Website Speed Test Tools in Hindi : किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए वेबसाइट की स्पीड बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। आपको बता दे किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग में SEO के 200 से भी ज्यादा फैक्टर में जबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट फैक्टर वेबसाइट स्पीड है। अगर आपको अपनी वेबसाइट को Google Search Engine के फर्स्ट पेज पर रैंक करवाना है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत फ़ास्ट होनी चाहिए तभी आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगी।
आपकी वेबसाइट की स्पीड 2 से 3 सेकंड के बीच ओपन होना चाहिए तभी आपकी वेबसाइट रैंक करेगी। आपने अपनी वेबसाइट में अच्छा कंटेंट लिखा है और आपने अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO भी किया है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट जल्दी से ओपन नहीं होगी है तो गूगल कभी भी आपकी वेबसाइट को Google Search Engine में रैंक नहीं करेगा इसलिए आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही फ़ास्ट होना चाहिए। आज हम आपके लिए टॉप 10 वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल्स लेकर आए है जिससे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते हो इसके साथ ही आप इन टूल्स से ये भी पता कर सकते हो की आपकी वेबसाइट की स्पीड को ऑप्टिमाइज़ कैसे करे। आप सभी Website Speed Test Tools in Hindi के बारे में पूरी डिटेल्स नीचे देख सकते है।
Website Speed Test Tools
हम आपको जिन टूल्स के बारे में बताने जा रहे है ये सभी टूल्स को आप फ्री में यूज़ कर सकते है। इन टूल्स से आप डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में में अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है।
1. Google PageSpeed Insights
गूगल पेज स्पीड इन साइट्स टूल्स को गूगल ने ही बनाया है। Google Speed Test टूल से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है। गूगल पेज स्पीड इन साइट्स टूल से आप अपनी वेबसाइट की मोबाइल (website speed test mobile) में कितनी स्पीड है चेक कर सकते है इसके साथ ही आपकी वेबसाइट की डेस्कटॉप में कितनी स्पीड है ये भी चेक कर सकते है। Page Speed Insights टूल से आप अपनी वेबसाइट की Diagnose performance issues का पता कर सकते है इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट की मैट्रिक्स देख सकते है और अपनी वेबसाइट की OPPORTUNITIES और DIAGNOSTICS भी देख सकते है।
2. GTmetrix
Gtmetrix भी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट वेबसाइट स्पीड चेक करने वाला टूल है। इस टूल्स से भी आप अपनी वेबसाइट की स्पीड आसानी से चेक कर सकते है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड डेस्कटॉप और मोबाइल में कितनी है आसानी से चेक कर सकते है। Gtmetrix एक Website Speed Optimization Tools है। Gtmetrix Tools में आप अपनी वेबसाइट की Summary, Performance, Structure, Waterfall आदि रिजल्ट देख सकते है। Gtmetrix Tools में आप अपनी वेबसाइट की Unwanted File, Css File को देखकर रिमूव कर सकते है।
3. Pingdom Website Speed Test
Pingdom Speed Test Tools से भी आप अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है। इस टूल को खास बात ये है की इस टूल से आप अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज की स्पीड चेक सकते है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की Performance Grade देख सकते है इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट का Page Size देख सकते है और अपनी वेबसाइट का Load Time देख सकते है।
4. WebPageTest
WebPageTest टूल से भी आप अपनी Website Performance Test कर सकते है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की Performance को बड़ा सकते है। इस टूल की खास बात ये है की इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड अलग-अलग कंट्री में कैसी है ये भी चेक कर सकते है।
5. Debugbear Website Speed Test
Debugbear Tools से भी आप अपनी वेबसाइट की स्पीड का पता कर सकते हैये टूल एक Website Speed Test Free टूल है इस टूल से आप अपनी वेबसाइट का CPU Time पता कर सकते है इस टूल से आप अपनी वेबसाइट के Page Weight का पता कर सकते है इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की Performance को बड़ा सकते है।
6. Keycdn Website Speed Test
Keycdn टूल से भी आप अपनी Website की Speed Check कर सकते है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की Performance को बड़ा सकते है। इस टूल की खास बात ये है की इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड अलग-अलग कंट्री में कितनी फ़ास्ट लोड होती है ये भी चेक कर सकते है।
7. Uptrends
इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड डेस्कटॉप और मोबाइल में कितनी है आसानी से चेक कर सकते है। इस टूल से आप अपनी वेबसाइट की GOOGLE PAGESPEED SCORE देख सकते है अपनी वेबसाइट का LOAD TIME पता कर सकते है इसके साथ ही अपनी वेबसाइट का SIZE पता कर सकते है।
8. Dotcom Tools
अगर आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड अलग-अलग कंट्री में चेक करना है तो आप इस टूल का यूज़ कर सकते है। इस टूल में आपको बहुत सारी कंट्री का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को आसानी से चेक कर सकते है।
9. Smallseotools
Smallseotools बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टूल है इस टूल में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाते है। इस Smallseotools से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड तो चेक कर ही सकते है इसके साथ ही आप इस टूल की हेल्प से अपने आर्टिकल का Plagiarism भी चेक कर सकते है।
10. Webspeedtest
Webspeedtest टूल से आप अपनी वेबसाइट के इमेज की लोड टाइम चेक कर सकते है। इस टूल्स से आप अपनी वेबसाइट की बड़ी इमेज जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम होती है ऐसी इमेज को आप compress कर सकते है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट हो सकती है।
दोस्तों आपको हमारे आर्टिकल Website Speed Test Tools in Hindi में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप भी अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक करना चाहते है और अपनी वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट करना चाहते है तो आप इन टूल्स का यूज़ करके अपनी वेबसाइट की स्पीड को फ़ास्ट कर सकते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
ये भी पढ़े-
- 20+ Best WordPress Plugins in Hindi
- 1000+ Dofollow High DA Profile Creation Sites List 2023
- Seo क्या है? SEO के प्रकार पूरी जानकारी हिंदी में
- Siteground Hosting Review In Hindi 2023 में