20+ बेस्ट होलसेल बिजनेस प्लान | Wholesale Business Ideas in Hindi

Wholesale Business Ideas in Hindi

Wholesale Business Ideas in Hindi : आज के समय में ज्यादातर लोगों का सपना होता है अपना खुद का बिजनेस करना लेकिन बिजनेस करना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि बिजनेस शुरू करने में बहुत सारा पैसा लगता है। लेकिन अगर आप अपने बिजनेस में पैसा लगाना चाहते है तो हम आपके लिए आज  बेस्ट होलसेल बिजनेस आइडियाज लेकर आए जिसमें आप अपने पैसे इन्वेस्ट करके लाखों रुपए कमा सकते है।

आपको बता दे होलसेल बिजनेस में आप कंपनी से डायरेक्ट सामान खरीदकर सामान की अच्छी कीमत लगाकर रिटेलर और स्टोर को बेच सकते है। इसके बाद Retailer और स्टोर इन सामानों को रिटेल प्राइस पर ग्राहकों को बेंचते हैं जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते है। अगर आप अपना खुद का होलसेल बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और एक बैंक में चालू खाता खुलवाना होगा क्योंकि होलसेल बिजनेस में आपको लाखों रूपए का लेनदेन करना होता है। चालिए विस्तार से जानते है Wholesale Business Ideas in Hindi के बारे में?

Wholesale Business Ideas in Hindi

हम आपको मुनाफे वाले बिजनेस यानी की Wholesale Business List के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपने पसंद का होलसेल बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।

1. ब्यूटी प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस

पहले नंबर पर (best wholesale business ideas in india) ब्यूटी प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस है। सुन्दर दिखना सभी को पसंद होता है चाहे महिला हो या पुरुष ऐसे में ये तरह-तरह के Beauty Products की तलाश में रहते है ताकि उसका यूज़ करके सुंदर दिख सके। ऐसे में आप ब्यूटी प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस कर सकते है और लाखों रूपए कमा सकते है क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट की हमेशा ही डिमांड रहती है ऐसे में आप डायरेक्ट कंपनी से ब्यूटी प्रोडक्ट को खरीदकर अच्छे दाम पर Retailer और स्टोर पर बेच सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते है।

2. आर्टिफिसियल ज्वैलरी का होलसेल बिजनेस

आज की इस बढ़ती महंगाई में सोने की ज्वैलरी खरीद पाना सब के बस की बात नहीं है ऐसे में लोग आर्टिफिसियल ज्वैलरी ही ज्यादा खरीदते है। आज मार्किट में आर्टिफिसियल ज्वैलरी की डिमांड बहुत ही ज्यादा है ऐसे में आप आर्टिफिसियल ज्वैलरी का होलसेल बिजनेस कर सकते है। आप आर्टिफिसियल ज्वैलरी डीलर से संपर्क करके आप सामान खरीद सकते है और अच्छी कीमत पर Retailer और स्टोर पर बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

3. प्लास्टिक के सामानों का होलसेल बिजनेस

आज के समय में किचन में ज्यादातर सामान Plastic Products के ही दिखाई देते है ऐसे में आप प्लास्टिक के सामानों का होलसेल बिजनेस कर सकते है। आप Plastic के Products को कारखानों से होलसेल में खरीद सकते है जहां पर Plastic के Products बनते है और ज्यादा कीमत पर Retailer को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

4. स्टेशनरी का होलसेल बिजनेस

स्टेशनरी का होलसेल बिजनेस भी बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है। स्टेशनरी के सामान की हमेशा ही डिमांड रहती है। स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज के बच्चों तक स्टेशनरी के सामान जैसे नोटबुक, बुककवर, स्टेपलर पिन, पेन, पेन्सिल, कम्पोस आदि की आवश्यकता होती है। बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय और प्राइवेट ऑफिस में भी स्टेशनरी के सामान की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप स्टेशनरी का होलसेल बिजनेस करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

5. बच्चों के खिलोनो का होलसेल बिजनेस

बच्च्चो के खिलोने बेचना बड़ा आसान काम है। बच्च्चो के खिलोने बेचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। क्योंकि बच्चे खुद ही अपने पैरेंट को खिलोने खरीदने के लिए जिद्द करते है जिससे बच्च्चो के खिलोने आसानी से बिक जाते है। आज के समय में बहुत सारे नए खिलोने मार्किट में आ गए है जिनका आप होलसेल बिजनेस शुरू करते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

6. सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स होलसेल बिजनेस

आज के समय में सभी को अपने घर, ऑफिस और दुकान की सिक्योरिटी की चिंता बानी रहती है ऐसे में लोग अपने घर,ऑफिस और दुकान में CCTV Cemra लगवा लेते है जिससे वो अपने घर ऑफिस और दुकान में कौन आया और कौन गया इसके बारे में कैमरे में देख सकते है। आज आपको मार्किट में WiFi कैमरे भी मिल जायेंगे जिससे आप अपने घर, ऑफिस, दुकान में लगवाकर अपने घर, दुकान और ऑफिस को अपने मोबाइल में लाइव देख सकते है। आज सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स की मार्किट में बहुत डिमांड है ऐसे में आप सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है।

7. मेडिसिन का होलसेल बिजनेस

कोरोना के बाद से लोगो को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (medicine wholesale business ideas) ज्यादा होने लगी है ऐसे में आप मेडिसिन होलसेल बिजनेस कर सकते है। इसमें आपको दवाइयों को होलसेल में खरीदकर आप मेडिकल में बेच सकते है। लेकिन आपको बता दे इसके लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए और आपके पास जीएसटी नंबर और आप बिजनेस जहां से करना चाहते हैं वहां का रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। आपको बता दे दवाइयों में आपको मार्जिन बहुत मिलता है ऐसे में आप मेडिसिन का होलसेल बिजनेस करके लाखों रूपए कमा सकते है।

8. ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स का होलसेल बिजनेस

भारत में ऑटोमोबाइल का मार्किट बहुत ही बड़ा है। लाखों गाड़िया जैसे बाइक, कार, ट्रक एक दिन में बिक जाती है ऐसे में हजारों गाड़ियों में कुछ ना कुछ खराबी आती है जिसके बाद vehicle मालिक अपनी गाड़ी में बहुत से काम जैसे Spare Part, Accessories, Tyre, Battery चेंज करवाते है। ऐसे में आप ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स जैसे Spare Part, Accessories, Tyre, Battery का होलसेल बिजनेस शरू कर सकते है। आपको बता दे ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स में आपको मार्जिन बहुत मिलता है ऐसे में आप अच्छे दाम में प्रोडक्ट्स को बेचकर लाखों रूपए कमा सकते है।

9. इलेक्ट्रॉनिक सामान का होलसेल बिजनेस

इलेक्ट्रॉनिक का सामान लगभग सभी के घर में यूज़ होता है जैसे Switch Board, Light, Fan Cooler Refrigerated, AC आदि। इलेक्ट्रॉनिक का सामान घर के अलावा ऑफिस, दुकान, हॉस्पीटल लगभग सभी जगह यूज़ होता है। ऐसे में आप इलेक्ट्रॉनिक सामान का होलसेल बिजनेस कर सकते है। इलेक्ट्रॉनिक के सामान पर भी आपको बहुत मार्जिन मिलता है। ऐसे में आप इलेक्ट्रॉनिक सामान का होलसेल बिजनेस अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

10. फर्नीचर का होलसेल बिजनेस

फर्नीचर आपको लगभग सभी जगह देखने को मिल जायेगा जैसे घर, ऑफिस, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल-कॉलेज आदि सभी जगह यूज़ किया जाता है। ऐसे में आप सोफा, कुर्सियाँ, पलंग, अलमारी आदि का होलसेल बिजनेस कर सकते है। इसके लिए आपको जिस कारखाने में लड़की के फर्नीचर बनते है उनसे कांटेक्ट करना होगा। इस तरह आप फर्नीचर के होलसेल बिजनेस से भी कमाई कर सकते है।

11. मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिजनेस

मोबाइल का यूज़ लगभग सभी लोग करते है और अपने मोबाइल के लिए अच्छे कवर की तलाश में रहते है। ऐसे में आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है और मार्जिन में अच्छा खासा होता है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।

12. बेकरी सामान का होलसेल बिजनेस

बेकरी सामान का होलसेल बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है। आप बेकरी के सामान जैसे समोसे, केक, आइसक्रीम आदि चीजों को होलसेल में खरीदकर आप दुकान, होटल, रेस्टोरेंट में सप्लाई कर सकते है। इस बेकरी के बिजनेस में भी आपको अच्छा मार्जिन मिल जाता है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

13. चॉकलेट का होलसेल बिजनेस

चॉकलेट खाना सभी लोगों को पसंद होता है छोटे हो बड़े सभी लोग चॉकलेट खाते है। ऐसे में आप चॉकलेट का होलसेल बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती है। आप चॉकलेट को होलसेल में खरीद कर दुकान, होटल, रेस्टोरेंट में सप्लाई कर सकते है। इसमें भी आपको अच्छा मार्जिन मिल जाता है।

