Seo क्या है? SEO के प्रकार पूरी जानकारी हिंदी में

Seo Kya Hai

क्या आप जानते है Seo Kya Hai? अगर आप Digital Marketing सीख रहे है या एक Blogger है तो आप SEO (Search Engine Optimization) के बारे में जरूर जानते होंगे की एक वेबसाइट को रैंक कराने के लिए SEO कितना जरूरी होता है। बिना SEO के आप अपनी वेबसाइट को रैंक नहीं करवा सकते है। दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है। अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करे तो आपको अपनी वेबसाइट में SEO Optimize आर्टिकल लिखना पड़ेगा और अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO करना पड़ेगा तभी आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगी। आप में से बहुत से लोगों को SEO के बारे में जानकारी नहीं होगी। आज हम आपको SEO के बारे में सारी जानकारी बताने वाले है जैसे SEO क्या है? SEO के प्रकार? तो चलिए जानते है Seo Kya Hai?

SEO क्या है? (what is seo)

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसी Technique है जिससे हम सर्च इंजन के अनुसार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करते है। जिससे हमारी वेबसाइट Google Search Engine के फर्स्ट पेज पर रैंक होती है। आपको बता दे Google Search Engine 200 से भी ज्यादा SEO Factor का यूज़ करके आपकी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर शो करता है। आपको बता दे जब भी आप Google Search Engine पर कोई भी Query को Search करते है तो आपके सामने फर्स्ट पेज पर बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देती है अगर आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में लाना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट का SEO अच्छे से करना पड़ेगा। इसके बाद कोई भी Google पर Query Search करेगा तो गूगल के Crawler आपकी वेबसाइट को Crawl करेंगे और अगर आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज़ किया है तो आपकी वेबसाइट Google के SERP (Search Engine Result Page) के फर्स्ट पेज पर  रैंक करेगी।

SEO के प्रकार? (types of seo in hindi)

आपको बता दे SEO 3 प्रकार के होते है। अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाना है तो आपको अपनी वेबसाइट को  SEO के सभी प्रकार के हिसाब से अपनी वेबसाइट को Optimize करना पड़ेगा। तभी आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगी। आप SEO के सभी प्रकार नीचे देख सकते है।

  • On-Page Seo
  • Off Page SEO
  • Technical SEO

1. on-page seo

on-page seo आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है। on-page seo अंतर्गत आपकी वेबसाइट यूजर फ्रेंडली होना चाहिए जिससे यूजर आसानी से आपकी वेबसाइट के हर पेज में जा सकते है। on-page seo में आपको Unique आर्टिकल लिखना पड़ता है। आपको अपने आर्टिकल में सही से Focus Keyword Placement करना होता है। हम आपको on-page seo कैसे करे इसके बारे में पूरी डिटेल्स बताने जा रहे है आप नीचे देख सकते है।

on-page seo करने के तरीके

  • Website Design

आपको अपनी वेबसाइट की डिज़ाइन ऐसी रखनी है जिससे हर यूजर आसानी से आपकी वेबसाइट के हर पेज में आसानी से जा सके। आपकी वेबसाइट Mobile Responsive होना चाहिए। मोबाइल का MENU अच्छे से डिज़ाइन करना चाहिए।

  • Keyword Research

आप हमेशा आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research जरूर करे आप जो आर्टिकल लिखने जा रहे है उसका Search Volume कितना है उस Keyword का CPC कितना है ये सब आपको पता होना चाहिए। आज आपको बहुत से टूल्स मिल जायँगे जिनका यूज़ करके आप आसानी से अपने आर्टिकल के लिए Keyword Research कर सकते है। आपको अपने आर्टिकल में LSI Keywords और Long Tail Keywords का यूज़ करना है।

  • Title Tag

आपके आर्टिकल का Title हमेशा User Friendly होना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आर्टिकल पर विजिट करे। इससे आपकी वेबसाइट का CTR बढ़ेगा इसके बाद आपके आर्टिकल की Length हमेशा 50-69 वर्ड होना चाहिए और सबसे खास बात आपके आर्टिकल में आपका Focuse Keyword होना चाहिए।

  • Content

आपका Content हमेशा Unique होना चाहिए। आपको अपने Content को कही से Copy Paste नहीं करना है। आपके कंटेंट की length हमेशा 1000 Word से ज्यादा की होना चाहिए। आपको अपने आर्टिकल में Focuse Keywords का इस्तेमाल करना है इसके साथ ही आपको अपने आर्टिकल में LSI Keywords और Long Tail Keywords का यूज़ करना है। आपको अपने Content में H1, H2, H3 Heading का यूज़ करना है।

