भारत की 10 सबसे अच्छी Web Hosting 2023 में?

आइये जानते है Best Web Hosting India 2023 में? आज सभी लोग Online Business करना चाहते है या अपने Business को Online ले जाना चाहते है इसके लिए वो Ecommerce Website या Blog Website बनाते है। ऐसे में उन्हें अपनी Website के लिए Best Hosting Provider की तलाश रहती है। आपको बता दे अगर आप New Business Start करना चाहते है या आप New Blog बनाना चाहते है तो आपको शुरआत में Shared Hosting ही लेना चाहिए और जैसे-जैसे आपके Blog में Traffic बढ़ने लगे तो आप Business Hosting ले सकते है।  वैसे आपको Internet पर बहुत सारी Best Web Hosting Companies in India मिल जायंगी।

लेकिन आज हम आपको Top 10 Web Hosting Providers in India की लिस्ट बताने जा रहे है। जिनसे आप सस्ती Web Hosting खरीद सकते है। इन Hosting Providers से Hosting खरीदने से आपकी Website की Loading Speed Fast होगी। आइए जानते हैं कि Best Web Hosting India 2023 में?

Best Web Hosting India

Top 10 Best Web Hosting India

Table of Contents

हम आपको इंडिया की Top 10 बेस्ट होस्टिंग (best web hosting for india) की लिस्ट बताने जा रहे है। जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपने New Business और New Blog के लिए होस्टिंग खरीद सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

  • Digital Ocean
  • SiteGround
  • HostGator
  • Hostinger
  • A2 Hosting
  • Bluehost
  • Namecheap
  • BigRock
  • FastComet
  • MilesWeb

1. Digitalocean

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (best web hosting services) Digitalocean है। अगर आप अपना New Business या New Blog Start करना चाहते है तो आपके लिए Digital Ocean Web Hosting सबसे अच्छी रहेगी। अगर आप Digitalocean की Web Hosting ले रहे है तो आपके पास थोड़ा Technical Knowledge होना चाहिए। Digitalocean एक Cloud Hosting Provider कंपनी है। ये Hosting के लिए Virtual Private Server का इस्तेमाल करती है। Digitalocean के सर्वर को आप अपने हिसाब से कंट्रोल और मैनेज कर सकते हैं। अगर आपके Blog पर 10000 से ज्यादा का Traffic महीने में आता है तो भी आपकी Website Down नहीं होगी। आपको बता दे Digitalocean का Basic Plan $5 प्रति माह से शुरू होता है।

Digitalocean best web hosting services

2. SiteGround

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (indian hosting providers) SiteGround है। SiteGround कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी। इसका Customer Support बहुत अच्छा है। SiteGround की Hosting खरीदने पर आपको Free SSL Certificate भी मिलता है। आपको बता दे SiteGround का Basic Plan $3.95 प्रति माह से शुरू होता है। SiteGround कंपनी अब तक 2,000,000 से ज्यादा Domain Host कर चुकी है। इस कंपनी में 400 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है। SiteGround इस समय Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting Woocommerce Hosting आदि Services दे रही है। SiteGround Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

SiteGround indian hosting providers

SiteGround Web Hosting Features

  • 1 Website
  • 10 GB Web Space
  • ~ 10,000 Visits Monthly
  • Unmetered Traffic
  • Free SSL
  • Daily Backup
  • Free CDN
  • Free Email
  • Enhanced Security
  • Ecommerce Enabled
  • Managed WordPress
  • Unlimited Databases
  • 100% renewable energy match
  • 30-Days Money-Back

3. HostGator

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (indian hosting company) HostGator है। HostGator कंपनी की शुरुआत 2002 में हुई थी। इंडिया में बहुत सारे लोग HostGator की Web Hosting Services का इस्तेमाल करते हैं। HostGator कंपनी का भारत में मुंबई और बैंगलोर में ऑफिस हैं। HostGator इस समय Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि Services प्रदान कर रही है। HostGator E-mail या Live Chat के माध्यम से 24/7 Suppport प्रदान करता है। HostGator 9 Million से अधिक डोमेन होस्ट कर चूका है Hostgator कंपनी आपको Money Back Guarantee भी देती है यदि आप Hostgator Hosting खरीदते हैं और आपको उनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो HostGator आपको आपके पैसे 45 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। आपको बता दे HostGator का Basic Plan $2.75 प्रति माह से शुरू होता है। HostGator Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

HostGator indian hosting company

HostGator Web Hosting Features

  • Single website
  • One-click WordPress installs
  • Free WordPress/cPanel website transfer
  • Unmetered bandwidth
  • Free SSL certificate
  • Free domain included

