20+ Best WordPress Plugins in Hindi

Best Wordpress Plugins in Hindi

Best WordPress Plugins in Hindi : आज के समय में ज्यादातर लोग WordPress Platform पर ही अपनी वेबसाइट बनाते है इसका कारण है वर्डप्रेस पर आप Free Themes और Plugins से आप एक Professional Website बना सकते है। WordPress एक ऐसा Platform है जिसमें आप सभी Categories की वेबसाइट जैसे News Website, Service Website, E-Commerce Website, Business Website, Personal Website आदि बना सकते है। अगर आप एक Blogger है या आपकी एक WordPress Website है तो हम आपके लिए टॉप 20 बेस्ट वर्डप्रेस प्लगिन्स लेकर आये है जिनका यूज़ आप अपनी वेबसाइट पर करके आप अपनी वेबसाइट को और अच्छे से Customize कर सकते है। आप सभी Best WordPress Plugins in Hindi के बारे में नीचे देख सकते है।

Best WordPress Plugins

हम आपको जिन फ्री प्लगिन्स के बारे में बताने जा रहे है इन्हें आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर आसानी से इनस्टॉल कर सकते है। ये सभी प्लगिन्स ब्लॉगिंग के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है आप सभी इन फ्री प्लगिन्स के बारे में विस्तार से नीचे जान सकते है।

1. Yoast SEO Plugins

सबसे पहले नंबर की बात की जाए तो पहले नंबर पर Best WordPress Blog Plugins Yoast SEO Plugins है। ये Plugins किसी भी वेबसाइट के SEO Purpose से बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। इस Plugins से आप अपनी वेबसाइट के ब्लॉग का SEO, Title और Meta Discription सेट कर सकते हैं। और आप अपनी वेबसाइट के Home Page का SEO कर सकते है। इस Plugins से आप आपने ब्लॉग के Keyword को आसानी से टारगेट कर सकते है। इस Plugins से आप Robot.txt File को Edit कर सकते हैं। Yoast SEO Plugins से आप अपने BLOG, Categories, TAG को Google search Console में इंडेक्स करना है या नहीं ये सेट कर सकते है। आप Yoast SEO Plugins को अपनी वेबसाइट में फ्री और पेड दोनों तरह से यूज़ कर सकते है।

2. Rank Math Plugins

दूसरे नंबर पर Rank Math Plugins भी Blogging के लिए इम्पोर्टेन्ट है। इस प्लगिन्स में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिल जायंगे। इस प्लगिन्स से आप अपने ब्लॉग का Title और Meta Discription सेट कर सकते हैं। इस Plugins से आप आपने ब्लॉग के Keyword को आसानी से टारगेट कर सकते है। इस Plugins से आप अपनी वेबसाइट का Sitemap जनरेट कर सकते है। इस Plugins में आपको 404 और Redirect की सुविधा मिलती है।

3. Jetpack Plugins

Jetpack Plugins से आप अपनी वेबसाइट का Analytics और अपनी वेबसाइट को सिक्योर कर सकते है। Jetpack Plugins से आप अपनी वेबसाइट के Blog Page Views देख सकते है। आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक किस कंट्री से आ रहा है ये देख सकते है। इस प्लगिन्स से आप अपनी वेबसाइट को Brute force attack protection कर सकते है। इस प्लगिन्स से आप अपनी वेबसाइट का Sitemap जनरेटर कर सकते है।

4. Wordfence Security Plugins

आपकी वेबसाइट को सिक्योर करने के लिए ये प्लगिन्स बहुत ही अच्छा है। Wordfence Security Plugins आपकी वेबसाइट को डेली स्कैन करता है और आपकी वेबसाइट को Malware और virus से सिक्योर रखता है। Wordfence Security Plugins आपकी वेबसाइट के Blog Traffic में अगर Bot Traffic या Malicious Traffic आता है तो उसे ये ब्लॉक कर देता है। इस Plugins से आप अपनी वेबसाइट में अगर किसी IP से Bot Traffic आ रहा है तो आप उस IP को ब्लॉक कर सकते है।

