1 मीटर में कितने फुट होते हैं | 1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain

1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain

आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि 1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain? 1 मीटर में कितने फुट होते हैं? ये हमें बचपन में पढ़ाया जाता है लगभग सभी को पता होता है की 1 मीटर में कितने फुट होते हैं पर कभी-कभी ऐसा होता है की हमें ये याद नहीं रहता है। वैसे आज के समय में बहुत से ऐप आ गए है जो गणितीय सवालों को बड़ी आसानी से हल कर देते है या आप इंटरनेट का यूज़ करके अपने सवालों का जवाब आसानी से पता कर सकते है पर कभी ऐसा हो की आपके पास न तो मोबाइल हो और ना ही इंटरनेट तब हमें 1 मीटर में कितने फुट होते हैं ये पता करना हो तो हम कैसे करेंगे।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Meter से फीट में बदलना और फीट से मीटर में बदलने की पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझाएँगे। आपको बता बता दे मीटर को फुट में बदलना और फुट को मीटर में बदलना यह एक गणितीय प्रक्रिया के तहत होता है इसके लिए आपको सबसे पहले मीटर क्या है? ये समझना होगा मीटर लंबाई के मापन की एक इकाई है। जब भी हमें किसी भी लंबाई को मापना होता है तब हम उस लंबाई को मीटर में मापते हैं। मीटर लंबाई को मापने की इंटरनेशनल इकाई है। मीटर को “m” symbol के द्वारा दर्शाया जाता है। आइए जानते हैं कि 1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain?

1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain

1 मीटर में कितने फुट होते हैं (1 metre mein kitne foot hote hai)

लम्बाई को नापने के लिए मीटर एक इकाई (Unit) है। जोकि  “International Bureau of Weights and Measures” के द्वारा निर्धारित किया गया है और इसमें 1 मीटर को 3.28ft के समान निर्धारित किया गया है। मीटर का यूनिट symbol m होता है।

1 मीटर = 3.28 फीट यानि 39.37 इंच होते है

20 X 3.2808 = 65.616 फुट

फुट को मीटर में बदलने के लिए फुट की वैल्यू को 3.2808 से भाग (Divide) करते हैं जिससे हमें मीटर की वैल्यू मिल जाती है।

20 ÷ 3.2808 = 6.096 मीटर

1 से लेकर 10 तक मीटर के फुट नीचे दिए गए

मीटरफुट
0m0.00
1m3.28
2m6.56
3m9.84
4m13.12
5m16.40
6m19.69
7m22.97
8m26.25
9m29.53
10m32.81

फुट को मीटर में बदलने के लिए फुट की वैल्यू को 3.2808 से भाग (devide) करना होता है जिससे हमे मीटर का पता लग जाता है।

Foot (Ft)Meter
1 ft0.30 m
2 ft0.61 m
3 ft0.91 m
4 ft1.22 m
5 ft1.52 m
6 ft1.83 m
7 ft2.13 m
8 ft2.44 m
9 ft2.74 m
10 ft3.05 m

तो अब आप जान गए होंगे कि 1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain? लम्बाई को नापने के लिए मीटर एक इकाई (Unit) है। जोकि “International Bureau of Weights and Measures” के द्वारा निर्धारित किया गया है और इसमें 1 मीटर को 3.28ft के समान निर्धारित  किया गया है।

ये भी पढ़े –

1 मीटर में कितने फुट होते हैं सम्बंधित FAQ

1 मीटर में कितने फुट होते हैं

1 मीटर को 3.28ft के समान निर्धारित किया गया है।

Previous articleदुनिया का सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है 2023 में
Next articleGST क्या है और इसकी विशेषताएं?
My name is Aditi Jain. I am a content writer and love to spend time on the internet. I write content in the Hindi language, I like to write content on the General Knowledge.