Netflix क्या है नेटफ्लिक्स कैसे यूज़ करे पूरी जानकरी हिंदी में?  

Netflix Kya Hai

आइये जानते है Netflix Kya Hai 2023 में? आज के डिजिटल समय में आपको Internet पर बहुत सारे Video Streaming Platforms मिल जायंगे जैसे Amazon Prime, Hotstar, Voot App, SonyLiv आदि जिनसे आप NEW Movies, TV Shows, Web Series Online देख सकते हैं और उन्हें Download भी कर सकते हैं। लेकिन बात जब Streaming Media की बात आती है तो सबसे पहले Netflix का ही नाम आता है। Netflix भारत में एक पॉपुलर OTT Platform है। Netflix के जरिये आप अपने Mobile और Computer में Online Movies, Online TV Shows, Online Web Series देख सकते हैं और उन्हें Download भी कर सकते है।

आज हम आपको Netflix की पूरी जानकरी देने जा रहे है जैसे नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी? Netflix हिंदी मीनिंग क्या है? Netflix के Plans? Netflix Download कैसे करे? Netflix पर अकाउंट कैसे बनाए? Netflix कैसे यूज़ करे? Netflix के फीचर्स? Netflix के फायदे? NetFlix का इतिहास? तो चलिए जानते हैं कि Netflix Kya Hai 2023 में?

Netflix Kya Hai

नेटफ्लिक्स क्या है

Netflix एक Video Streaming Service है। Netflix के जरिये आप अपने Mobile, Computer, Laptop और Smart Tv पर Netflix Movies, Netflix Web Series, Netflix Tv Shows देख सकते हैं। Netflix दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड Video Streaming Platform है। Netflix की शुरुआत 1997 में हुई थी तब ये केवल एक Subscription Base DVD Service थी। Netflix की स्थापना रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ ने की थी। इसके बाद 2007 में Netflix ने Streaming Service की शुरुआत की थी। Netflix India में एक पॉपुलर ऐप है। Netflix का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

अगर आपको Netflix में Movies और Tv Show देखने है तो आपको Netflix Subscription लेना पड़ेगा। आपको बता दे Netflix की अपनी Netflix.com Website है जिससे आप Netflix पर मासिक सब्सक्रिप्शन ले सकते है। Netflix पर आपको Basic, Standard, Premium 3 प्लान मिलते है। वर्तमान समय में यदि आप Netflix का उपयोग करते हैं तो आपको एक Month का Free Subscription मिलता है। Netflix का इस्तेमाल 190 से अधिक देशों में किया जाता है। Netflix के 200 Million से भी ज्यादा Active Subscriber हैं।

Netflix Meaning in Hindi

Netflix का मतलब क्या होता है? आपको बता दे Netflix दो शब्दों से बना है पहला “Net” और दूसरा  “Flix”. जहां Net शब्द इंटरनेट से लिया गया है। Flix जो शब्द है वह अंग्रेजी शब्द flicks से लिया गया है।

Netflix Plans India

हम आपको Netflix Plans और Netflix Price के बारे में बताने जा रहे है। इसके साथ ही हम आपको Netflix Plans for Year के बारे में भी बतायंगे आप सभी Netflix Plans Details नीचे देख सकते है।

          Features  Mobile Basic Standard Premium
Monthly Price      Rs 199  Rs 499      Rs 649    Rs 799
Video Quality      Good   Good       Better     Best 
Resolution Size      480p  480p    1080p  4k +HDR
Watch tv & Computer      NO  YES    YES    YES
Watch Mobile & Tablet    Yes   Yes       Yes     Yes 
Unlimited Movie & Tv Show    Yes   Yes     Yes     Yes 
Cancel Anytime    Yes   Yes       Yes     yes

नेटफ्लिक्स डाउनलोड कैसे करे?

हम आपको Netflix Download Apk कैसे करे इसके कुछ स्टेप बताने जा रहे है। आप Netflix Free Download के सभी स्टेप नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले अपने Mobile में Play Store को Open करे।
  • Plyastore में जाने के बाद Search बार में Netflix टाइप करके सर्च करें।
  • इसके बाद आपके सामने Netflix App दिखाई देगा उसे सलेक्ट करके Install बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह बड़ी आसानी से आप अपने मोबाइल में Netflix Download कर सकते है।

Netflix account kaise banaye

हम आपको Netflix पर अकाउंट कैसे बनाए? इसके कुछ स्टेप बताने जा रहे है। आप सभी स्टेप नीचे देख सकते है।

  • सबसे पहले अपने Mobile या Computer पर Netflix App या वेबसाइट netflix.com को ओपन करें।
  • इसके बाद अपना Email ID डालकर Get Started पर क्लिक करें।    
  • इसके बाद आपको 4 प्रकार के प्लान Mobile, Basic, Standard, Premium दिखाई देंगे आप एक प्लान को सलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Create Account पर क्लिक करें। इसके बाद अपना Email Address और Password Enter करे इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Credit Card या Debit Card की जानकारी Enter करे जैसे NAME, Card Number, Expiry Date, Security Code इसके बाद I Agree पर क्लिक करें। इसके बाद Start Membership पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Device सलेक्ट करें जिस Device पर विडियो देखना चाहते है।
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से Netflix Account बना सकते है और अपनी पसंद की Netflix Series और Online Video Streaming कर सकते है।

नेटफ्लिक्स कैसे यूज़ करे?