4. Hostinger

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (web hosting company in india) Hostinger है। Hostinger कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी। इंडिया में Hostinger बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है। Hostinger के दुनियाभर में 29 Millions से भी ज्यादा Users हैं। Hostinger E-mail या Live Chat के माध्यम से 24/7 Suppport प्रदान करता है। Hostinger कंपनी आपको Money Back Guarantee भी देती है यदि आप Hostinger Hosting खरीदते हैं और आपको उनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो Hostinger आपको आपके पैसे 30 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। Hostinger इस समय WordPress Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting आदि Services प्रदान कर रही है। आपको बता दे Hostinger का Basic Plan $0.99  प्रति माह से शुरू होता है। Hostinger Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

Hostinger web hosting company in india

Hostinger Web Hosting Features

  • 100 Websites                                                                  
  • 100 GB SSD Storag
  • Free Weekly Backups
  • 100 Parked domains
  • 100 Subdomains per account
  • Full DNS Editor                
  • Managed WordPress

5. A2 Hosting

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (indian hosting) A2 Hosting है। A2 Hosting कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी। A2 Hosting इस समय Shared hosting, WordPress Hosting, Reseller Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Dedicated servers Hosting आदि Services प्रदान कर रही है। A2 Hosting  E-mail या Live Chat के माध्यम से 24/7 Suppport प्रदान करता है।  A2 Hosting कंपनी आपको Money Back Guarantee भी देती है। यदि आप A2 Hosting Hosting खरीदते हैं और आपको उनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो  A2 Hosting आपको आपके पैसे 30 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। आपको बता दे A2 Hosting का Basic Plan $3.92 प्रति माह से शुरू होता है। A2 Hosting Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

A2 Hosting indian hosting

A2 Hosting Web Hosting Features

  • 1 Website
  • 100 GB SSD Storage
  • Free SSL Certificate
  • Free & Easy Site Migration
  • Unlimited Email Account
  • Unlimited Transfer
  • 24/7/365 Support (telephone,chat & email)
  • 99.9% Uptime Commitment
  • Free Website Builder
  • 30-days Money-Back Guarantee                    

6. Bluehost

इस लिस्ट में छठे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (best web hosting company in india) Bluehost है। Bluehost कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी। Bluehost कंपनी अब तक 2 milion से ज्यादा Website को होस्ट कर चुकी है। Bluehost में आपको वेबसाइट Host करने के लिए कई सारे प्लान मिल जायँगे जैसे Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress hosting, WooCommerce hosting, VPS hosting, Dedicated hosting आदि।  Bluehost Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है। Bluehost कंपनी आपको Money Back Guarantee भी देती है। अगर आप Bluehost Hosting खरीदते हैं और इसके बाद आप Plan को रद्द करते है तो Bluehost कंपनी आपको आपके पैसे 30 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। आपको बता दे Bluehost का Basic Plan $3.95 प्रति माह से शुरू होता है। Bluehost Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

Bluehost best web hosting company in india

Bluehost Web Hosting Features

  • 1 Website
  • 50 GB SSD Storage
  • Unlimited Databases
  • 100+ Free WordPress Themes
  • Free Staging Environment
  • Free SSL Certificate
  • Free Domain for 1 Year (₹1399/yr value)
  • Free Automatic Daily Malware Scan
  • Free Speed Boosting (CDN₹4499/yr value)
  • Email Marketing Tool
  • Free Website Stats Dashboard
  • Free Site Migration

7. Namecheap

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (best web hosting providers in india) Namecheap है। Namecheap Company की शुरुआत 2000 में हुई थी। Namecheap Company अब तक 10 milion से ज्यादा Website को होस्ट कर चुकी है। Namecheap Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है। Namecheap Company आपको Money Back Guarantee भी देती है। अगर आप Namecheap Hosting खरीदते हैं और इसके बाद आप Plan को रद्द करते है तो Namecheap कंपनी आपको आपके पैसे 14 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। Namecheap में आपको Website Host करने के लिए कई सारे प्लान मिल जायँगे जैसे Shared Hosting, Reseller, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। आपको बता दे Namecheap का Basic Plan $1.44 प्रति माह से शुरू होता है। Namecheap Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

Namecheap best web hosting providers in india

Namecheap Web Hosting Features

  • 3 Website
  • 20GB SSD Storage
  • 1 Free Domain & Privacy Protection With Annual Plans
  • Unmetered Bandwidth
  • Free SSL Certificate
  • Twice A Week Backup
  • Two Data Center Locations
  • 30 Email Accounts
  • Multiple PHP Versions