5. WPS Hide Login Plugins

अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस है तो आपका लॉगिन पेज का यूआरएल एड्रेस /wp-admin होता है। ये लॉगिन एड्रेस सभी को पता होता है ऐसे में हैकर्स आपकी वेबसाइट को आसानी से लॉगिन करके आपकी वेबसाइट को नुकसान पहुंचा सकता है। WPS Hide Login Plugins आपको अपनी वेबसाइट के लॉगिन पेज का यूआरएल एड्रेस को चेंज करने की सुविधा देता है। इस प्लगिन्स से आप अपने हिसाब से अपनी वेबसाइट का लॉगिन पेज सेट कर सकते है।

6. Ad Inserter Plugins

अगर आप भी अपनी वेबसाइट पर Google AdSense, Media.net , Infolinks जैसे Ads Network का यूज़ करते है तो ये प्लगिन्स आपके ब्लॉग में Ads Placement में आपकी हेल्प करेगा। Ads Inserter Plugins से आप अपनी वेबसाइट में अपने हिसाब से Ads placement कर सकते है जैसे आपको Ads को टॉप पर दिखाना है और किस पैराग्राफ के बाद दिखाना है ये सब सेट कर सकते है।

7. W3 Total Cache Plugins

W3 Total Cache Plugins एक Best WordPress Cache Plugins है। ये Plugins आपकी वेबसाइट को स्पीड को बढ़ाता है। आपकी वेबसाइट के Load Times को कम करता है। इस प्लगिन्स से आप अपनी वेबसाइट की CSS, HTML और Javascript फाइल को Minify कर सकते है और अपनी वेबसाइट की स्पीड को इनक्रीस कर सकते है।

8. Insert Header and Footer Plugins

Insert Header and Footer प्लगिन्स बहुत ही इम्पोर्टेन्ट प्लगिन्स है। इस प्लगिन्स से आप अपनी वेबसाइट के हैडर और फुटर में कोई भी कोड को ऐड कर सकते है जैसे Google Search Console के वेरिफिकेशन कोड को ऐड कर सकते है। Google Analytics के वेरिफिकेशन कोड को ऐड कर सकते है। Google Adsens के वेरिफिकेशन कोड को ऐड कर सकते है।

9. OneSignal Plugin

OneSignal – Web Push Notifications एक बहुत ही बढ़िया प्लगइन है। अगर आपकी वेबसाइट में ज्यादा विज़िटर आते है तो आप इस प्लगइन का यूज़ कर सकते है। इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा तो उसको एक Push Notifications दिखाई देगा। अगर विजिटर Push Notifications पर Subscribe बटन के Yes पर क्लिक कर लेता है तो इसके बाद जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई नया ब्लॉग पब्लिश करेंगे तो उसका नोटिफिकेशन्स उस विजिटर के पास पहुंच जायेगा।

10. Site Kit By Google Plugin

Site Kit By Google Plugin एक गूगल का ही प्लगइन है। इस प्लगइन को आप अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करके Google Search Console, Google Analytics और Google Adsense को लिंक कर सकते है। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के डेशबोर्ड में ही अपनी वेबसाइट के Google Search Console की रिपोर्ट देख सकते है और Google Analytics की रिपोर्ट देख सकते है इसके साथ ही अपने Google Adsense के अकाउंट को भी देख सकते है।

11. Akismet Anti-Spam Plugin

Akismet Anti-Spam प्लगइन Spam Comment को रोकने के लिए बहुत ही अच्छा प्लगइन है। आपने अपनी वेबसाइट में देखा होगा की Spam Comment बहुत आते होंगे। ये प्लगइन Spam Comment और Bot Comment को आपकी वेबसाइट में आने से रोकता है।

12. AMP Plugin

AMP (Accelerated Mobile Pages) आपकी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट प्लगइन है। इस प्लगइन को इनस्टॉल करते ही आपकी वेबसाइट Fast Load होने लगती है जिससे आपकी सर्च इंजन में रैंकिंग भी बढ़ती है।

