15+ Best Free Seo Tools In Hindi

Best Seo Tools In Hindi

आइये जानते है Best Seo Tools In Hindi 2023 में? आज के समय में सभी लोग अपनी Website को Google के First Page पर Rank करवाने की कोशिश में लगे रहते है। इसके लिए वह अपनी Website का SEO (Search Engine Optimization) करते है। अपनी Website के लिए Keyword Research Tool का यूज़ करते है। ताकि वेबसाइट के Keyword Rank हो और उनकी Website ज्यादा Traffic आ सके।

वैसे तो इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे SEO Tools मिल जायेंगे। जिनमें से कुछ SEO Tools के लिए आपको पैसे देने होते है और कुछ SEO Tools आपको फ्री में मिल जायंगे जो आपकी Website SEO को Optimize करने में Help करेंगे। आप में से बहुत से नए Bloggers भी होंगे जिन्हें इन Tools के बारे में  जानकरी नहीं होगी।

आज हम आपको 15+ Best Seo Tools की लिस्ट बताने जा रहे है। जिसकी हेल्प से आप अपने Blog और Website की SEO Ranking, SEO Audit Report, DA (Domain Authority), PA (Page Authority), Page Speed, Keyword Difficulty के बारे में जानकरी निकाल सकते है। तो चलिए जानते हैं कि Best Seo Tools In Hindi 2023 में?

Best Seo Tools In Hindi

हम आपको Seo Best Tools की लिस्ट बताने जा रहे है जिसकी हेल्प से आप अपनी Website को Search Engine Ranking में First Page पर ला सकते है। आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है।

  • Google Search Console
  • Google Analytics
  • Google PageSpeed Insights
  • Bing Webmaster Tools
  • Google Keyword Planner
  • Ahrefs SEO Keyword Tool
  • MozBar
  • Google Trends
  • Yoast SEO Tool
  • Keyword Everywhere
  • SEOQuake
  • XML Sitemaps
  • Serpstat
  • Answer The Public
  • SEMrush
  • Ubersuggest

1. Google Search Console

इस लिस्ट में पहले नंबर पर Best Seo Tools Free गूगल सर्च कंसोल है। जब आप New Website बनाते है तो आपको Google Search Console में अपनी Website को Verify कराना पड़ता है। Google Search Console से आप अपनी Website की Keyword Ranking, Crawl Errors, Impressions आदि का पता लगा सकते है। आपकी Website में अगर कोई Error आती है तो Google Search Console में आप उसे  आसनी से पता लगा सकते है। Google Search Console में आपको बहुत Features मिलते है। आप सभी फीचर्स नीचे देख सकते है।

Google Search Console
  • Performance
  • Coverage
  • URL Inspection
  • Removals
  • Sitemaps
  • Speed
  • Mobile Usability
  • Unparsable structured data
  • Security & Manual actions
  • Legacy Tools and Reports
  • Links
  • Setting
  • Many More

2. Google Analytics

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Tools For Seo Optimization गूगल एनालिटिक्स है। Google Analytics Tools से आप अपनी Website के Traffic के बारे में पता कर सकते है की आपकी Website या Blog पर Traffic किस Country और किस City से आ रहा है। आपकी Website पर Traffic किस Device जैसे Desktop या Mobile से आ रहा है। आपके Blog पर किस Age के लोग ज्यादा Visit करते है। इसके अलावा आपकी Website पर कितने New User है और कितने Returning User आये है इसका आप आसानी से पता कर सकते है। Free Google Seo Tools गूगल एनालिटिक्स में आपको बहुत Features मिलते है। आप सभी फीचर्स नीचे देख सकते है।

Google Analytics
  • Realtime
  • Audience
  • Acquisition
  • Behavior
  • Conversions
  • Attribution
  • Discover
  • Admin

3. Google Page Speed Insights

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Best Seo Free Tools गूगल पेज स्पीड इनसाइट्स है। Google Page Speed Insights से आप अपनी Website की Speed Check सकते है। Website Speed सभी Website के लिए Important होती है। अगर आपकी Website Fast Load होगी तो ज्यादा Visitors आपकी Website पर Visit करेंगे।

Google Page Speed Insights

4. Bing Webmaster Tools

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Best Seo Audit Tools बिंग वेबमास्टर टूल्स है। Bing Webmaster Tools Microsoft का Free Tool है। ये भी Google Search Console की तरह ही काम करता है। इसमें भी आप अपनी वेबसाइट Website की Keyword Ranking, Crawl Errors, Impressions आदि का पता लगा सकते है।

Bing Webmaster Tools

5. Google Keyword Planner

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Best Seo Tools For WordPress गूगल कीवर्ड प्लानर है। यह Free Keyword Research Tool है। Google Keyword Planner गूगल का ही एक Tool है। इस टूल से आप किसी भी Keyword का Monthly Search Volume चेक कर सकते है। इस टूल से आप अपने Niche के लिए Long Tail Keywords सर्च कर सकते है।

