Blogging क्या है? ब्लॉग्गिंग के प्रकार और फायदे पूरी जानकारी हिंदी में

आइये जानते है Blogging Kya Hai 2023 में? आज के समय में अधिकतर लोग Blogging करके लाखों रूपए महीना घर बैठे कमा रहे है। Blogging एक ऐसा Platform है जहां पर आप अपनी Skills और Information को शेयर कर सकते है। आप अपनी Skills और Information को Vedio और Post के द्वारा शेयर कर सकते है। आज लगभग सभी लोग अपनी Problem को Google या Bings जैसे Search Engine में Search करते है। तो Google और Bings Search Engine जो रिजल्ट आपके सामने आते है जिससे आपकी Problem Solve हो जाती है। आपको बता दे ये सर्च इंजन जो सबसे अच्छी ब्लॉग वेबसाइट होती है जिसमें अच्छा कंटेंट लिखा होता है उसे ही गूगल के फर्स्ट पेज में आपके सामने दिखाते है।

आपको बता दे की Blogging करना इतना आसान नहीं है। Blogging में कड़ी मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। आज हम आपको Blogging क्या है? इसके बारे में सारी जानकारी देने जा रहे है जैसे Blogger कौन होता है? Blogging के प्रकार क्या है? Blogging के फायदे क्या है? Blogging से पैसे (how blog make money) कैसे कमाए? Blog क्या (blog kya h) है? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है। आइये जानते है Blogging Kya Hai 2023 में?

Blog क्या है? (Blog Kya Hai)

Blog एक प्रकार की Website है। जिसमे एक Blogger रोज नई-नई Information या Post को Publish करते है। जिसे लगातार Updates करना पड़ता है। Blogger अपनी Post सरल और आसान भाषा में लिखते है। ताकि उसे यूजर आसानी से समझ सके और यूजर को अपनी Website की और आकर्षित हो सके। Blogger अपने Post में Images Video और Links भी लगाते है। ताकि यूजर Link पर Click करके Blog में मौजूद और भी अन्य जानकारी तक आसानी से पहुंच सके।

Blogging क्या है (blogging kya hai)

Blog बनाकर Blogger द्वारा उसमे Post या Articals को डेली Publish करना और उन्हें लगातार Update करना Blogging कहलाता है।

Blogger कौन है? (blogger kya hai)

Blog को लिख्नने वाला Blogger कहलाता है Blogger को Blog से जुडी सभी जानकारी होती है जैसे Blog को कैसे Maintain रखना है, Blog का Traffic कैसे बढ़ाए ये सभी जानकारी Blogger को होती है Blogger बनना कोई आसान बात नहीं है।

Blogging के प्रकार (Types of Blogging)

वैसे तो Blogging के बहुत से प्रकार होते है। लेकिन हम Blogging के तीन प्रकार बताने जा रहे है। आप इन दोनों प्रकार को नीचे देख सकते है जो इस प्रकार है।

वैसे तो Blogging के बहुत से प्रकार होते है। लेकिन हम Blogging के तीन प्रकार बताने जा रहे है। आप इन दोनों प्रकार को नीचे देख सकते है जो इस प्रकार है।

1. Event Blogging

Event Blogging एक ऐसी Blogging है। जिसमे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है। Event Blogging किसी खास मोके या त्यौहार पर की जाती है जैसे Holi या Diwali की Wishing के लिए Event Blogging का यूज़ किया जाता है। Event Blogging बहुत ही कम समय के लिए की जाती है। इसमें आपको कोई ज्यादा post नहीं डालना पड़ती है। Event Blogging को Whatsapp, Facebook या फिर किसी भी Social Media पर वायरल किया जाता है और इस तरह की Blogging को Event Blogging कहा जाता है।

2. Permanent Blogging

Permanent Blogging लॉन्ग टाइम के लिए बनाए जाते है। Permanent Blogging में बड़े-बड़े Artical लिखने पड़ते है। इस तरह के blogging में समय ज्यादा लगता है। और इसमें कमाई भी देर से होती है। Permanent Blogging मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। इस तरह के blogging से आप जिंदगी भर कमाई कर सकते है। इसे आप अपने business के रूप में भी चला सकते है। Permanent Blogging को लगभग सभी लोग पैसे कमाने के लिए ही start करते हे। इस तरह के blog में हमेशा नए-नए artical publish करने पड़ते है और उन्हें समय-समय पर Update करना पड़ता है।

3. Niche Blog

Niche Blog एक स्पेशल ब्लॉग को कहा जाता है जो कि किसी स्पेशल टॉपिक के लिए बनाया जाता है जैसे की आपने Finance Blog बनाया है। तो आप इस Blog में Finance से रिलेटेड इनफार्मेशन को पब्लिश करेंगे इस तरह के Blog को Niche Blog कहा जाता है। Niche Blog कई तरह के होते है। हम आपको Niche Blog की लिस्ट बताने जा रहे है। आप इस लिस्ट को नीचे देख सकते है।

  • Business
  • Finance
  • Food
  • WordPress
  • Cars
  • Sports
  • Games
  • Movies
  • Music
  • Writing

Blogging के फायदे (benefits of blogging)

Blogging करने से कई प्रकार के फायदे होते है आप इन सभी फायदे को नीचे देख सकते है।

  • अगर आपकी Website Google पर Rnak करती है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
  • Blogging घर बैठ Online Business है।
  • Blogging में अपने काम के आप स्वयं मालिक है।                                                                 
  • इसमें आप अपनी skills और योग्यता को दुनिया के सामने ला सकते है।
  • Blogging के जरिये दुनिया भर के लोग आपको जानने लगते है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blogging se paise kaise kamaye)

Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके (how blog make money) है। जिनका यूज़ करके आप आसानी से घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है। आप इन सभी तरीको को निचे देख सकते है।

  • Advertising
  • Affiliate marketing
  • Donations
  • Online courses
  • Coaching & consulting
  • Ebooks
  • Content subscriptions
  • Membership websites
  • Product Selling
  • Youtube channel

तो अब आप जान गए होंगे Blogging Kya Hai 2023 में? हमने आपको Blogging क्या है? Blogger कौन होता है? Blogging के प्रकार क्या है? Blogging के फायदे क्या है? Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है? Blog क्या है? इसके बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको इसकी सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे।

ये भी पढ़े-

Previous article30+ Best Blogging Tools For Beginners
Next articleBlogger Vs WordPress कौन सा Blogging Platform चुने 2023 में?
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.