30+ Best Blogging Tools For Beginners

Best Blogging Tools

आइये जानते है Best Blogging Tools 2023 में? अगर आपकी Blogging Website है या फिर आप Blogging Start करना चाहते है तो Blogging Tools के बारे में जरूर पता होना चाहिए ताकि आप इन Blogging Tools की हेल्प से अपने Website या Blog को Google के First Page पर Rank करा सके। ये Blogging Tools इतने Important है इनकी हेल्प से आप अपने Blog के लिए Keyword Research कर सकते है। इन टूल्स से आप अपने Blog के लिए Content Create कर सकते है। इन टूल्स से अपने Blog के लिए Graphics Design कर सकते है। इन टूल्स से आप Website Logo बना सकते है। इन टूल्स से आप Website Image बना सकते है अपने Competitor की Backlinks निकाल सकते है अपनी Website की Speed Optimize कर सकते है।

आप में से कुछ New Blogger भी होंगे जिन्हें इन Blogging Tools के बारे में जानकरी नहीं होगी। आज हम आपको 30+ बेस्ट ब्लॉग्गिंग टूल्स के बारे में जानकरी देने जा रहे है जिनका यूज़ करके आप अपना Blogging Career बना सकते है। तो चलिए जानते हैं कि Best Seo Tools In Hindi 2023 में?

Best Blogging Tools

Best Blogging Tools

Table of Contents

हम आपको 30+ Best Blogging Tools की लिस्ट बताने जा रहे है जिसकी हेल्प से आप अपनी Website के लिए Keyword Research, Website Logo बना सकते है इसके साथ ही आप एक Problogger भी बन सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

  • SEO Audit Tools
  • Keyword Research Tools
  • Best Extension
  • Website Speed Test Tools
  • Graphic Design
  • Content Creation Tools
  • E-Mail Marketing Tool

1. SEO Audit Tools

हम आपको 6 Best SEO Audit Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी Website का SEO और Traffic चेक कर सकते है।

Google Webmaster Tool

Google Webmaster Tool एक बहुत ही अच्छा Tools For Blogger के लिए है। Google Webmaster Tool गूगल ही एक प्रोडक्ट है इसकी हेल्प से आप अपनी Website के Keyword Ranking चेक कर सकते है। अगर आपकी Website पर कोई error आती है आप उसे चेक कर सकते है।

Ahrefs

Ahrefs से आप Keyword Research कर सकते है और अपने Compititor की Backlink भी चेक कर सकते है।

Moz

Moz से आप किसी भी Website का Domain Authority, Page Authority और Spam Score का पता कर सकते है।

Alexa

Alexa से हम अपनी Website का Traffic और Website Ranking चेक कर सकते हैं।

SEMrush

SEMrush से आप Keyword Research कर सकते है और अपने Compititor की Backlink भी चेक कर सकते है।

SimilarWeb

इससे से आप अपनी Website का Traffic चेक कर सकते है।

2.  Keyword Research Tools

हम आपको 5 Best Keyword Research Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी Website के लिए Keyword Research चेक कर सकते है।

Google Keyword Planner

इससे आप Keyword का Monthly Search Volume चेक कर सकते है। इस टूल से आप अपने Niche के लिए Long Tail Keywords सर्च कर सकते है।

Answer The Public

ये एक Keyword Research Tool है। इससे aआप अपने Keyword से रिलेटेड Google में पूछे जा रहे हैं Questions को Find कर सकते है।

Ubersuggest

Domain Authority, इससे आप  किसी भी Keyword का Search Volume, CPC, Traffic, Keyword Difficulty, Domain Authority, Backlinks, SEO Difficulty की जानकारी निकल सकते है।

Google Trends

इससे आप Google में क्या Trend में सर्च हो रहा है इसके बारे में पता कर सकते है।

Keywordtool.io

Keywordtool.io आपके सिंगल कीवर्ड के लिए 700+ keyword ideas देता है।

3. Best Extension

हम आपको 3 Best Extension के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी Website के लिए Keyword Analysis और Domain Score Check  चेक कर सकते है।

MozBar

MozBar से आप किसी भी वेबसाइट की Inbound Links, Anchor Text, Spam Score का पता कर सकते है। MozBar से आप किसी भी Website का Domain Authority, Page Authority के बारे में पता कर सकते है।