Google Keyword Planner

6. Ahrefs SEO Keyword Tool

इस लिस्ट में छठे नंबर पर Best Seo Tools For Website Ahrefs है। Ahrefs Tool एक Best Keyword Research Tools है। Ahrefs Keywords Explorer से आप Keyword Research कर सकते है। Ahrefs tool से आप अपने Compititor की Backlink भी चेक कर सकते है की उसने किस वेबसाइट पर Backlink बनाई है।

Ahrefs SEO Keyword Tool

7. MozBar

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर SEO Tools Best MozBar है। Moz Link Explorer से आप किसी भी वेबसाइट की Inbound Links, Anchor Text, Spam Score का पता कर सकते है। MozBar का एक Extension है जिसकी मदद से आप किसी भी Website का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) और Backlinks के बारे में कर सकते है।

MozBar

8. Google Trends

इस लिस्ट में आठवे नंबर पर Best Free Seo Tools गूगल ट्रेंड है। इस लिस्ट में आठवे नंबर पर Best Free Seo Tools गूगल ट्रेंड है। Google Trends Tool से आप Google में क्या Trend में सर्च हो रहा है इसके बारे में पता कर सकते है। Google Trends से आप Trending Keywords निकाल कर उस पर Article लिखकर अपनी Website पर Traffic ला सकते है।

Google Trends

9. Yoast SEO Tool

इस लिस्ट में नौवें नंबर पर Yoast SEO Tool है। अगर आपकी WordPress Website है तो आपने Yoast SEO Tool का यूज़ जरूर किया होगा Yoast SEO एक Best SEO Plugin है। Yoast SEO से आप अपनी Website को Search Engine के अनुसार Optimized कर सकते है। Yoast SEO से आप अपनी वेबसाइट का On Page SEO अच्छे से कर सकते है।

Yoast SEO Tool

10. Keyword Everywhere

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर Free Keyword Research Tool Keyword Everywhere है। Keywords Everywhere एक Google Chrome Extension है। Keyword Everywhere से आप अपनी Website के लिए Keyword Research कर सकते है। किसी भी Keyword का Monthly Volume, CPC और Compition भी चेक कर सकते है।

Keyword Everywhere

11. SEOQuake

इस लिस्ट में (Free SEO Tool) SEOQuake है। SEOQuake एक SEO Chrome Extensions है। SEOQuake से आप अपने Competitor के Keyword Analysis कर सकते है। किसी भी Website का Domain Score Check कर सकते है।

SEOQuake

12. XML Sitemaps

XML Sitemaps से आप अपनी वेबसाइट के लिए Sitemap बना सकते हैं। आपको Google Search Console में XML Sitemaps में जाकर अपनी Website URL को Enter करना होगा। इसके बाद आपकी Website का Sitemap Create हो जायेगा।

XML Sitemaps

13. Serpstat

Serpstat से आप अपनी Website की Keyword ranking चेक कर सकते है। Serpstat से आप Backlinks Analysis, Keyword Research, Competitor Analysis और Site Audit भी कर सकते है।

Serpstat

14. Answer The Public

Answer The Public एक Keyword Research Tool है। अगर आप कोई नया आर्टिकल लिखने जा रहे है तो आप अपने Keyword से रिलेटेड Google में पूछे जा रहे हैं Questions को Find कर सकते है।

Answer The Public

15. SEMrush

SEMrush एक All in One SEO Tool है। SEMrush के कुछ Features आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप SEMrush Tool को पूरा यूज़ करना चाहते है तो SEMrush का Subscription लेना होगा।

SEMrush

16. Ubersuggest

Ubersuggest एक Keyword Research Tool है। Ubersuggest से आप  किसी भी Keyword का Search Volume, CPC, Traffic, Keyword Difficulty, Domain Authority, Backlinks, SEO Difficulty की जानकारी निकल सकते है।

Ubersuggest

तो अब आप जान गए होंगे कि Best Seo Tools In Hindi 2023 में? हमने आपको Best SEO Tools list बताई है जिसका यूज़ करके आप अपनी वेबसाइट के लिए Keyword Research, Keyword Difficulty, Domain Authority, Backlinks, SEO Difficulty कर सकते है। अगर आपको इसको लेकर कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment लिख कर पूछ सकते है।

ये भी पढ़े-

Best Seo Tools सम्बंधित FAQ

SEO Tools कितने तरह के होते है?

1. On Page SEO Tools
2. Off Page SEO Tools
3. Technical Tools

Previous articleWordPress क्या है पूरी जानकरी हिंदी में
Next article10+ Best Free Keyword Research Tools In Hindi
My name is Ashish Shriwas. I am an engineer. I work in an IT company. I write on topics like Technology, Mobile, Internet, Blogging, Make Money Online.