8. BigRock

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (cheap and best hosting in india) BigRock है। BigRock Company की शुरुआत 2010 में हुई थी। BigRock Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है। BigRock में आपको Website Host करने के लिए कई सारे प्लान मिल जायँगे जैसे Shared Hosting, Reseller, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। आपको बता दे BigRock का Basic Plan 99 रूपए प्रति माह से शुरू होता है। BigRock Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

BigRock cheap and best hosting in india

BigRock Web Hosting Features

  • 1 Website
  • 20GB Web Space
  • 100GB Bandwidth                                                                      
  • Free SSL Certificate
  • Two data center locations (Different prices for both)
  • 5 Email Accounts
  • Multiple PHP Versions                   

9. FastComet

इस लिस्ट में  नौवें नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (best web hosting services india) FastComet है। FastComet Company की शुरुआत 2013 में हुई थी। FastComet Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है। FastComet  में आपको Website Host करने के लिए कई सारे प्लान मिल जायँगे जैसे Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। FastComet Company आपको Money Back Guarantee भी देती है। अगर आप FastComet Hosting खरीदते हैं और इसके बाद आप Plan को रद्द करते है तो FastComet कंपनी आपको आपके पैसे 7 दिनों के अंदर Refund कर देता हैं। आपको बता दे FastComet का Basic Plan $3.45 प्रति माह से शुरू होता है। FastComet Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

FastComet best web hosting services india

FastComet Web Hosting Features

  • 1 Website
  • 15GB SSD Storage
  • Free Domain Transfer and Renewal
  • Free SSL Certificate
  • 1 Free Website Tansfer
  • Multiple Data Center Locations
  •  Free Daily Backups
  • Multiple PHP Versions
  • Unlimited Email Accounts

10. MilesWeb

इस लिस्ट में दसवे नंबर पर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग (best web hosting services in india) MilesWeb है। MilesWeb एक Indian Web Hosting Company है। MilesWeb Company की शुरुआत 2012 में हुई थी। MilesWeb Company अपने सभी Users को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करती है। आपको बता दे MilesWeb का Basic Plan 40 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। MilesWeb Web Hosting के Features आप नीचे देख सकते है।

MilesWeb best web hosting services in india

MilesWeb Web Hosting Features

  • Free Domain
  • Unlimited SSD Disk Space
  • Unlimited SubDomains
  • Free Website Builder
  • Bandwidth Unlimited
  • Host Unlimited Website
  • 1 Click Installer
  • Unlimited Email Account
  • Instant Account Setup
  • Data Center Choice
  • C-panel
  • Malware Protection
  • Free SSL Certificate
  • 99.9% UpTime
  • 24/7 Support

होस्टिंग खरीदने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

अगर आप होस्टिंग खरीदने जा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप अपने Business या Blog के लिए अच्छी होस्टिंग ले सके।

1. Data Center Location

अगर आप अपने Blog के लिए नई Hosting लेने जा रहे है तो आपको पहले ये देखना होगा की आपकी Website पर Traffic किस Country से आएगा अगर आपकी Website पर इंडिया से Traffic आएगा तो आपको अपनी Website को Singapore से होस्ट करना होगा ताकि आपको Website की Speed अच्छी रहे।

2. Support

आप जब भी किसी कंपनी की Hosting ख़रीदे उसके पहले ये जरूर चेक कर ले की आपको उस Hosting में Customer Support मिल रहा है की नहीं। अगर आपको Customer Support मिल रहा है तभी आप Hosting ख़रीदे ताकि Hosting में Problems आने पर Tech Support Team जल्दी से जल्दी आपकी समस्या का समाधान कर सके। 

3. Security

आपको Hosting उस कंपनी से लेना चाहिए जो आपको Free SSL Certificate दे आपको इंटरनेट पर बहुत सी कंपनी मिल जायंगी जो SSL Certificate देती है ताकि आपको Website  सुरक्षित रहे।

4. Speed

आपको Hosting उसी कंपनी से लेना चाहिए जिसके Hosting Server की Speed Fast हो अगर आपके Hosting Server की Speed slow होगी तो आपकी Website Google पर रैंक नहीं होगी।

तो अब आप जान गए होंगे कि Best Web Hosting India 2023 में? हमने आपको Top 10 Web Hosting Companies in India के बारे में जानकरी दी है जिससे आप अपने लिए एक अच्छी होस्टिंग खरीद सकते है उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

ये भी पढ़े-

Web Hosting सम्बंधित FAQ

भारत की सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग कौनसी है?

Digital Ocean और SiteGround भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनीज है।

भारत में सबसे अच्छी सस्ती वेब होस्टिंग कौन सी है?

HostGator भारत की सबसे सस्ती वेब होस्टिंग है।

Previous articleAffiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे 2023 में नया तरीका
Next articleSEO Full Form क्या है? SEO कैसे करे, फायदे
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.