SEOquake

SEOQuake से आप अपने Competitor के Keyword Analysis कर सकते है। Website का Domain Score Check कर सकते है।

Keywords Everywhere

Keywords Everywhere एक बहुत ही अच्छा (tools for blogging) टूल्स है। इससे आप  Keyword का Monthly Search Volume चेक कर सकते है। इस टूल से आप अपने Niche के लिए Long Tail Keywords सर्च कर सकते है।

4. Website Speed Test Tools

हम आपको 3 Website Speed Test Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी Website के लिए Speed Check सकते है।

Google Page Speed Insights

Google Page Speed Insights से आप अपनी Website की Speed Check सकते है।

Pingdom

इससे आप अपनी Website की Speed Check सकते है। ये आपको अपनी Website को Fast Load कैसे करे इसके बारे में भी Suggest करता है।

GTmetrix

ये आपकी Website के Page Speed को Analyze करता है इसके साथ ही Website को Fast Load कैसे करे इसके बारे में भी Suggest करता है।

5. Graphic Design

हम आपको 2 Graphic Design Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपनी Website के लिए Logo Design और Image Design कर सकते है।

Canva

Canva एक Free Blogging Tools है। Canva एक Graphic Design Tools है। इसकी हेल्प से आप अपनी Website के लिए Logo Design कर सकते है और अपनी वेबसाइट के लिए Image Design कर सकते है।

Pixabay

अपनी वेबसाइट के लिए आप Animal, Beauty, Business, Technology से रिलेटेड Free Image यहाँ से ले सकते है।

6. Content Creation Tools

हम आपको 2 Content Creation Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप अपने ब्लॉग की Spelling Mistakes और Grammar Mistakes को पता कर सकते है।

Grammarly

Grammarly एक Extension है इससे आप अपने ब्लॉग की Spelling Mistakes और Grammar Mistakes को पता कर सकते है।

Google Docs

Google Docs एक Tool है जिससे आप अपने Blog के लिए Content लिखने का काम कर सकते है।

7. E-Mail Marketing Tool

हम आपको 4 E-Mail Marketing Tool के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप E-Mail Send कर सकते हैं।

MailChimp

यह एक Popular Email Marketing Tools है।

Feedburner

Feedburnerएक  गूगल की Free Service है। Feedburner एक Push Notification की तरह काम करता है। इसे Activate करके आप अपनी Website पर Visitors बढ़ा सकते हैं।

Aweber

Aweber यह एक Popular Email Marketing Tool है।  Aweber में आपको 30 दिनों का Free Trial भी मिलता है।

Customer.io

Customer.io से आप एक ही समय में 10,000 लोगों को एक E-Mail Send कर सकते हैं।

8. Best Blog Analytics Tools

Google Analytics

Google Analytics एक बहुत ही अच्छा (best blogging tools for beginners) Tools है। Google Analytics Tools से आप अपनी Website के Traffic के बारे में पता कर सकते है की आपकी Website या Blog पर Traffic किस Country और किस City से आ रहा है।

Clicky

Clicky से आप अपनी Website का Real Time Traffic को Monitor कर सकते है।

9. Best Blogging Platforms

Blogger

Blogger एक Google का ही Product है इसमें आप FREE में अपने लिए Website बना सकते है।

WordPress

वर्डप्रेस एक Popular Blogging Platform है। WordPress.com पर आप  Free में Blog बना सकते हैं और WordPress.org पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting खरीदना पड़ेगी।

10. Images के लिए Best Website

Shutterstock

इसमें आप Animal, Beauty, Business, Technology की  High Resolution Images Download कर सकते है।

Adobe Stock

यहाँ से आप किसी भी प्रकार की Free Images Download कर सकते है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Best Blogging Tools 2023 में? हमने आपको Best Blogging Tools List बताई है जिसका यूज़ करके आप अपनी वेबसाइट के लिए Keyword Research, Keyword Difficulty, Domain Authority, Backlinks, SEO Difficulty कर सकते है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Best Blogging Tools सम्बंधित FAQ

सबसे अच्छे Keyword Research Tool कौन से हैं?

Google Keyword Planner
Answer The Public
Ubersuggest
Google Trends
Keywordtool.io

Previous articleभारत की सबसे अच्छी WordPress Hosting 2023 में?
Next articleBlogging क्या है? ब्लॉग्गिंग के प्रकार और फायदे पूरी जानकारी हिंदी में
My name is Shubham Sharma. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.