  • Post URL

आपको अपने पोस्ट यूआरएल को हमेशा छोटा रखना है और आपके अपने पोस्ट यूआरएल में Focuse Keywords को जरूर लिखना है।

  • Alt Tag

आपको अपने आर्टिकल की इमेज में Alt Tag का यूज़ करना है। Alt Tag का यूज़ करने से आपकी इमेज Google Search Engine में रैंक करती है और आपको अपनी इमेज का साइज हमेशा छोटा रखना है। आपकी इमेज का साइज ज्यादा नहीं होना चाहिए।

  • Internal Link

आपको अपने आर्टिकल में Internal Link का यूज़ करना है ताकि कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट करे तो वो Internal लिंक के जरिए आपके दूसरे आर्टिकल में जा सके इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट का Bounce Rate भी कम होगा।

2. Off Page SEO

Off Page SEO में आपको अपनी वेबसाइट में कुछ काम करने की जरूरत नहीं होती है आपको दूसरो की वेबसाइट में अपनी वेबसाइट की बैकलिंक्स बनाना पड़ती है। Off Page SEO में आप अपनी वेबसाइट के पोस्ट की लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook Twitter, Whatsapp, Telegram, Pinterest, Tumblr, Linkedin, Reddit आदि में शेयर कर सकते है। बैकलिंक्स बनाने से आपकी वेबसाइट की Domain Authority भी बढ़ती है और आपकी वेबसाइट में आर्गेनिक ट्रैफिक भी बढ़ता है। हम आपको कुछ Off Page SEO Techniques के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बना सकते है। आप नीचे देख सकते है।

  • Directory Submission
  • Profile Creation
  • Guest Posting
  • Web2.0
  • Blog Submission
  • Article Submission
  • PR Submission
  • Documents Submission
  • Image Submission
  • Forum Submission

3. Technical SEO

Technical SEO में हमें वेबसाइट और सर्वर के बीच Technical Factors पर काम करना पड़ता है जैसे Sitemap Submit करना, Robots.txt File आदि। हम आपको कुछ Technical SEO Techniques के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी वेबसाइट का Technical SEO कर सकते है।

  • Sitemap Submit

आपको Google Search Console में अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करना पड़ता है। ताकि गूगल के Crawl आपकी वेबसाइट के हर पेज में आसानी से जा सके और आपकी वेबसाइट के पेजेज को जल्दी से Index कर सके।

  • Robots.txt File

Robots.txt File को आपको होस्टिंग में सबमिट करना होता है। Robots.txt File में हम Search Engine को ये बताते है की हमारी वेबसाइट के कौनसे  पेजेज को क्रॉल करना है और किसे क्रॉल नहीं करना है।

  • Website Speed

आपकी वेबसाइट की Speed भी बहुत बड़ा SEO Factor होता है। आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होगी तो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बह अच्छी होगी। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम होगी तो आपकी रैंक भी कम रहेगी। आपकी वेबसाइट की स्पीड 2 से 4 सेकंड होना चाहिए मतलब कोई यूजर आपकी वेबसाइट को ओपन करे तो  2 से 4 सेकंड में आपकी वेबसाइट को ओपन होना चाहिए।                                    

  • Broken Links

आपके वेबसाइट में Broken Links नहीं होना चाहिए। जब यूजर आपकी वेबसाइट की किसी लिंक को क्लिक करता है और उसे 404 या Page Page Not Found दिखाई देता है इसे ही Broken links कहते है।

  • HTTPs

आपकी वेबसाइट में SSL install होना चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट Secured रहती है।

Technique of SEO

  • White Hat SEO
  • Black Hat SEO

1. White Hat SEO

White Hat SEO में हम अपनी वेबसाइट को गूगल की Guidline के हिसाब से अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते है जैसी अपनी वेबसाइट में Unique ARTICLE लिखना, Unique Image बनाना अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाना ये सब White Hat SEO में ही आता है। अगर आप अपनी वेबसाइट का White Hat SEO करते है तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च  इंजन में रैंक होती है।

2. Black Hat SEO

Black Hat SEO में हम अपनी वेबसाइट को गूगल की Guidline के हिसाब से अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ नहीं करते है जैसे गलत तरीके से अपनी वेबसाइट पर Traffic लाना। अपनी वेबसाइट की गलत तरीके से Domain Authority बढ़ाना आदि। ये सब Black Hat SEO में ही आता है। अगर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में Black Hat SEO का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट कभी भी गूगल सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगी।

तो दोस्तों उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे कि Seo Kya Hai? अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

ये भी पढ़े-

Previous articleइंटरनेट की खोज किसने की पूरी जानकारी हिंदी में?
Next articleIndane Gas Booking Online कैसे करे? 2023 में नया तरीका
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.