप्शन दिखाई देना आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा। आपको उस फॉर्म में अपनी पूरी डिटेल्स भरना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल में एक वैरिफाई कोड आएगा उसे एंटर करते ही आपकी एफआईआर दर्ज हो जाएगी।
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन एफआईआर कर सकते है।

उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल में FIR Full Form in Hindi के बारे में सारी इनफार्मेशन मिल गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल में FIR Ka Full Form क्या है और एफआईआर ऑनलाइन कैसे करे? इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि दूसरे भी लोग भी इस आर्टिकल को पढ़कर ऑनलाइन एफआईआर करना सीख जाए थैंक यू।

ये भी पढ़े –

Previous articleभारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है 2024 में
Next articleवर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं 2024 में?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.