Netflix Free me kaise use kare इसके लिए आपको सबसे पहले इसमें Netflix Account बनाना  होगा। Netflix Account बनाने के बाद आप एक महीने तक Free Netflix यूज़ कर सकते है। Netflix Account बनाने के बाद आप जैसे ही आप Netflix को ओपन करेंगे आपको बहुत सारे OPTION दिखाई देंगे आप सभी OPTION नीचे देख सकते है।

1. Home

Netflix को ओपन करते ही आपको Home Page दिखाई देगा। Home Page में आपको बहुत सारी Bollywood Movies, Hollywood Movies, TV Shows दिखाई देंगे। आप इन्हें आसानी से देख सकते है और Download भी कर सकते है।

2. Search

सर्च का यूज़ करके आप अपनी पसंद की मूवी को Search कर सकते हैं। आपको Search में अपनी Movie का नाम लिखकर Enter करना है इसके बाद आपके सामने आपकी Movie आ जाएगी।

3. Series

Series के OPTION में आपको बहुत सारी Series की List दिखाई देगी आप अपनी अपनी पसंद की Series को सेलेक्ट करके देख सकते है।

4. Film

Film के OPTION में आपको बहुत सारी Movies की List जैसे Bollywood, Hollywood, Horror, South, Action, Adventure Movies हिंदी अंग्रेजी व अन्य कई भाषा में दिखाई देगी। आप अपनी पसंद की Movies को सेलेक्ट करके देख सकते है।

4. Recently Add

Recently Add Option में आपको New Movies, Web Series,Tv Shows की List दिखाई देगी आप अपनी पसंद की Movies सेलेक्ट करके देख सकते है।

5. My List

अगर आपको कोई New Movies, Web Series,Tv Shows पसंद है तो आप उसे My List में Add कर सकते हैं।

6. Manage Account

Netflix में Account Setting के ऑप्शन में आप अपने Name और Password को चेंज कर सकते है।

Netflix के फीचर्स

Netflix दुनिआ की सबसे पॉपुलर ऐप है Netflix में आपको बहुत सारे Features देखने को मिलते है हम आपको Netflix के सभी Features की जानकरी देने जा रहे है आप सभी Features नीचे देख सकते है

  • Netflix में आपको हमेशा Original Content देखने को मिलता है
  • Netflix में आप कोई भी Movies और Video को Download भी कर सकते है
  • Netflix पर आप 4K Quality की Video को देख सकते है
  • नेटफ्लिक्स का Premium Plan लेने पर आप एक साथ 4 अलग अलग डिवाइस में स्ट्रीमिंग कर सकते है

Netflix के फायदे

  • Netflix में आप अपनी पसंद की New Movies, Web Series, Tv Shows देख सकते है।
  • Netflix में New User को 30 दिनों का Free Ttrail भी मिलता हैं जिससे आप एक महीने तक Free Netflix का यूज़ कर सकते है।
  • Netflix के जरिए आप अपने Mobile या Computer में New Movies, Web Series,Tv Shows आसानी से देख सकते है।
  • Netflix में आपको मूवीज का HD और Ultra HD Quality Select करने का Option मिलता हैं जिससे आप अपने पसंद की Quality Select कर सकते है।
  • नेटफ्लिक्स में आपको बहुत सारे Monthly Plan (How much does Netflix cost per month) मिलते है जैसे Netflix Mobile Plan, Netflix Basic Plan, Netflix Standard Plan, Netflix Premium Plan आदि।
  • NetFlix में Movie देखते समय आपको Ads नहीं दिखाया जाता जिससे आप आसानी से Movie देख सकते है।

NetFlix का इतिहास

Netflix कीशुरुआत 1997 में रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ ने की थी। पहले ये केवल एक Subscription Base DVD Service थी। इसकेबाद 2007 में Netflix ने Streaming Service की शुरुआत की थी। Netflix का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। अगर आपको Netflix में Movies और Tv Show देखने है तो आपको Netflix Subscription (how much netflix cost in india) लेना पड़ेगा। Netflix परआपको Basic, Standard, Premium 3 प्लान मिलते है। Netflix का इस्तेमाल 190 से अधिक देशों में किया जाता है। Netflix के 200 Million से भी ज्यादा Active Subscriber हैं।

तो अब आप जान गए होंगे कि Netflix Kya Hai 2023 में? हमने आपको नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी? Netflix हिंदी मीनिंग क्या है? Netflix के Plans? Netflix Download कैसे करे? Netflix पर अकाउंट कैसे बनाए? Netflix कैसे यूज़ करे? Netflix के फीचर्स? Netflix के फायदे? NetFlix का इतिहास? इसकी जानकरी दी है अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े–

नेटफ्लिक्स क्या है सम्बंधित FAQ

नेटफ्लिक्स की शुरुवात किसने की थी?

Netflix की शुरुवात 1997 में रीड हेस्टिंग्स और मार्क रैंडोल्फ ने की थी।

नेटफ्लिक्स क्या?

नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन OTT Platform है।

नेटफ्लिक्स फ्री में कैसे यूज़ करें?

नेटफ्लिक्स 1 महीने की फ्री सुविधा देता है जिससे आप नेटफ्लिक्स फ्री में यूज़ कर सकते है।

Netflix भारत में कब शुरू हुआ था?

Netflix भारत में साल 2016 में शुरू हुआ था।

Previous articleAdidas किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
Next articleSamsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.