13. UpdraftPlus Plugin

UpdraftPlus एक Best WordPress Backup Plugin है। अगर आप अपनी वेबसाइट का Backup लेना चाहते है तो ये प्लगइन आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इस प्लगइन में आपको ऑटो बैकअप की सुविधा मिलती है। अगर आप भी हैकर्स से बचने के लिए अपनी वेबसाइट का बैकअप लेना चाहते है तो आप इस प्लगइन का यूज़ कर सकते है। इस प्लगइन से आप अपनी वेबसाइट के बैकअप को Google Drive में सेव कर सकते है।

14. WP Content Copy Protection & No Right Click

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको हमेशा अपने कंटेंट चोरी होने का डर लगता होगा। हम जो आपको WP Content Copy Protection Plugin के बारे में बता रहे इस प्लगइन को आप अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल करके अपने Content को Protect कर सकते है। ये Plugin आपकी Website पर Right Click और Save Option को Disable कर देता है।

15. Contact Form 7

अगर आप अपनी वेबसाइट में चाहते है की आपके यूजर आपसे कांटेक्ट करे तो आप Contact Form 7 Plugin का यूज़ कर सकते है। इस प्लगइन को इन्सटॉल करके आप Contact Form बना सकते है। जिससे आपके यूजर फॉर्म फील करके आपसे कांटेक्ट कर सकते है।

16. iThemes security Plugin

इस Plugin से भी आप अपनी वेबसाइट को सिक्योर कर सकते है। इस प्लगइन से आप Unwanted Login Attempts को Block कर सकते है। इसके साथ ही आप Suspicious IP को भी Block कर सकते है। इस Plugin से भी आप अपनी वेबसाइट के लॉगिन पेज का यूआरएल एड्रेस को चेंज कर सकते है।

17. Easy Table of Contents

अगर आप भी अपने ब्लॉग की Table of Contents क्रिएट करना चाहते है तो आप इस प्लगइन से अपने ब्लॉग के लिए Table of Contents क्रिएट कर सकते है। आप अपने ब्लॉग में जो भी Headings और Subheadings देते है ये प्लगइन आपके यूजर को एक Table of Contents के जरिए सभी हैडिंग को ऊपर ही दिखा देता है जिससे यूजर को जिस Headings को पड़ना होता है उस पर क्लिक करके डायरेक्ट उस Headings पर पहुंच सकता है।

18. Elementor

अगर आप अपनी वेबसाइट को एक खूबसूरत Design देना चाहते है तो आप इस Elementor Plugin का यूज़ कर सकते है। इस प्लगइन को आप अपनी वेबसाइट में फ्री में यूज़ कर सकते है। इस प्लगइन से आप अपनी वेबसाइट के Layout और Widgets को आसानी से Adjust कर सकते है।

19. Smush – Compress, Optimize and Lazy Load Images

आप अपने ब्लॉग में अगर ज्यादा इमेज का यूज़ करते है तो आपके लिए ये Smush Plugins बहुत हेल्प करेगा। इस प्लगिन्स से आप अपनी इमेज को Compress करके इमेज की साइज को कम कर सकते है। इस प्लगिन्स से इमेज को Compress को करने पर आपकी इमेज की Quality में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

20. WP Rocket

अगर आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो WP Rocket Plugin आपके लिए उपयोगी रहेगा। इस प्लगइन से आप अपनी वेबसाइट की CSS, HTML और Javascript फाइल को Minify कर सकते है।

दोस्तों हमने आपको जितने भी Best WordPress Plugins in Hindi के बारे में जानकारी दी है। अगर आप इन प्लगिन्स का यूज़ अपनी वेबसाइट में करते है तो ये सभी प्लगिन्स आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च में रैंक करने में हेल्प करेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

बेस्ट वर्डप्रेस प्लगिन्स से सम्बंधित FAQ

सबसे अच्छा SEO प्लगिन्स कौनसा है?

Yoast SEO और Rank Math सबसे अच्छा SEO प्लगिन्स है।

वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए सबसे अच्छा प्लगिन्स कौनसा है?

वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए सबसे अच्छा प्लगिन्स Wordfence Security Plugins है?

Previous articleTop 10 Best Voice Recorder Apps 2023 में?
Next articleTop 10 Website Speed Test Tools in Hindi
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.