14. पान मसाले का होलसेल बिजनेस

पान मसाला डेली बिकने वाला प्रोडेक्ट है। लोग रोज़ पान मसाला खाते है। आप भी पान मसाले का होलसेल बिजनेस कर सकते है इसमें लागत भी बहुत कम लगती है। पान मसाले का होलसेल बिजनेस भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

15. साबुन का होलसेल बिजनेस

साबुन भी डेली यूज़ करने वाला प्रोडक्ट है। घरों में साबुन दो तरीको से यूज़ होता है पहला नहाने में और दूसरा कपड़े और बर्तन धोने में आप साबुन  को होलसेल में खरीदकर किराणा स्टोर, जनरल स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट में सप्लाई कर सकते है।

16. अंडे का होलसेल बिजनेस

अंडे हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते है अंडे से हमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है। लोग अंडे डेली खाते है। ऐसे में आप अंडे का होलसेल बिजनेस कर सकते है इसके लिए आपको  पोल्ट्री फॉर्म से कांटेक्ट करना होगा  वह से आपको सस्ते अंडे मिल जायेंगे। जिसके बाद आप अंडे को दुकानों में  रेस्टोरेंट, होटल्स, ढाबों में सप्लाई कर सकते है।

17. किराना सामान का होलसेल बिजनेस

किराना सामान तेल, मसाले, आटा, चावल, दाल अनाज, सभी के घर में डेली यूज़ होता है। ऐसे में अगर आपके आस-पास कोई भी किराने की दुकान ना हो तो आप अपनी खुद की किराने की दुकान खोल सकते है। इसके साथ ही आप किराना सामान का होलसेल बिजनेस भी कर सकते है। इसके बाद आपको छोटी दुकानों रेस्टोरेंट, होटल्स, ढाबों में अपना सामान सप्लाई कर सकते है।

18. आयुर्वेदिक दवाइयों का होलसेल बिजनेस

आज के समय में लोग आयुर्वेदिक दवा का यूज़ ज्यादा करने लगे है इसका कारण है आयुर्वेदिक दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। आपको बता दे आज बहुत सारी आयुर्वेदिक दवा कंपनियां खुल चुकी हैं। जिससे आप इन कंपनी से कांटेक्ट करके आयुर्वेदिक दवा का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है।

19. ऑर्गेनिक फूड का होलसेल बिजनेस

आज लोगों ने स्वस्थ रहने के लिए जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर आदि को बंद कर दिया है। इसकी जगह लोग ऑर्गेनिक फूड खाना ज्यादा पसंद करते है। आज मार्किट में ऑर्गेनिक फूड की डिमांड बहुत है आप भी ऑर्गेनिक फूड का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते है ऑर्गेनिक फूड का होलसेल बिजनेस भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है।

20. जूते चप्पल का होलसेल बिजनेस

जूते चप्पल का होलसेल बिजनेस भी बहुत फायदेमंद बिजनेस है। आज आपको लोगों के पास एक से ज्यादा जूते और चप्पल देखने को मिल जायेंगे। आपको कारखानों में जहां जूते चप्पल बनते है उनसे कांटेक्ट करना होगा और वह से जूते चप्पल होलसेल में खरीदकर छोटी दुकानों में अच्छी मार्जिन में बेचकर प्रॉफिट कमा सकते है।

तो दोस्तों आपको Wholesale Business Ideas in Hindi के बारे में पता चल गया होगा। हमने आपको Wholesale Business Name Ideas के बारे में जानकारी दी है। आप अपने हिसाब से कोई भी होलसेल  बिजनेस शरू कर सकते है। दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसे लगा हमें कमेंट करके बताए।

ये भी पढ़े

होलसेल बिजनेस से सम्बंधित FAQ

सबसे अच्छा होलसेल बिजनेस कौनसा है?

हमने आपको जितने भी होलसेल बिजनेस के आइडियाज बताए है वो सभी अच्छे है।

12 महीने चलने वाला होलसेल बिजनेस कौनसा है?

मेडिसिन, बेकरी सामान, किराना सामान, अंडे ये सभी 12 महीने चलने वाला होलसेल बिजनेस है

Previous articleTop 10 Website Speed Test Tools in Hindi
Next article30+ फूड बिजनेस आइडिया | Food Business Ideas in Hindi
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.